Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

how to use google URL shortener


क्या आप जानना चाहते है की URL यानि वेब लिंक को छोटा कैसे करते हैं तो फिर ये आर्टिकल पढ़े

internet पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी जिनकी मदद से आप URL छोटा कर सकते है shortener कर सकते हैं

URL Shortener की क्यों जरुरत पड़ती है


पहला जब हम Twitter पर जाकर कुछ ट्वीट करते है तो वहाँ पर केवल 140 करेक्टर की ही लिमिट होती है तो वहाँ पर लंबे लंबे यूआरएल डालने की कोई गुंजाइस नहीं है इस लिए छोटा URL ही डालना पड़ता है

दुसरा जब आप मेल मै लंबे link भेजते हैं तो वो लिंक टूटकर दो तीन लाइनो आ जाते हैं और फिर उसके बाद link काम ही नही करता 

तीसरा आप जान सकते हैं आपके लिंक पर कितने लोगो ने क्लिक किया और Analytics के द्वारा आपको भुत सारी जानकारी मिल सकती है जो आपके मार्किट मै फायदेमंद हो सकती है 

वैसे तो कई Url Shortener हैं जैसे bitly, owly, tiny url लेकिन इस आर्टिकल मै मैं आपको Google Url Shortener के बारे मै बताऊंगा

google URL Shortener जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह वेबसाइट गूगल की है google ने इसे वेबसाईट url को छोटा करने के लिए बनाया है जिसका मकसद बड़े लिंक को छोटा करके उसका analytics देखा जा सके 
analytics से यर पता चल जाता है कि आपके लिंक को किन किन लोगो ने और कहाँ से क्लिक किया 

google URL shortener का इस्तेमाल कैसे करते हैं?


सबसे पहले आप अपने वेब ब्राऊजर मै जाये और सर्च बार मै type करें goo.gl  यहाँ पर ध्यान दीजिए क्योंकि ये google से मेल खता है लेकिन तोडा अलग है type करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें
search हो जाने के बाद आपके सामने google URL Shortener की वेबसाइट खुल जायेगी अब आपको ऊपर दायी तरफ sign in  का आप्शन दिखाई देगा  उस पर क्लिक करें और अब आपको यहाँ पर अपनी जीमेल आईडी से लोगिन करना है
पहले वाले कॉलम मै आपको अपना ईमेल ऐड्रस डालना है और फिर दूसरे कॉलम मै अपने gmail का पासवर्ड डालकर login के बटन पर क्लिक करना है अगर आपको नही पता कि जीमेल पर आईडी कैसे बनाते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को पढ़ें gmail par account keise banate hain  लोगिन हो जाने के बाद आप वापस google URL Shortener पहुँच जायेंगे
इसके बाद आप उस लिंक को कॉपी कर लें जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं किसी चलिए आपको हम एक screen short के माध्यम से समझा देते हैं


जैसा कि आपको फोटो में दिखाई दे रहा है  ऊपर जो वेब अड्रेस उस की सलेक्ट करके कॉपी कर लें उसके बाद वापस google URL shortener वाले टैब पर जाये और वहाँ पर पेस्ट कर से जैसा आपको नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है



यहाँ आपको 1 नंबर कॉलम में URL को पेस्ट करना है और उसके बाद 2 नंबर पर क्लिक करें

अब आपका लिंक छोटा होकर कुछ इस तरह से दिखाई देगा जैसा की 1 नंबर में दिखाई दे रहा है
और उसके बाद वो आर्टिकल है जिसके लिंक को हमने कॉपी किया था 2 नंबर पर हमारा असली वाला लिंक है जोकि काफी बड़ा है और छोटा होने के बाद ये लिंक 10,12 अक्छर का हो चूका है
अब आप इस छोटे लिंक को कही भी शेयर कर सकते हैं आप निचे फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह से हमने फेसबुक पर एक छोटे पोस्ट किया है

उम्मीद है कि आपको link shortener करना आ गया होगा



This post first appeared on Hindi Dot, please read the originial post: here

Share the post

how to use google URL shortener

×

Subscribe to Hindi Dot

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×