Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कम निवेश के साथ सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय

Business Ideas with Low or almost FREE Investment

कम निवेश के साथ सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय ki list

दोस्तों, यदि आप कंपनी नहीं शुरू करना चाहते तो आप रिटेल या शॉप या डिस्ट्रीब्यूटर का काम भी कर सकते हैं इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की आप किस तरह से अपनी शॉप शुरू कर सकते हैं आइये जानते हैं

व्यवसाय कैसे शुरू करें

Business Ideas with Low or almost FREE Investment

बहुत से ऐसे बिज़नस हैं जिसे नये विचारों के साथ और कम पैसा Invest  करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. कोई व्यवसाय छोटा या बड़ा नही होता हैं. आपकी सोच और आपकी मेहनत उसे छोटा और बड़ा बनाती हैं, इसलिए यदि आप व्यवसाय करने के लिए सोच रहे हैं तो आप नीचे दिए Low Investment Business Ideas को देख सकते हैं.

जिस व्यवसाय में पैसा कम लगता हैं उसमें Skill होना जरूरी होता है या आपको मेहनत थोड़ा अधिक करना पड़ता हैं लेकिन सही सोच के साथ शुरू किया गया बिज़नस निश्चित ही लाभ देता हैं.

Tailoring Service – सिलाई सेवा

यह व्यवसाय बहुत ही कम पैसे में शुरू हो जाता हैं. घरेलू औरतों के लिए यह व्यवसाय बहुत ही बढ़िया हैं.

Pani Poori Stall – पानी-पूरी (गोलगप्पे) स्टाल

छोटे शहरों में पानी-पूरी (गोलगप्पे) के व्यवसाय में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसमें आपको कम पैसा लगाना होगा. इस तरह के व्यवसाय में यदि आपके द्वारा बनाई गयी सामग्री का स्वाद अच्छा हैं और आपके स्टाल पर सफाई हैं तो निश्चित ही आपका बिज़नस अच्छा चलेगा.

Electronic Store and Repair Service – इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और रिपेयर सेवा

इलेक्ट्रॉनिक के काम को आप आसानी से सीख सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी नजदीकी इलेक्ट्रीशियन के साथ 3-6 महीने रहकर सीख लेंगे. उसके बाद आप अपना इलेक्ट्रॉनिक सामानों का दूकान और रिपेयर का काम शुरू कर सकते हैं. इस काम काफी लाभ हैं. इसमें आपको बहुत कम पैसे लगाने पड़ेंगे.

Clean Water Providers – स्वच्छ जल देने का व्यवसाय

यदि हम पूरे भारत की बात करें तो पानी का व्यवसाय हजारों करोंड़ का हैं. इस व्यवसाय में आप पानी साफ़ करने का छोटा सा प्लांट लगा ले और साफ़ पानी को घरों और दुकानों में सप्लाई करके अच्छा पैसा कम सकते हैं.

Home Made Food – घर का बना खाना

इस व्यवसाय को आप अपनी पूँजी के अनुसार अपने घर से शुरू कर सकते हैं. घर से खाना बनाकर स्कूल के पास, फैक्ट्री के पास, कोर्ट कचहरी के पास मोबाइल वैन पर बेच सकते हैं यदि आपका खाना अच्छा होता तो निश्चित ही आपके ग्राहक बढ़ेंगे और आपका बिज़नस भी बढेगा. आप टिफिन के द्वारा भी खाना दे सकते हैं. जहाँ पर पढ़ने वाले लड़के रहते हैं वहाँ पर इस तरह के बिज़नस अच्छा चलेगा.

Tea Shop – चाय की दुकान

सुनने और देखने में यह बहुत छोटा बिज़नस लगता हैं लेकिन इसमें बहुत मुनाफा होता हैं यदि आप बढ़िया क्वालिटी का चाय दे रहे हैं तो आप इस व्यवसाय में बहुत तरक्की कर सकते हैं. भारत में गाँव हो या शहर 99% लोग चाय या कॉफ़ी पीते ही हैं.

Optical Store – चश्मे की दूकान

चश्मे की दुकान में भी अच्छा प्रॉफिट हैं, आप इसे भी खोल सकते हैं. यदि इसको आप किसी नेत्र चिकित्सक या मेडिकल स्टोर के पास खोले तो आपको ज्यादा ग्राहक मिलेंगे. आपको ऑनलाइन बेचने के भी ऑप्शन्स मिल जायेंगे. यह भी एक बढ़िया बिज़नस हैं.

