Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

असहज परिस्थितियों को कैसे संभालें How to manage the bad situations

सत्य यही है कि दुनिया में कोई भी सर्वगुण संपन्न नहीं है और यह भी उतना ही सत्य है कि हर कोई कभी ना कभी कोई ना कोई गलती करता ही है। और मजा तो तब आता है जब आप किसी ऑफिस में काम करते हो और इसी प्रकार की किसी परिस्थिति से आप कम से कम एक बार या एक से अधिक बार रोज ही रूबरू होते हैं।अगर आप किसी मीटिंग में जा रहे हो और कोई आप को रोक कर कह दे भाई साहब आपकी पैंट की चैन खुली हुई है तो बहुत ही खराब लगता है या फिर आप किसी अपने सहकर्मी का नाम ही भूल गए या पसीने की बदबू आ रही है या फिर सांसों से बदबू आ रही है और या फिर जैसे खाना खाने के बाद पालक ही आपके दांत में अटक गया हो और वह सामने ही दिख रहा हो, इस तरह की असहज परिस्थितियों से निपटना मुश्किल होता है परंतु नामुमकिन नहीं होता।

परिस्थिति 1

आप ऑफिस में बैठे हैं और नौकरी ढूँढते हुए पकड़े जाते हैं।

सबसे पहली बात अपना सीवी कभी भी ऑफिस में प्रिंट ना करें और अगर गड़बड़ हो ही गई है तो अपने मैनेजर से जाकर बात करें और उसको बतायें कि आप क्यों नई नौकरी ढूँढ रहे हैं, तो हो सकता है कि उनके पास में आपकी समस्या का कोई समाधान हो।

परिस्थिति 2

आप लिफ्ट में अपने बॉस के साथ अकेले हैं और यह समय आपको कुछ बात करके बिताना है।

सबसे पहली बात तो कि आप अपने बॉस को इग्नोर ना करें, खुद ही कुछ बात करके शुरुआत करें। मौसम के बारे में बात करें, सप्ताहांत के घूमने के बारे में बात करें, आपको पूरे रास्ते बात करने की जरूरत नहीं है और जब आप लिफ्ट से बाहर जा रहे हों तो उन्हें कहें आपका दिन शुभ हो।

परिस्थिति 3

आपके बॉस ने आपको ऑनलाइन टाइमपास करते हुए पकड़ लिया।

बॉस को उस समय झूठ तो नहीं बोल सकते। बॉस आपके पास आया और आपको उसने कोई वायरल वीडियो देखते हुए पकड़ लिया, आप उसको बोलें आओ देखो कितना अच्छा वीडियो है जो वायरल हुआ है और बात को खत्म कर दें। उसके बाद अपना काम करना शुरू कर दें। अगर आप अपने बॉस के निकट नहीं हैं या उससे साफ साफ बात नहीं कर सकते हैं तो उनको बता दे कि थोड़ा सा दिमाग साफ कर रहा था।

परिस्थिति 4

आप मीटिंग में किसी का नाम भूल गये हैं।

अपनी गलती मान लें और कहें मेरे दिमाग से आपका नाम निकल गया है कृपया मुझे माफ कर दें यह थोड़ा असहज जरूर लगेगा, लेकिन चुप रहने से बेहतर है।

परिस्थिति 5

आप अपने ऑफिस में जोर से चिल्लाना चाहते हैं।

कई बार ऐसा होता है जब हम परेशान होते हैं और जोर से चिल्लाकर अपनी भड़ास निकालना चाहते हैं तो अपने आप को किसी शांत जगह पर ले जायें, जहाँ पर आप अपना गुस्सा शांत कर पायें और  उस कारण को सोचना बंद कर दें जिसके कारण आप परेशान हैं गहरी साँसे लें और शांत हो जायें।

The post असहज परिस्थितियों को कैसे संभालें How to manage the bad situations appeared first on कल्पतरु.

Share the post

असहज परिस्थितियों को कैसे संभालें How to manage the bad situations

×

Subscribe to कल्पनाओं का वृक्ष Mo

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×