Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IDBI Net Banking Registration और Activation कैसे करते है ?

क्या आप जानते है को IDBI Net Banking Registration और Activation कैसे करते है ? और Idbi Internet Banking Account Online कैसे खोला जाता है ?

अगर आप इंटरनेट पर यही सर्च कर रहे थे तो आप बिल्कुल सही जगह आये है आज इस पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगा की IDBI Net Banking Registration और Activation कैसे करते है ?

दोस्तो Idbi Bank भारत की सबसे बड़ी बैंकों में से एक है जिसकी लोकप्रियता और खातेदारको की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसी बढ़ती हुई संख्या को बनाये रखने के लिये idbi बैंक अपने खातेदारों को अनेको प्रकार की सुविधाएं देती रहती है .

जिस तरह बाकी बैंकों ने Internet Banking की सुविधा अपने खातेदारको को दे रखी है उसी तरह ही idbi bank भी अपने customers को IDBI Net Banking की सुविधा देती है .

  • ज़रूर पढ़े …
  • Free Mai Website/Blog Kaise bnaye ?
  • Uc News App Se Paise Kaise Kamaye ?

अगर आप भी Idbi Net Banking की सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े यहाँ पर आपको पता चल जाएगा कि IDBI Net Banking Registration और Activation कैसे करते है ?

Idbi Net Banking के लिये आवश्यक जानकारी जो आपको जाननी ज़रूरी है :

अगर आप IDBI Net Banking लेना चाहते है तो सबसे पहले तो आपके पास idbi bank account होना चाहये तभी आप idbi इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठा पायेंगे .

अगर आपने idbi bank account खुलवा लिया है या आप पहले से ही idbi bank Customer है तो अब आप IDBI internet banking के लिये पूरी तरह से सक्षम है .

लेकिन internet banking का registration करने से पहले आपको ये जान लेना चाहये की idbi net banking कितने प्रकार की होती है और आपको IDBI Net Banking किस प्रकार की चाहये तो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए मैं आपको दोनों ही प्रकार की net banking के बारे में विस्तार से बता देता हूं .

1.IDBI Personal Internet Banking
2.IDBI Corporate Internet Banking

1.IDBI Personal Internet Banking :

Idbi bank ने यह banking सुविधा उन लोगो के लिए लागू करी है जो कि कम स्तर पर transactions करते है यानी की ये internet banking किसी एक व्यक्ति के लिये दी जाती है इसीलिए इसे personal banking कहा जाता है .

2.IDBI Corporate Internet Banking :

Idbi Corporate Banking उन लोगो के लिये लाभदायक होती है जिन्हें अपनी company या organization के bank account से बड़े स्तर पर transactions करने होते है और उन्हें किसी भी प्रकार की लिमिट नही चाहये होती है .

तो आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि आपको अपने लिये किस internet banking का चयन करना है .

IDBI Internet Banking की सुविधाएं :

IDBI Bank अपने Customers को Idbi नेट बैंकिंग के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाएं देता है जिनका लाभ कोई भी IDBI Net Banking customer उठा सकता है .

कुछ विशेष सुविधाएं जो इस प्रकार है :

1.Internet Banking
2.Home Loan
3.Online Savings
4.Personal Loans
5.Gift Card
6.Cash Card
7.PPF Subscription
8.Auto Loan
9.Life Insurance

इसके अलावा भी और बहुत सी सुविधाएं है जो IDBI Net Banking के साथ ही ग्राहकों को मिलती है .

  • Read Also –
  • Adnow क्या है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
  • Online Internet से पैसे कैसे कमाये – Internet से पैसे कमाने के 20 Best तरीके
  • Paytm से पैसे कैसे कमाये जाते है ? Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

IDBI Net Banking Registration और Activation कैसे करते है ?

आईडीबीआई नेट बैंकिंग का Registration करवाने के लिये आपको अपने नज़दीकी बैंक में जाना होगा वही से आपका इंटरनेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन होगा क्योंकि ये सुविधा आपको idbi bank की वेबसाइट पर नही मिलती है .

बस आपको idbi official website पर जाकर IDBI Net Banking application form डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट निकालने के बाद उसे सही तरीके से भर लेना है .

Form भरने के बाद आपको उसे IDBI Bank में जाकर देना है जिसके साथ मे आपको आधार कार्ड या कोई और identity proof देना होगा .

जिसके बाद बैंक अधिकारी आपको Customer id देते है (Customer id आपको पासबुक पर भी अंकित होती है ) जिससे कि आपको अपना net banking account login करना होता है

IDBI Net Banking Online Login कैसे करते है ?

बैंक का काम करवाने के बाद अब आपको customer id के द्वारा IDBI Net Banking Password Generate करना है .

पासवर्ड जेनरेट करने के लिये आपको नीचे दिये गए steps को follow करना है .

1 : सबसे पहले आपको IDBI Internet Banking Official website पर जाना है .

2 : वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां Generate Online Password का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे .

3.क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया वेबपेज open होगा जिसमें आपको अपना Customer ID,Account Number और मोबाइल नंबर भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करना है .

4.उसके बाद आपके पास जो पेज आयेगा उसमे आपको Generate New Password/Request के ऊपर टिक करके proceed क्लिक करना है .

5.क्लिक करते ही आपके सामने नया webpage आयेगा जिसमे आपको अपने ATM Card Details भरनी है और generate otp पर क्लिक कर देना है .

6.अब आपके मोबाइल पर एक otp आयेगा जो आपके fill करना है और confirm पर क्लिक कर देना है .

7.क्लिक करते ही आपके सामने नया पासवर्ड भरने का option आयेगा जो आपको लॉगिन और transaction कर लिए चाहये होता है .

8.दोनों पासवर्ड भरने के बाद आपको access rights और enable transaction पर टिक करने के बाद confirm पर क्लिक कर देना है .

9.तो अब आपका password generate हो गया है अब आप IDBI Net Banking login page पर जाकर Customer Id और जो अपने लॉगिन पासवर्ड generate किया है उसकी मदद से login कर लेना है .

आपने अपने net banking account में login तो कर लिया होगा लेकिन आप अभी भी transactions करने के लिये सक्षम नही है पहले आपको अपनी net banking login करना है वही आपको नीचे scroll down करने के बाद agree पर क्लिक करना है और transaction password change कर देना है .

  • इसे भी पड़े
  •  Youtube Se Paise Kaise Kamaye Video Post Karke

  • Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye ? Paise Kamane Ke 5 Best App

  • IMEI Number क्या है और मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करे ?

तो दोस्तो अब आपका IDBI Net Banking Registration और Activation पूरी तरह से हो गया है आप net banking की सुविधाएं का लाभ अब आसानी से उठा सकते है

मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि Idbi Net Banking Registration और Activation कैसे करते है लेकिन अगर आपको IDBI Internet Banking Activation में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है .

The post IDBI Net Banking Registration और Activation कैसे करते है ? appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

IDBI Net Banking Registration और Activation कैसे करते है ?

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×