Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Difference Between Job And Business in Hindi – inspiry guru


                   
             Difference Between Job And Business 


हेलो दोस्तों, Inspiry Guru के इस ब्लॉग पर आपका बहुत बहुत स्वागत है, आज हम बात करने वाले है उस टॉपिक पर जो लोग tense (चिंतित) रहते है अपने career को लेकर खास कर Youngster की हम क्या करे ताकि हमारा career safe हो जाये और हम Independent हो जाये, तो इसका जवाब है.....
basically अपने फ्यूचर को secure करने के लिए दो चीजे आती है दिमाग में Job या फिर बिज़नेस.

अगर बिलकुल सिंपल वर्ड्स में आपको समझाने की कोसीस करू की हम अभी क्या करे Job या फिर बिज़नेस, तो ये दोनों बाते आप पर निर्भर करती है की आप अपने अंदर से stongly क्या चाहते है की job या फिर बिज़नेस.


अगर आप जॉब करना चाहते है तो

1. तो मैं आपको बता दू की job पाने के लिए आपको passion रखना पड़ेगा मतलब इसमें टाइम लगेगा क्युकी इसके लिए आपको डिग्री की जरुरत पड़ेगी, higher एजुकेशन की जरुरत पड़ेगी तब जाकर आपको जॉब मिलेगी.
2. जॉब जो भी आपको मिली उसकी सैलरी एक Fix Amount होगी और आपकी जॉब का परमोशन या फिर सैलरी में Increment एक फिक्स टाइम के बाद होगा, हो सकता है वो टाइम 1 साल हो या फिर इससे जायदा ये आपके काम पर depend करता है.
3. जॉब करने का सबसे बड़ा प्रॉफिट यह है की अगर आप Government जॉब करते है तो आप अपनी जिंदगी का गुजारा safely कर सकते है. 

अगर आप business करते है तो


अगर आप business करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको यह बात ध्यान में हर समय रखनी होगी की जो लोग भी बिज़नेस शरू करते है उनमे से 90 % लोग फ़ैल हो जाते है.
ऐसा क्यों होता है क्युकी जो लोग इस काम में फ़ैल होते है वो अपने काम से ज्यादा अपने अंदर पैदा होने वाले Desire को ज्यादा महत्व देते है, जैसे की कुछ लोगो का सपना होता है की अगर वो इस type का बिज़नेस करेंगे तो मैं इससे बहुत सारे पैसे आएंगे, उससे मैं बड़ी बड़ी गाड़िया खरीदूगा, ये वो न जाने क्या क्या डिजायर अपने अंदर पैदा कर लेते है, जिससे उनका ध्यान अपने काम से हटकर दूसरी फजूल की बातो में या फिर कहे सोच में डाइवर्ट कर लेते है और बुरी तरह फ़ैल हो जाते है.

कौन लोग business में सफल हो सकते है

मैंने आपको पहले ही यह बताया है की 100 % में से केवल 10 % लोग ही अपने बिज़नेस में सफल हो पाते है.
अगर आप इन 10 प्रतिशत लोगो में आना चाहते है तो आपको एक छोटा सा काम करना पड़ेगा, वो काम यह है की आप अपने Business Idea को एक पेज में सामने वाले को या फिर खुद को समजा दे की मेरा बिज़नेस मॉडल ये है, अगर आप ये कर पाते है तो आप के इस बिज़नेस में सफल होने के चान्सेस बड़ जाते है.
और अगर आपने 30 - 40 pages की कोई प्रेजेंटेशन त्यार कर रखि है तो आपको उस बिज़नेस मॉडल को समझाने में उतना ही ज्यादा जोर देना पड़ेगा, जिससे आपके बिज़नेस में फ़ैल होने के चान्सेस बड़ जाते है
पर ये जरुरी नहीं है की ऐसा है पर हम एक बात से अंदाजा लगा सकते है की अगर कोई आदमी शार्ट में आपने बिज़नेस प्लान को नहीं समजा सकता तो बड़ी प्रेसन्टेशन में प्रॉब्लम बड़ सकती है.

आपको Business करने से पहले एक बात ध्यान में रखनी पड़ेगी की बिज़नेस एक आर्ट है न की कोई कॉम्पिलिकेटेड साइंस, बिज़नेस का एक सीधा सा फंडा है की हमें ये देख कर चलना है की हमारी मार्केट की नीड क्या है और हम किस तरीके से इसे पूरी कर सकते है.
जो लोग Never Give Up का मतलब सही से समजते है बिसनेस उनके लिए है और जो बिज़नेस को एक खेल की तरह समझ लेते है उनके लिए है.
अगर आप एक मुश्किल से मुश्किल काम को आसान कर सकते है तो बिज़नेस आप के लिए है.
हाँ एक और इम्पोर्टेन्ट बात की अगर आप आपने आप को उस क्लाइंट की जगह रख कर उसे अच्छी तरह समझ पाते हो की उसे क्या चाहिए और खुद के डिजायर को भुला दे की मुझे क्या चाहिए तो आप बिज़नेस के लायक हो.

job और Business में अंतर

अगर आप जॉब करते है तो आपके ऊपर कुछ लिमिटेशन होगी, जी भी आपको कहा जायेगा उस कंपनी की नीड को पूरा करने के लिए आपको वो एक फिक्स टाइम में करना ही पड़ेगा, यानि आपको बिलकुल लीनियर चलना पड़ेगा आप उसमे कोई आपने हिसाब से नहीं बल्कि कंपनी के अकॉर्डिंग चलना पड़ेगा.
लेकिन बिज़नेस में ऐसी कोई लिमिटेशन नहीं होती क्युकी उस बिज़नेस के ओनर आप खुद होते है और आप आपने बिज़नेस को आपने बलबूते पर किसी भी ऊंचाई पर लेकर जा सकते है.
 
दोस्तों अगर यह आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना न भूले और आप हमें हमारे Blog www.inspiryguru.comपर हमें फॉलो कर सकते है.



This post first appeared on Krishna Already Told 5 Truths Of Kalyug At The Time Of Mahabharata In Hindi - Inspiry Guru, please read the originial post: here

Share the post

Difference Between Job And Business in Hindi – inspiry guru

×

Subscribe to Krishna Already Told 5 Truths Of Kalyug At The Time Of Mahabharata In Hindi - Inspiry Guru

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×