Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आन्दोलन से झण्डे बनते है न कि झण्डो से आन्दोलन

आन्दोलन से झण्डे बनते है न कि झण्डो से आन्दोलन।

      यह विचार भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के राष्ट्रीय महासचिव राकेश ने लोक संघर्ष पत्रिका के प्रधान सम्पादक डा0 रामगोपाल वर्मा की याद में श्रृद्धांजलि सभा में अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किए।

      उन्होंने ने कहा कि आज देश में जन मुद्दों को लेकर आन्दोलन नहीं हो रहे है बल्कि जन मुद्दों से भटकाने के लिए आन्दोलन किये जा रहे है। यह साम्राज्यवादी सोच की समझी बूझी रणनीति है वह चाहते है कि देश में विचार शून्य माहौल उत्पन्न कर दिया जाय ताकि उनके उत्पाद बिक सके।

      श्री राकेश ने कहा कि डा0 राम गोपाल वर्मा उस पीढ़ी के साम्यावादी विचारधारा के व्यक्ति थे जो अपने विचारों के बल पर समाज में फैली विसंगतियों एवं सामाजिक दुराव को दूर करने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। उनको सच्ची श्रृद्धांजलि हम उनके विचारों को क्रियान्यवित करके ही दे सकते है ताकि सामाज व देश का उद्धार हो सके।

      श्रृद्धांजलि सभा में अपने विचार रखते हुए साम्यवादी विचारों की ताल्लुक रखने वाले डा0 श्याम बिहारी वर्मा ने कहा कि वर्ष 1991 में मनमोहन सिंह द्वारा जिस प्रकार देश की आर्थिक नीतियों में बदलाव किया गया उससे देश अब तेजी के साथ दो समाजों में बट रहा है। एक शोषित समाज व दूसरा शोषणकर्ता। वर्तमान में मौजूद एनडीए सरकार जिसका नेतृत्व नरेन्द्र मोदी कर रहे है और शान से कह रही है कि देश बदल रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि देश साम्राज्यवादी शक्तियों के आगे गुलामी की ओर बढ़ रहा है।

      सभा की अध्यक्षता कर रहे लोक संघर्ष पत्रिका के मुख्य सलाहकार एवं सुप्रसिद्ध अधिवक्ता मुहम्मद शुऐब ने कहा कि हमे परम्परावादी नहीं बनना चाहिए बल्कि विचारों के संघर्ष को तेज करना चाहिए।

      शोक सभा में बृजमोहन वर्मा, डा0 कौसर हुसैन, राजनाथ शर्मा, बृजेश कुमार दीक्षित, हुमायुं नईम खान, मचकुन्द सिंह और राम प्रताप मिश्रा, सै0 इमरान रिजवी, डा0 उमेश वर्मा, मोहम्मद तारिक खान, अतीकुर्रहमान अंसारी, विनय कुमार सिंह, गुरू शरण दास, अजय सिंह, प्रवीण कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, नीरज वर्मा, मुनेश्वर वर्मा, गिरीश चन्द्र, सत्येन्द्र कुमार आदि ने अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।शोक सभा का संचालन रणधीर सिंह सुमन ने किया।


This post first appeared on लोक वेब मीडिया, please read the originial post: here

Share the post

आन्दोलन से झण्डे बनते है न कि झण्डो से आन्दोलन

×

Subscribe to लोक वेब मीडिया

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×