Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Neymar - झोपड़पट्टी से ब्राजिल की फुटबॉल टीम का सफ़र



Footballer Neymar Biographi in hindi .भविष्य देखना और उसके बारे में सोचना मानव समाज का बहुत ही पसंद का विषय बन चूका है | इस मामले में यूरोप जैसे खंड में कहीं पे  चार-पांच भविष्यवेता मिल चुके है | जबकि भारत भविष्यवेता की संख्या के मामले में और भी समृद्ध बनते जा रहा है | हाथ देखके भाग्य देखने वाले विद्वान तो कहीं पर भी मिल जायेंगे ,पर बहुत पुरुषार्थीओं के हाथ पुरे खाली होते है उनमे कोई लकीरे नहीं होती क्यूंकि भगवान ने उनकी भाग्यरेखा हाथ के बदले पैर में बनाई है |


 उनका भाग्योदय हाथ की वजह से नहीं बल्कि पैर की स्फूर्ति और तीव्र गति को धारण करने की कुशलता पे टिका होता है | ऐसे पुरुषार्थी ज्योतिषी के वेटिंग रूम में “ मेरा नंबर कब आयेगा “ की राह देखने के बदले दुनिया के चोक में चल रही तीव्र स्पर्धा में एक क्षण के लिए भी पीछे न रह जाये उसकी तकेदारी के साथ दोड़ लगाते है |

          Neymar Biography in hindi 

       फुटबॉलर नेयमार की संघर्ष की kahani


पैर की रेखा के सहारे सफलता मिलने वाले महान लोगों की जिंदगी भले ही गरीबी से शुरू हुई हो , पर समय के साथ-साथ वह लोग दुनिया के जाने माने धन कुबेर में आ जाते है | कभी तो वह लोग दुनिया के कितने देशों के कुल बजेट से भी ज्यादा रकम की कमाई करते है और ऐसी एक प्रतिभा है फुटबॉल के देश ब्राजिल का सुपरस्टार खेलाडी नेयमार | दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोकर मतलब की फुटबॉल के खेल में जितने भी नेक्स्ट जनरेशन स्टार है उनमे नेयमार का भी समावेश होता है | फुटबॉल के जाने माने लोग तो यह कहेते है की भले  ही अभी फुटबॉल में मेस्सी और रोनाल्डो के नाम का ज्यादा गुणगान होता है पर अगले चार-पांच सालों में यह लड़का फुटबॉल जगत में राज नहीं करे तो हमको फट कह देना |


  • रतन टाटा के महान विचार 


ब्राजिल जितना गुनाखोरी के लिए प्रचलित है उतना ही उनकी बिन्दास लाइफस्टाइल के लिए भी प्रचलित है | इसी वजह से यहाँ पे हर खिलाडी को एक शोर्ट प्यारा नाम दिया जाता है और इसीलिए नेयमार डा सिल्वा सांटोस जूनियर को मात्र नेयमार के हुलामने नाम से बुलाया जाता है | नेयमार की प्रतिभा का  दर्शन उसने जीती ट्रोफी और परफॉरमेंस शीट से लगा सकते है | उसने ब्राजिल को Confideration Cup दिलाया उसके साथ पांच बार वर्ल्ड कप जित चुके ब्राजिल को घर आंगन में आयोजित किये गए olympic में mens फुटबॉल में भी गोल्डन सफलता दिलाई | olympic फुटबॉल वर्ल्ड कप की तरह ओपन टूर्नामेंट नहीं होती , उसमे सिर्फ under -23 के खिलाडी ही खेल सकते है | और शायद यही कारण है जिसकी वजह से दुनिया को एक से बढ़कर एक सुपरस्टार देने वाले ब्राजिल को olympic फुटबॉल में गोल्ड मैडल प्राप्त करने में पुरे 116 साल लग गए | ब्राजिल को यह गोल्ड मैडल दिलाने का काम 24 साल के नेयमार की कप्तानी के निचे ही हुआ है |



