Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

महिला पहलवानों की शिकायत का ब्यौरा आया सामने, बृजभूषण पर गंभीर आरोप

महिला पहलवानों की शिकायत का ब्यौरा आया सामने, बृजभूषण पर गंभीर आरोप- द इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफ़आई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का ब्यौरा प्रकाशित किया है. रिपोर्ट के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली सात में से दो महिला पहलवानों ने पुलिस को दी शिकायत में कई बार यौन उत्पीड़न किए जाने का ज़िक्र किया है. अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक ये शिकायतें 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दी गईं थीं और इनमें कम से कम आठ घटनाओं का ज़िक्र है. दोनों शिकायतकर्ताओं ने दावा किया है कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनकी सांस जांचने के बहाने उन्हें ग़लत तरीक़े से छुआ और यौन उत्पीड़न किया. अपनी शिकायत में इन महिला पहलवानों ने कहा है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष के रूप में सिंह के प्रभाव और इससे करियर पर पड़ सकने वाले नकारात्मक असर की वजह से महिला पहलवानों ने इस यौन उत्पीड़न के बारे में पहले बात नहीं की. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इन घटनाओं की वजह से उनका शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ. अपनी शिकायत में एक महिला पहलवान ने सिंह पर कम से कम पांच अलग-अलग घटनाओं के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. एक घटना, 2016 के एक टूर्नामेंट के दौरान की है जब एक रेस्त्रां में कथित रूप से बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान को अपने पास बुलाकर ग़लत तरीक़े से उसकी छाती और पेट को छुआ. अपनी शिकायत में महिला पहलवान ने कहा है कि इस घटना के बाद वो खाना तक नहीं खा पाई थीं और उसकी नींद ख़राब हो गई थी जिसकी वजह से वो अवसाद में चली गईं. इस महिला पहलवान का आरोप है कि साल 2019 में एक अन्य टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने फिर से इसी तरह उसकी छाती और पेट को छुआ. महिला पहलवान का आरोप है कि सिंह ने 21 अशोक रोड स्थित अपने बंगले में भी उसे ग़लत तरीक़े से छुआ. बृजभूषण शरण सिंह के इसी संसदीय निवास में भारतीय कुश्ती संघ का दफ़्तर भी है. महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि पहले दिन सिंह ने उसकी जांघों और कंधों को छुआ और दूसरे दिन उसकी छाती और पेट को ये कहते हुए ग़लत तरीक़े से छुआ कि वह उसकी सांस की जांच कर रहे हैं. महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि साल 2018 में सिंह ने उन्हें देर तक कस कर गले लगाया और एक बार महिला पहलवान को सिंह को झटककर अलग करना पड़ा क्योंकि उनका हाथ उसकी छाती के क़रीब था. दूसरी महिला पहलवान ने भी बृजभूषण शरण सिंह पर इसी तरह के आरोप लगाये हैं. दूसरी शिकायतकर्ता का आरोप है कि साल 2018 में जब वो अभ्यास कर रहीं थीं, तब सिंह ने उनकी ट्रेनिंग जर्सी को ऊपर उठाकर उनके पेट और सीने को यह कहते हुए छुआ कि वह उसकी सांस की जांच कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने कहा है कि इस घटना से वो बहुत हैरान और परेशान थी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस घटना के क़रीब एक साल बाद जब वो भारतीय कुश्ती संघ के दफ़्तर गईं थीं तब बृजभूषण शरण सिंह ने बाकी लोगों को बाहर भेज दिया और उसे ज़बरदस्ती पकड़ने की कोशिश की. महिला पहलवान का आरोप है कि सिंह ने उनसे व्यक्तिगत फ़ोन नंबर भी मांगा और अपना नंबर दिया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इन दोनों महिला पहलवानों ने इसी सप्ताह सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दिल्ली पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए हैं. भारत के कई शीर्ष पदक विजेता पहलवान पिछले दो सप्ताह से बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं.


This post first appeared on लोक वेब मीडिया, please read the originial post: here

Share the post

महिला पहलवानों की शिकायत का ब्यौरा आया सामने, बृजभूषण पर गंभीर आरोप

×

Subscribe to लोक वेब मीडिया

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×