Travel Agency – ट्रेवल एजेंसी

ट्रेवल एजेंसी शुरू करना एक बहुत ही अच्छा बिज़नस आईडिया हैं. इस तरह का बिज़नस पूरे भारत सहित पूरे विश्व में काफी तेजी से बढ़ रहा हैं.

Pest Control – कीट नियंत्रण

पेस्ट कंट्रोल का बिज़नस भी काफी अच्छा हैं क्योकि घरों में छिपकली, कॉकरोच, दीमक, चूहे, चीटियाँ आदि का होना आम बात हैं. टंकी और घरों की सफ़ाई, ऑफिस की सफाई आदि के लिए भी पेस्ट कंट्रोल प्रोफेशनल को ढूढ़ते हैं.

Car Wash – कार धुलाई

जब कोई भी व्यक्ति लाखो का कार खरीदता हैं तो उसकी सफाई के लिए वह प्रोफेशनल को ही चुनता हैं इसलिए कार धुलाई का व्यवसाय भी काफी अच्छा हैं. इस कम पैसे में शुरू किया जा सकता हैं.

Taxi Services- टैक्सी सेवाएँ

आप टैक्सी सेवा प्रदान करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, अपनी टैक्सी को ओला टैक्सी सर्विसेज ( Ola Taxi Services ) या ऊबर टैक्सी सर्विसेज ( Uber Taxi Services ) जैसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Photographer – फोटोग्राफर

फोटोग्राफ़र का व्यवसाय भी काफी अच्छा हैं. आप वेडिंग फोटोग्राफर ( Wedding Photographer ), प्रोफेशनल फोटोग्राफर ( Professional Photographer ) आदि में अच्छा पैसा कम सकते हैं. आप फोटो को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. इस व्यवसाय में आपको बहुत कम पैसा लगाना होगा. It’s a low investment Business.

Health Club – हेल्थ क्लब

जैसे जैसे लोग जागरूक हो रहे हैं वैसे-वैसे हेल्थ क्लब का बिज़नस काफी बढ़ रहा हैं इसलिए इस तरह का बिज़नस आप शुरू कर सकते हैं ऐसे बिज़नस में आपको कम पैसा लगाना पड़ेगा. जिम, योग, मैडिटेशन, लाफिंग क्लासेस, एरोबिक्स आदि शुरू कर सकते हैं.

Driving school- ड्राइविंग स्कूल

गाड़ी चलाने का व्यवसाय भी काफी अच्छा होता हैं आपको दूसरों को गाड़ी चलाना सिखाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Sport Coaching – खेल कोचिंग

खेल का क्रेज धीरे-धीरे काफी बढ़ रहा है इसलिए बच्चों के लिए खेल कोचिंग का बिज़नस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस तरह के बिज़नस में काफी प्रॉफिट होता हैं.

Dance Class -डांस क्लास

आप डांस ट्रेनिंग दे कर भी अच्छा पैसा कम सकते हैं, टीवी रियलिटी शो दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. डांस ट्रेनिंग कोचिंग या क्लासेज की डिमांड काफी हैं.

Baby Keeping Business- बच्चों की देखभाल की सेवा

आज की भाग दौड़ में हर कोई काफी व्यस्त है इसलिए बच्चो की देखभाल की सेवा का बिज़नस भी काफी बढ़िया होता हैं. यह व्यवसाय शहरों के लिए ज्यादा उपुक्त हैं.

Courier Company – कूरियर कंपनी

यह बहुत ही पुराना व्यवसाय हैं, यदि आप सही पैसे लेकर और समय से सामान दूसरों तक पहुँचा सकते हैं तो यह बिज़नस आप के लिए ही हैं. वही बिज़नस बड़ा बनता हैं जिसमें आप अपने विचारों को जोड़ कर कुछ नवीनता ला दें.

Packers and Movers – पैकर्स और मूवर्स

इस बिज़नस के लिए आपको स्किल्स की जरूरत होती हैं कि आप किसी के घर या ऑफिस के सामान को अच्छे से पैक करके, एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुँचा दे. यह एक बहुत ही बढ़ियाँ व्यवसाय हैं.

Fashion Boutique – फैशन बुटीक

फैशन बुटीक एक एवरग्रीन बिज़नस आईडिया हैं. आपका बुटीक सही स्थान पर होना चाहिए और वहाँ के लोगो के हिसाब से आप सामान दे.