आज का सुपर सेलिब्रिटी बने  नेयमार की जिंदगी की शुरुआत आज से 24 साल पहेले ब्राजिल के साओ पाउलो में आये मोगी डास कृज़ेस नाम की झोपड़पट्टी से हुई थी | जहाँ उसके माता पिता भरी संघर्ष करके जिंदगी का गुजरान  कर रहे थे | नेयमार सान्टोस और नेदिने के परिवार में 5 फ़रवरी ,1992 के दिन नेयमार का जन्म हुआ था |  उसके पिता ने अपने ही नाम पर से उसके पुत्र का नाम रख दिया इसीलिए आज नेयमार को जूनियर के नाम से जाना जाता है | नेयमार के पिता फुटबॉल के अच्छे खिलाडी थे पर परिस्थिति के बोज तले फुटबॉल कब उनके पैर के निचे से सिरक गया खुद उनको भी नहीं पता चला | जबकि वह नेयमार को एक फुटबॉलर बनाने के लिए कटिबद्ध थे |

Neymar - A men with golden legs


मोगी डास क्रुज़ेस में रहेते अन्य लोगों की तरह ही नेयमार सीनियर को परिवार का गुजारा करने के लिए काली  मजूरी करनी पड़ती थी |  वोह एक दिन में तिन जगह पे काम करते तभी मांड उनका घर चलता | एक बार नेयमार सीनियर और नेदिने चार साल के नेयमार को लेके हिल स्टेशन पर घुमने गए थे वहां पे  पहाड़ी विस्तार में कार चला रहे नेयमार सीनियर ने अचानक कार पे से काबू घुमा दिया तब पुत्र नेयमार जूनियर को बचाने के लिए उन्होंने उसको कार में से बहार फेंक दिया और उसके बाद वह भी कार में से कूद पड़े | कटो कटी के पल में वोह खुद का घाव भुला के सीधे ही पुत्र के पास गए | नेयमार जुनियोर रस्ते के उस पार  पड़े थे, उसको लगा तो था पर अभी भी उसकी सांसे चल रही थी | उसकी चलती सांसे देख उसके पिता की जान में जान आयी | इस घटना में हुए चमत्कारिक बचाव के बाद नेयमार के पिता उसे हाथ में ही रखते थे | पर फिर से गरीबी सामने की लड़ाई ने सबको अपने अपने काम में व्यस्त कर दिया |


  • हंमेशा खुश कैसे रहे ?



 इसी दौरान और एक सभ्य का समावेश हुआ | नेयमार को एक बहन मिली जिसका नाम राफायेला बेकरन रखा गया | परिवार में सभ्य बढ़ने से गरीबी की जिंदगी और भी ज्यादा कठिन लगने लगी | नेयमार के परिवार के चारो सभ्य के बिच सिर्फ एक ही गद्दा था और इसी वजह से चारों को एक साथ सोना पड़ता था | बहुत बार पैसों की कमी के कारण बिजली का बिल नहीं भरने की वजह से बिजली कट जाती थी और नेयमार और उसकी बहन रात को होमवर्क भी नहीं कर पाते थे इसीलिए दुसरे दिन उनको स्कूल में दंड होता था | इन सब परिस्थिति में से बहार निकलने के लिए आखिर में नेयमार सीनियर उनके पिताजी के वहां रहेने चले गए ताकि पैसे बचाए जा सके |

