Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इन्दिरा नहर पुल के पास बेकाबू रोडवेज बस ने छात्रा को रौंदा, मौत

इन्दिरा नहर पुल के पास बेकाबू रोडवेज बस ने छात्रा को रौंदा, मौत

गोसाईगंज-लखनऊ । शहीद पथ स्थित अहिमामऊ के पास गिट्टी लादकर आ रहा बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खड़े डम्पर में घुस गया। हादसे में चालक व क्लीनर घायल होकर अंदर ही फंस गये। पुलिस ने क्रेन, गैस कटर व जेसीबी की मदद से किसी तरह अगला हिस्सा कटवाया और दोनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।गोरखपुर के भाटगांव निवासी चालक सुरेश सिंह ट्रक पर गिट्टी लादकर क्लीनर अरविंद के साथ शहीद पथ होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रहा था।

अहिमामऊ स्थित शहीद पथ पर खराब खड़े डम्पर में बेकाबू ट्रक पीछे से घुस गया। हादसे में सुरेश व अरविंद बुरी तरह घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन, गैस कटर व जेसीबी को बुलाया। पुलिस ने गैस कटर की मदद से ट्रक का हिस्सा काटकर दोनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे से शहीद पथ पर लम्बा जाम लग गया। करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।

पुलिस ने गैस कटर की मदद से ट्रक को कटवायाक्रेन व जेसीबी की मदद से निकाले गये चालक व क्लीनर
परीक्षा देने जा रही थी छात्रा, इन्दिरा नहर पुल पर हुआ हादसा
काकोरी में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, दो घायलहसनगंज में फिसली एक्टिवा, मेडिकल स्टोर संचालक की जान गयीबंथरा में ट्रक से कुचल कर महिला मौत, नहीं हो सकी पहचान

शहीद पथ पर खड़े डम्पर में घुसा ट्रक

चिनहट स्थित इन्दिरा नहर पुल के पास बेकाबू रोडवेज बस ने रविवार सुबह एक्टिवा में टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौत हो गयी, जबकि साथी छात्र घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह परीक्षा देने जा रही थी। नाराज लोगों ने बस चालक की पिटाई कर के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, काकोरी के हरदोइया मोड़ पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। उधर, हसनगंज के पक्का पुल स्थित नए पुल पर एक्टिवा असंतुलित होकर फिसलने से मेडिकल स्टोर संचालक की मौत हो गयी।

इसी तरह बंथरा में सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया, मौके पर उसकी मौत हो गयी।मूल रूप से बलिया निवासी नुपूर शर्मा (24) करीब पांच सालों से अलीगंज स्थित एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रविवार को उसकी परीक्षा थी। लिहाजा वह त्रिवेणीनगर निवासी प्रदीप के साथ एक्टिवा से परीक्षा केन्द्र जा रही थी। चिनहट स्थित इन्दिरा नहर पुल के पास सामने से आ रही रोडवेज की बेकाबू बस ने एक्टिवा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों उछलकर सड़क पर गिरे। भागने की जल्दबाजी में बस का पहिया नुपूर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। नाराज लोगों ने बस को घेरकर रोक लिया।

भीड़ ने चालक को जमकर पीटा और फिर चिनहट पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं, काकोरी के हरदोइया मोड़ पर ट्रक ने बाइक सवार उन्नाव के अजगैन निवासी नन्हेलाल (45), अंकुश व सत्यम को टक्कर मार दी। हादसे में नन्हेलाल की मौत हो गयी, जबकि अंकुश व सत्यम अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस का कहना है कि नन्हेलाल रविवार को सरोजनीनगर में रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने आ रहा था। उधर, बलरामपुर के सहदुल्लानगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक हरीशचन्द्र (42) एक्टिवा से जा रहे थे।

हसनगंज के पक्का पुल गोमती नदी स्थित नए पुल पर बेकाबू एक्टिवा असंतुलित होकर गिर गयी, जिससे हरीश चन्द्र की मौत हो गयी।पुलिस ने मोबाइल से पहचान की। रिश्तेदार ने बताया कि हरीश रविवार सुबह ही पत्नी गुड़िया व बच्चों संग चारबाग में रहने वाले रिश्तेदार शिव कुमार की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। हरीश एक्टिवा से डालीगंज गये थे, तभी पक्का पुल के पास हादसा हो गया। सरोजनीनगर संवाददाता के अनुसार रविवार शाम करीब 55 वर्षीय महिला बंथरा के जुनाबगंज तिराहे के पास टेम्पो से उतरी और फिर पैदल कानपुर रोड पार करने लगी। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने महिला को रौंद दिया। चालक ट्रक लेकर भागा लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। लोगों ने चालक सद्दाम निवासी मध्य प्रदेश को जमकर पीटा और फिर बंथरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतका की पहचान नहीं हो पायी है।

The post इन्दिरा नहर पुल के पास बेकाबू रोडवेज बस ने छात्रा को रौंदा, मौत appeared first on Rojgar Rath News.



This post first appeared on Rojgarrath News, please read the originial post: here

Share the post

इन्दिरा नहर पुल के पास बेकाबू रोडवेज बस ने छात्रा को रौंदा, मौत

×

Subscribe to Rojgarrath News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×