Used products buy sale – प्रयोग किये उत्पादों को बेचना

यह बहुत ही अच्छा बिज़नस हैं, इसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हैं. इसमें आप सामान को ऑनलाइन भी ख़रीद बेच सकते हैं.

DJ Services – डीजे सेवाएं

Disk Jockey Service एक बहुत ही बढ़ियां Part-time Innovative Business Idas हैं, लोग बहुत से आयोजनों पर डीजे को ढूढ़ते हैं.

Cooking class – कुकिंग क्लास

यह बिज़नस महिलाओं के लिए काफी अच्छा हैं. कुकिंग क्लास देकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं. यदि कुकिंग की अच्छी जानकारी हैं तो यूट्यूब पर विडियो बनाकर भी अच्छा पैसा कम सकते हैं.

Toy and Gift Shop – खिलौने और गिफ्ट की दूकान

खिलौने या गिफ्ट की दुकान का व्यवसाय भी काफी अच्छा होता हैं, इसके साथ आप पढ़ाई के सामानों की भी बिक्री कर सकते हैं.

Beauty Parlour – ब्यूटी पार्लर

छोटे शहरों में महिलाओं के द्वारा चलायें जाने वाला ब्यूटी पार्लर एक बहुत ही बढ़िया बिज़नस हैं, इसमें आपको बहुत कम पैसा लगाना होगा. इस बिज़नस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम पैसा लगता हैं.

Handmade Goods – हस्तनिर्मित वस्तुएं

हाथ से निर्मित वस्तुओं का बहुत ही डिमांड हैं, ख़ास तौर पर इसे घर के सजावट के लिए प्रयोग किया जाता हैं. इसे आप ऑनलाइन भी बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस तरह के व्यवसाय में आपके पास स्किल होना चाहिए. ऐसे बिज़नस बहुत कम पैसे में शुरू हो जाते हैं. It’s a Low Investment Business.

Home Interior Decoration Service – होम इंटीरियर सजावट सेवा

इस तरह का व्यवसाय आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं इसमें आप वालपेपर सर्विस ( Wallpaper Service ), लाइटिंग डेकोरेशन ( Light Decoration ), पेंटिंग ( Painting ), मार्बल सप्लाई ( Marble Supply ) आदि सेवायें दे सकते हैं.

Designer Clothes Shop for Women – महिलाओं के लिए डिजाइनर कपड़े की दुकान

महिलाओं के लिए डिज़ाइनर कपडे की डिमांड ज्यादा ही हैं इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसकों आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं.

Real Estate Agent – रियल एस्टेट एजेंट

इस बिज़नस को पार्ट टाइम, फुल टाइम या अपने जॉब के साथ भी कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी कंपनी से जुड़कर कर कमीशन पर काम कर सकते हैं. ऑनलाइन बहुत सी कंपनी Real Estate Agent को कंपनी से जुड़ने का विकल्प भी देती हैं.

Online Writing Work – ऑनलाइन लिखने का काम

आप ऑनलाइन लिखने का काम करके भी एडवरटाइजिंग से अच्छा पैसा कम सकते हैं, यदि आप कविता लिखते हैं या शायरी लिखते हैं तो यूट्यूब पर विडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं. फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं.

Share Market Trading Services – शेयर बाजार व्यापार सेवाएँ

शेयर मार्केटिंग ट्रेडिंग फर्म को खोले और लोगो को शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए सलाह दे. जब आप किसी के लिए शेयर खरीदेंगे या बेचेंगे तो आपको एक निश्चित कमीशन मिलेगा.यदि आपको शेयर मार्किट की जानकारी हैं तो आपना पैसा लगाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. शेयर मार्किट में लम्बे समय के लिए ही पैसा लगायें. सही जानकारी न होने पर इसमें जोखिम और भी बढ़ जाता हैं. इस बिज़नस के लिए सही जानकारी का होना बहुत जरूरी हैं. यह पार्ट टाइम इनकम ( Part Time Income ) का बहुत अच्छा विकल्प हैं.

कैसा लगा दोस्तों आप भी बताइये और यदि आपके मन में भी कोई ऐसा ही प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें मैं अवश्य ही उसका समाधान करूँगा

Santosh Pandey

The post कम निवेश के साथ सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय appeared first on Santosh Pandey.in.



This post first appeared on Santoshpandey.in, please read the originial post: here

Share the post

कम निवेश के साथ सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय

×

Subscribe to Santoshpandey.in

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×