Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Paytm se Paise kaise kamaye | Best 3 Methods

नमस्कार दोस्तों, आज की इस Post में मैं आपको बताऊंगा कि ” Paytm se Paise kaise kamaye ” जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि Paytm नोटबंदी के बाद काफी Popular हो गया है और इसका इस्तेमाल आज लगभग हर व्यक्ति कर रहा है लेकिन बहुत से लोगों को अभी तक यह नहीं पता है कि आप Paytm के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों अगर आप Paytm से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस Article को आखिर तक ध्यान से पढ़िए क्योंकि इसमें हमने Paytm से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है.

Paytm kya hota hai | Iski shuruwat kaise huyi ?

Paytm एक website है जिसको विजय शेखर शर्मा ने 2010 में शुरू किया था इसकी शुरुआत में यह सिर्फ Mobile Recharge, Ticket booking, Electricity bill और Payment transfer करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आजकल यह एक E-Commerce website बन चुका है जहां पर आप लगभग सभी तरह के सामान खरीद सकते हो. आज यह website इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुकी है की इसको दुनिया के Top 10 shopping की list में शामिल किया जाता है.

दोस्तों लेकिन Paytm को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि उसके Online Wallet वाले Option के वजह से मिली है और इसका इस्तेमाल लगभग सभी तरह के Online Payment के लिए किया जा सकता है.

  • Flipkart se Online Paise kaise kamaye – Full Guide
  • Amazon Affiliate Program se Paisa kaise kamaye – Full Guide
  • Android Apps banakar Online paise kaise kamaye ?

Paytm se paise kaise kamaye – Best 3 Methods

1.- Method : Paytm cashback

Paytm से पैसे कमाने के 3 तरीकों में यह मुझे सबसे ज्यादा पसंद है लेकिन इसके जरिए पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम ₹1000 तक Invest करना होता है. यह पैसे आपको अपने Paytm Wallet में add करना होता है इसके बाद आप अपने परिवार और आसपास के पड़ोसियों का Mobile Recharge या DTH Recharge करके पैसा कमा सकते हो.

आपको सिर्फ यह करना है कि अपने दोस्तों और पड़ोसियों को कहना है कि जब उनको Mobile Recharge या Dish Tv Recharge करवाना हो तो वह आपसे करवाएं. अब आप ही सोचिए जब कोई आप से ₹250 का Recharge करवाता है तो आपको Paytm से ₹50 का Cashback मिल जाता है और इस तरह अगर आप 1 दिन में 10 Recharge करते हो तो आप ₹500 तक कमा सकते हो.

  • Internet se Online Paise Kaise Kamaye – Top 3 Methods

2. Method : Become a seller

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि Paytm एक E-Commerce website है अगर आप इसके जरिए ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आप यहां पर Seller बनकर कुछ सामान बेच कर भी पैसा कमा सकते हो. आज Paytm पर 1 लाख से ज्यादा seller पहले से ही Bussines कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हो. आपको सिर्फ शुरुआत में थोड़ा बहुत पैसा Invest करना होता है. Paytm पर seller बनने के लिए आपको Paytm Marketplace  में Sign up करना होता है.

3. Method : Free Paytm Cash Apps

यह तरीका भी काफी अच्छा है इसमें आपको कुछ Apps के जरिए Paytm cash earn करना होता है आपको Internet पर बहुत सारे ऐसे Apps मिल जाएंगे जो यह दावा करते हैं कि आप उन के जरिए Free Paytm cash earn कर सकते हो. आप उन पर भरोसा ना करें क्योंकि उनमें से ज्यादातर Fake होते हैं मैंने कुछ Apps को खुद इस्तेमाल किया है और उन के जरिए मैंने बहुत बार पैसे कमाए हैं और उनको Paytm Wallet में transfer किया है. इनके बारे में मैंने Posts भी लिखे हैं आप नीचे दिए links पर click करके उन्हें पढ़ सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Taskbucks App se Paisa kaise kamaye ?
  • True Balance App se Paisa kaise kamaye – Free Recharge
  • Top 5 Money Making Apps for Android in Hindi

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह Post ” Paytm se Paise kaise kamaye ”पसंद आया होगा अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा share करें. अपने विचारों और सवालों को comment करने में बिल्कुल भी संकोच ना करें. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.

The post Paytm se Paise Kaise Kamaye | Best 3 Methods appeared first on Hindi jankari 4u.



This post first appeared on Hindi Jankari 4u, please read the originial post: here

Share the post

Paytm se Paise kaise kamaye | Best 3 Methods

×

Subscribe to Hindi Jankari 4u

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×