Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

उ प्र में माफिया खत्म उसकी जगह पुलिस ने ले लिया है

औरैया में सर्राफा व्यापारी से हाईवे पर 50 किलो चांदी लूटने के मामले में कानपुर देहात जनपद के इंस्पेक्टर व दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक औरैया ने पुख्ता जानकारी पर भोगनीपुर थाना प्रभारी के कमरे से छापेमारी कर बरामद की गई है. बरामद चांदी की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है और बांदा के सर्राफा व्यापारी से छह जून को चेकिंग के दौरान गाड़ी से लूट ली गई थी. व्यापारी से लूट की सूचना पर औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने तहरीर लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी थी. लूट की चांदी के कानपुर देहात में होने की सूचना पर एसपी चारू निगम पुलिस टीम के साथ कानपुर देहात पहुंची. उन्होंने जिले के कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति को पूरा मामला बताया. दोनों जिलों के कप्तानों ने मिलकर भोगनीपुर थाना प्रभारी अजयपाल कथेरिया के कमरे में छापेमारी की. इस दौरान कमरे से सर्राफा व्यापारी से लूटी गई 40 लाख की 50 किलो चांदी से भरा बैग वहां मिल गया. सरकारी आवास के कमरे से मिली लूट की 50 किलो चांदी बरामद होते ही दोनों जिलों के कप्तान हैरान रहे गए. उन्होंने मामले में दोषी इंस्पेक्टर, एक एसआई और हेड कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया. मामले में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह को अवगत कराया गया. प्रकरण में इंस्पेक्टर अजय पाल कथेरिया, उपनिरीक्षक चिंतनकौशिक शर्मा, हेड कांस्टेबल रामशंकर यादव के खिलाफ एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने उनके ही थाने भोगनीपुर में अभियोग दर्ज कराते हुए विभागीय जांच शुरु कर दी है. एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलम्बित करते हुए कठोर कार्रवाई करने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि बांदा के रहने वाले मनीष सोनी और सागर सर्राफा व्यापारी हैं. उन्होंने औरैया पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि बीते छह जून को क्रेटा गाड़ी से वो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से औरैया जा रहे थे. गाड़ी में मामा का लड़का रवि, भाभी सोना ली उनकी बेटी आशा बैठी थी. गाड़ी चालक जगदंगल चला रहा था. व्यापारी ने बताया रात्रि करीब 2:20 बजे हाइवे पर एक स्कॉर्पियो कार खड़ी थी, पास में चार लोग खड़े थे. कुछ ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. उन्होंने हाथ दिखाकर गाड़ी को रोक लिया. दो लोग सादा कपड़े में थे. एक दरोगा जैसा था उसकी कमर में पिस्टल लगी थी. उन्होंने ड्राइवर से आईडी मांगी. ड्राइवर ने दस्तावेज देने से मना कर दिया. फिर उन्होंने ड्राइवर को नीचे उतार कर अलग खड़ा कर दिया. व्यापारी ने बताया कि हम सब लोग कार के बाहर आकर खड़े हो गए. इसके बाद सभी लोग गाड़ी की तलाशी लेने लगे. उन्होंने गाड़ी में रखे दो बैग को अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें 50 किलो चांदी रखी थी. चांदी के बैग को उन्होंने अपनी कार में रखा और कहा कि तुम अपनी गाड़ी लेकर जाओ. ज्यादा कुछ पूछताछ नहीं की और हमारे मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिए. इसके बाद उन्होंने औरैया पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया. मामले में एसपी चारू निगम ने घटना का मुकदमा दर्ज कर खुद लुटेरों की तलाश में जुटी. घटना में शुरुआत से ही खाकी जांच में दायरे में थी और एसपी ने उस शक को इंस्पेक्टर भोगनीपुर के पास से लूट की चांदी बरामद कर उसे सही साबित कर दिया. इस मामले में शुक्रवार की दोपहर को औरैया पुलिस अधीक्षक प्रेस वार्ता कर खुलासा करने वाली हैं.


This post first appeared on लोक वेब मीडिया, please read the originial post: here

Share the post

उ प्र में माफिया खत्म उसकी जगह पुलिस ने ले लिया है

×

Subscribe to लोक वेब मीडिया

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×