Related: for more about Neymar : Wikipedia

घर की परिस्थिति से वाकिफ नेयमार ने पिता के आश्रय के सहारे सिर्फ फुटबॉल पे ही ध्यान केन्द्रित किया | ब्राजिल के स्ट्रीट फुटबॉल से लेके फुटबॉल के 20 – 20 फॉर्मेट फूट सेल में भी उसने बहुत नाम कमाया | मात्र 10 साल की उम्र में ही नेयमार की प्रतिभा को पहेचान कर सान्टोस एफसी ने उनकी यूथ टीम के लिए करार बद्ध कर लिया और इसीके साथ शुरू हुआ सफ़र एक महान हस्ती का | उसने ब्राजिल की जूनियर टीम में भी जबरदस्त प्रदर्शन करके सफलता हासिल की | आखिर में 17 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्लब फुटबॉल में और 18 साल की उम्र में ब्राजिल की सीनियर क्लब फुटबॉल टीम में उनको स्थान मिला | तब से ले के अभी तक नेयमार ने कभी भी पीछे मुड़ के नहीं देखा |


  • Exam में top कैसे करे ? 

नेयमार अभी तक 72 match में 48 गोल कर चूका है , जबकि क्लब फुटबॉल में 8 साल की कारकिर्दी में 200 match में 100 से ज्यादा गोल सिर्फ उसके अकेले के नाम पर है | यह कोई छोटी बात नहीं है | ब्राजिल तरफ से सबसे ज्यादा  गोल करने वाले खेलाडी में नेयमार सिर्फ पेले और रोनाल्डो सीनियर से ही पीछे है | फुटबॉल का सुपर मशीन के नाम से बहार आये  नेयमार के पैर में जब भी फुटबॉल के बॉल का स्पर्श होता है तभी ऐसा चमत्कार होता है की देखने वालों की आंखे जैसे की फुटबॉल को ही निगल जाने वाला हो ऐसे बड़ी हो जाती है | नेयमार को उसके फुटबॉल के कौशल्य के चलते सफलता और प्रसिद्धी तो मिली ही उसके साथ साथ वह पैसो के समुद्र में भी बहेने लगा |


  • Amazing fact about india 

आज के समय में नेयमार की एक हफ्ते की आवक 67 लाख है | इस तरह से गिनती करेंगे तो क्लब फुटबॉल में खेलने के लिए उसको सिर्फ 1 महीने में 2.5 करोड़ मिलते है | फ़ोर्ब्स मेगेजिन ने नेयमार की 2016 की income 250 करोड़ बताई है | जिसमे उसके पगार के साथ साथ जाहेर खबर और अन्य करार की आवक का भी समावेश है | राइजिंग स्टार नेयमार ने करोडो की कमाई और बहुत सारी लोकप्रियता के दम पे दुनिया के top के सेलिब्रिटी की यादी में अपनी एक अलग ही पहेचान बनाई है | आज के समय में दुनिया के सारे सुख साधन खरीद करने की ताक़त नेयमार में है | जबकि दुनिया को जो नेयमार दिख रहा है उसके अन्दर एक छोटे से बच्चे की संघर्ष गाथा है |


ब्राजिल की सीनियर टीम के सुपरस्टार नेयमार क्लब फुटबॉल में पावरहाउस मनाती बार्सेलोना की टीम में मेस्सी – सुएराज़ जैसे खिलाडी की हाजरी में अपनी अलग ही पहेचान बना रहे है | फुटबॉल जगत नेयमार को Next Pele के नाम से भी पहेचानता है | कही कठिनाई और संघर्ष के बावजूद नेयमार ने अपनी फुटबॉल की प्रतिभा को निखारने  में जरा सी भी देर नहीं की| हर आदमी में एक विशेष प्रतिभा होती है और जब वह अपनी प्रतिभा को न्याय देने के लिए परिस्थिति के सामने लड़ाई करते है तब दुनिया को और एक सिकंदर की यादगार सफ़र देखने मिलती है | 


dear friends footballer Neymar biographi hindi me  post कैसी लगी वो आप कमेंट के द्वारा बता सकते है | और आपको यह post पसंद आयी हो तो Social site पे share करना न भूलिए |




   


This post first appeared on Hindinx, please read the originial post: here

Share the post

Neymar - झोपड़पट्टी से ब्राजिल की फुटबॉल टीम का सफ़र

×

Subscribe to Hindinx

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×