Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ICC World Cup 2019 जानें, किसे मिली कौन-सी ट्रॉफी

कुछ ऐसा रहा ICC World Cup 2019 फाइनल का रोमांच

1987 का विश्व कप पहला ऐसा मौका था, जो इंग्लैंड से दूर भारत और पाकिस्तान में आयोजित किया गया। इस उप महाद्वीप में 1996 और 2011 में भी ICC World Cup का आयोजन हुआ। 2011 में भारत ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में 1983 के बाद दूसरा आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप जीता था।

हालांकि, पाकिस्तान को सह-मेजबान होने का दर्जा अनिश्चित सुरक्षा के चलते खोना पड़ा। गौरतलब है कि 2009 में लाहौर में श्रीलंका पाकिस्तान में थी और उन पर बस में हमला हो गया था। इस हमले के बाद से सभी देशों ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इंकार कर दिया था, जो अब भी बना हुआ है।

CWC 2019:  सबसे ज्यादा रन बनाकर रोहित शर्मा ने जीता ‘गोल्डन बैट’

पाकिस्तान के मैच अब दुबई (यूएई) में खेले जाते हैं। यहां तक कि पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन भी यूएई में किया जाता है, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं हैं।

कुछ ऐसा रहा ICC World Cup 2019

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम भी 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपने सभी विकेट खोकर 241 रन बना पाई। इस वजह से यह मैच सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर के ‘टाई’ छूटने के बाद न्यूजीलैंड पर ‘बाउंड्री’ के दम पर पार पाकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

मैच पहले टाई छूटा और फिर सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान रन बनाए। इसके बाद फैसला ‘बाउंड्री से किया गया। मेजबान इंग्लैंड अधिक ‘बाउंड्री’ लगाई थी और आखिर में 1975 से चला आ रहा उसका खिताब का इंतजार खत्म हो गया।

The post ICC World Cup 2019 जानें, किसे मिली कौन-सी ट्रॉफी appeared first on AB Star News.



This post first appeared on Top News Channels In India| Noida News, please read the originial post: here

Share the post

ICC World Cup 2019 जानें, किसे मिली कौन-सी ट्रॉफी

×

Subscribe to Top News Channels In India| Noida News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×