Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मोदी के अफसर - पत्नी की चप्पल उतरवाने वाले हॉस्पिटल असिस्टेंट के डीआर एम साहब ने उतरवा लिए कपड़े

पत्नी की चप्पल उतरवाने वाले हॉस्पिटल असिस्टेंट के डीआर एम साहब ने उतरवा लिए कपड़े भारतीय रेलवे के अफसर को पत्नी की चप्पल उतरवाने की बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने रेल अस्पताल के उम्रदराज असिस्टेंट बसंत उपाध्याय के कपड़े उतारने की आदेश दे दिए. DRM दफ्तर में दर्जनों अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में असिस्टेंट की यह फजीहत की गई. अपमान से आहत पीड़ित की तबीयत बुरी तरह बिगड़ गई है. डॉक्टर के चेंबर में घुसने से पहले मंडल रेल प्रबंधक की पत्नी की चप्पल उतरवाना अस्पताल के असिस्टेंट को काफी भारी पड़ गया. इसका बदला डीआरएम ने असिस्टेंट के कपड़े उतरवाकर लिया. दफ्तर में बुलाकर कर्मचारी की बरी तरह फजीहत की गई. इस अपमान से आहत कर्मचारी की तबीयत बुरी तरह बिगड़ गई और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. उधर इस मामले का पता लगते ही असिस्टेंट के सहकर्मियों ने अस्पताल में काम ठप कर हड़ताल की घोषणा कर दी. धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल अस्पताल में कर्मचारियों ने ओपीडी सेवा भी बाधित कर दी. कर्मचारियों ने डीआरएम के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, डीआरएम के अभद्र व्यवहार और बदसलूकी के कारण कर्मचारियों में आक्रोश है. हालांकि, एडीआरएम आशीष झा मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को काफी समझाया बुझाया. चप्पल पहनकर चेंबर में जाने रोका था इस दौरान प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने बताया, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा की पत्नी इलाज कराने के लिए रेल अस्पताल आई थीं. डॉक्टर के चेंबर के बाहर असिस्टेंट बसंत उपाध्याय अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. उस दौरान बसंत ने डीआरएम की पत्नी और उनके साथ आए शख्स से चेंबर के बाहर चप्पलें उतारने का अनुरोध किया. तब रेल अफसर की पत्नी ने कुछ नहीं कहा और डॉक्टर से मिलने के बाद वापस लौट गईं.


This post first appeared on लोक वेब मीडिया, please read the originial post: here

Share the post

मोदी के अफसर - पत्नी की चप्पल उतरवाने वाले हॉस्पिटल असिस्टेंट के डीआर एम साहब ने उतरवा लिए कपड़े

×

Subscribe to लोक वेब मीडिया

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×