Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बिना Bank गये Aadhar Card को Bank Account से लिंक कैसे करे – 3 आसान तरीके

दोस्तो, जबसे Aadhar Card चलन में आया है तभी से हम अपने अपने आधार कार्ड को लिंक कराने में लगे हुए है अगर सब्सिडी लेनी हो तो आधार को गैस कार्ड से लिंक कराओ, राशन लेना हो तो आधार को राशन कार्ड से लिंक कराओ , कभी आधार को पेनकार्ड से लिंक कराओ,और Aadhar Card को Bank Account से लिंक कराना भी ज़रूरी है.

सरकार ने निर्देश दे दिए है कि जल्द से जल्द अपने Aadhar Card को Bank Account से लिंक कराया जाए और अगर आपने समय रहते अपने Bank Account से आधार कार्ड को लिंक नही करवाया तो आपका अकाउंट बन्द भी हो सकता है ।

अब परेशानी ये है कि बहुत से लोगो के पास इतना समय नही होता है कि वो बैंक की लाइन में लगकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाये तो उन लोगो के सामने यही सवाल होता है कि आखिर वो अपने ? Aadhar Card को Bank Account से लिंक कैसे करे ?

पड़े — Bitcoin क्या है और ये कैसे काम करता है ?

India में Bitcoin कैसे और कहाँ से खरीदे ?

जिन लोगो ने अभी तक आधार को बैंक अकाउंट से लिंक नही करवाया है उनके पास लगातार मेसेज भी आ रहे होंगे कि वो जल्द से जल्द अपने Aadhar Card ko bank account se link करवा लें लेकिन अगर फिर भी अपने आधार को बैंक से लिंक नही करवाया है.

तो फिर आज में आपको बताऊंगा की आप घर बैठे Aadhar Card को Bank Account से लिंक कैसे करे . लेकिन ये तरीका SBI बैंक USERS के लिए है जिससे आप किसी भी जगह से बिना बैंक गये आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवा सकते है .

तो अब ज़्यादा देर न करते हुए आइये जान लेते है कि आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे .

बिना Bank गये Aadhar Card को Bank Account से लिंक कैसे करे ?

यहाँ पर मैं आपको कई तरीके बताने जा रहा हु जिससे आप घर बैठे आसानी से Aadhar Card को Bank Account से लिंक कर सकते है जिसमे की offline और online दोनो ही तरीके शामिल है.

आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके Aadhar Card को bank account se link करवा सकते है और आपको बैंक जाने की ज़रूरत भी नही पड़ेगी .

1. SMS के माध्यम से Aadhar Card को Bank Account से लिंक कैसे करे ?

ये तरीका उन लोगो के लिए है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक से जोड़ रखा है.

आपको अपने मोबाइल नंबर से ये मेसेज करना है :

SMS में लिखे
UID आधार नंबर बैंक अकाउंट नंबर
और उसे 567676 नंबर पर भेज दे.

उसके बाद आपके पास आधार कार्ड बैंक से लिंक होने के मैसेज आने लगेंगे,और अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नही है तो भी आपका पास मेसेज आ जायेगा.

2. ATM के माध्यम से Aadhar Card को Bank Account से लिंक कैसे करे ?

इसके लिए आपको अपने नजदीकी SBI ATM पर जाना है बाकी के ATM में आपको ये option नही मिलेगा.

1. नज़दीकी SBI ATM में जाकर ATM मशीन में अपना ATM कार्ड और पिन डाले और “menu” में ” Service – Registration ” पर क्लिक करदे.

2.अब Aadhar Registration पर क्लिक करदे
3. अपना Aadhar Number डाले ( दूसरी बार भी डालने को कहा जायेगा )
4. अब आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा. जिसका मेसेज आपका मोबाइल नंबर पर आ जायेगा.

Read Also ●

Top 6 UPI Wallet Apps Paise Send Krne Ke Liye

Online Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike

3. Internet Banking से Aadhar Card को Bank Account से लिंक कैसे करे ?

अगर अपने इंटरनेट banking ले रखी है तो फिर आप अपने मोबाइल के ज़रये इंटरनेट बैंकिंग से भी Aadhar Card ko bank account se link करवा सकते है.

1.सबसे पहले आपको state bank की website पर जाकर login करना है
2.login करने के बाद आपके left side में My Account का option है वह क्लिक करे.
3.अब यहाँ आप ” Link your aadhar card ” पर क्लिक करदे.
4. अपना आधार नंबर डालकर submit के बटन लर क्लिक करे.

बस अब आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो गया है अब आपको कुछ करने की ज़रूरत नही है आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा की आपका aadhar card bank account se link हो गया है.

तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको समझ आ गया होगा कि कैसे आप घर बैठे ही बिना बैंक गए अपने Aadhar Card को Bank account से लिंक करवा सकते है.

इस article को अपने दोस्तों के साथ भी share करे जिससे उन्हें भी इसका फायदा हो सके.

The post बिना Bank गये Aadhar Card को Bank Account से लिंक कैसे करे – 3 आसान तरीके appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

बिना Bank गये Aadhar Card को Bank Account से लिंक कैसे करे – 3 आसान तरीके

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×