Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दुबई भेजने के नाम पर मंडावा के 11 युवकों से ठगे 13 लाख रुपए

दुबई भेजने के नाम पर मंडावा के 11 युवकों से ठगे 13 लाख रुपए

झुंझुनूं | एकबार फिर कुछ युवा कबूतरबाजों के झांसे में आकर 13 लाख रुपए से ज्यादा की राशि गंवा बैठे। झुंझुनूं जिले के बगड़ में रहने वाले दो कबूतरबाजों ने सीकर का पता देकर मंडावा के 11 युवाओं को ठग लिया, उनसे रुपए तो लिए ही, उनके पासपोर्ट भी ले गए। घटनास्थल सीकर होने से वहां के सदर थाने में इस बारे में मामला दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है।

गुरुवार को ये युवा झुंझुनूं आए नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा से मिले और उनसे अाग्रह किया कि वे पुलिस की जांच को गति दिलवाएं। विधायक ने वहां के डीएसपी से बात कर मामला देखने को कहा है। मंडावा निवासी जितेन्द्र सिंह नरुका ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसके अनुसार उसे पता चला था कि सीकर में रहने वाला राजेश स्वामी लोगों को दुबई भेजता है।

जितेन्द्र ने कुछ दिन पहले उससे मोबाइल नंबर 9119293820 पर बात की तो राजेश ने बताया कि वह दुबई से आस्ट्रेलिया चलने वाले शिप में कुक-वेटर और सुपरवाइजर की नौकरी दिला सकता है। इसके लिए वह हरेक से एक लाख बीस हजार रुपए लेता है। इसके बाद राजेश और उसके अन्य दोस्त जो दुबई जाना चाहते थे, सीकर जाकर राजेश से मिले।

राजेश वहां पालवास रोड पर छोटी सेवद के बाबूलाल स्वामी के मकान में किराए पर रह रहा था। जितेन्द्र, दिनेश सिंह, दिनेश कुमार सैनी, ओमप्रकाश टकनेत नरुका (बंटी), सिकंदर सिंह, खुशी मोहम्मद, अकरम, सतीश शर्मा, बद्री प्रसाद गवारिया और दो अन्य ने राजेश को पहले चरण में बीस-बीस हजार रुपए और अपने पासपोर्ट दे दिए।

पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि राजेश ने उन्हें कहा कि, पांच-छह दिन में ही सभी को वीजा और टिकिट भेज दूंगा, उस दिन शेष राशि भी देनी होगी। सभी ने हां भर ली। उसने 11 नवंबर को उन्हें सीकर बुलाया। सभी वहां पहुंचे तो राजेश ने उनसे 50-50 हजार रुपए लेकर वीजा दे दिए। उसने कहा कि दो दिन बात टिकिट भी दे दिए जाएंगे। इसके बाद उसने 15 नवंबर को उन्हें बुला कर दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया की दुबई की टिकिट देकर 50-50 हजार रुपए ले लिए।

उसने कहा कि 17 नवंबर को सुबह सब लोग सीकर जाएं, हम यहां से दिल्ली चलेंगे, वहीं सबके पासपोर्ट भी दे देगा।
इन युवकों ने बताया कि 17 नवंबर को वे सीकर पहुंचे तो उस कमरे पर कोई नहीं था। इन युवकों के पांवों तले जमीन खिसक गई। राजेश के मोबाइल पर कॉल की तो स्विच ऑफ आया।

बाद में दिल्ली एयरपोर्ट से पड़ताल की को टिकिट और वीजा दोनों फर्जी पाए गए। वे सीकर के सदर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। जितेन्द्र का कहना था कि पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन कार्रवाई शुरू नहीं की। हालांकि इन युवकों ने जब राजेश को रुपए दिए थे, तब सावधानी से बिना उसे पता चले, पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली थी। यह वीडियो भी पुलिस दी।

पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई, सीकर के मकान पर लगा है ताला
जितेन्द्र ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर जांच शुरू की। फेसबुक से पता चला कि जिसे वे राजेश मान रहे थे, वह असल में बगड़ में पीरामल गेट के पास रहने वाल मंगलचंद सैनी है। उसका एक नाम मनीष चौधरी भी है। साथी का नाम प्रदीप बिजारणिया उर्फ निक्कू ठेकेदार है। दोनों बगड़ के रहने वाले हैं। वे दोनों के घर पहुंचे, वीडियो रिकार्डिंग की, पुलिस को सौंपी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन इस बारे में नहीं लिया है। राजेश और प्रदीप ने सीकर का मकान किराए पर ले रखा था, वहां भी अब ताला है।

बाइक और कार के नंबर से की नाम की पुष्टि : जितेन्द्र ने बताया कि उन्होंने इन दोनों के पास देखी गई मोटर साइकिल और कार के रिकार्ड निकलवाए तो बाइक मंगलचंद सैनी के नाम से तथा कार प्रदीप बिजारणिया की पत्नी नीलम सिहाग के नाम पर निकली। यह भी पता लगाया कि जिन मोबाइल नंबर से उन्होंने बात की थी, वे भी पड़ोसी के आईडी प्रूफ से खरीदी सिम के थे जो बाद में स्विच ऑफ आते रहे। इन युवकों ने गुरुवार को भास्कर कार्यालय में आकर अपनी पीड़ा सुनाई तथा आग्रह किया कि अब कोई तो हमारी मदद करे।

चारमाह में 66 युवाओं से ठगे 38 लाख रुपए से ज्यादा : इन युवाओं को मिला कर मंडावा क्षेत्र के युवाओं को विदेश में नौकरी देने के नाम पर पिछले चार माह में 66 युवाओं से 38 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए गए, लेकिन एक भी मामले में पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। जुलाई में मंडावा के इमरान नागौरी समेत 35 युवाओं से करीब 25 लाख रुपए लेकर फर्जी वीजा टिकट देकर रायपुर की एक कंसल्टेंसी ने ठगी कर ली। तीन नवंबर को मंडावा के बाजीसर के एक एजेंट ने 20 युवाओं से 6 लाख रुपए ठग लिए।

आरोपी की पहचान की जा रही है, जल्द पकड़ लेंगे : सीआई यादव
आरोपी का एड्रेस, नाम, मोबाइल नंबर सभी फर्जी है। उसकी पहचान की जा रही है। परिवादी मुकदमा दर्ज करवा कर चले गए। उनको इस बारे में अधिक जानकारी हो सकती है, इसलिए पुलिस की मदद करनी चाहिए। आरोपियों की पहचान के बाद उन्हें पकड़ा जाएगा। -राजेंद्रयादव, थाना प्रभारी सदर थाना, सीकर

The post दुबई भेजने के नाम पर मंडावा के 11 युवकों से ठगे 13 लाख रुपए appeared first on Rojgar Rath News.



This post first appeared on Rojgarrath News, please read the originial post: here

Share the post

दुबई भेजने के नाम पर मंडावा के 11 युवकों से ठगे 13 लाख रुपए

×

Subscribe to Rojgarrath News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×