Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

किसी भी बैंक का IFSC Code or SWIFT Code कैसे जाने

नमस्कार दोस्तों मेरे hindi me blog पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज मै इस पोस्ट में आप को बताऊंगा की आप अपने bank ka ifsc code kaise pata kare.दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं आज कल internet aur technology का ज़माना है बहुत सारे काम इन्टरनेट के help से घर बैठे हो जाता है.आज कल बहुत सारे लोग internet banking aur online transactions के help से बहुत सारे payment घर बैठे करने लगे हैं.

  • Mobile Internet Banking को चालू करने का तरीका
  • mobile screen को बिना टच किये कैसे कंट्रोल करें

online transaction

दोस्तों किसी भी तरह के money transaction के लिए बैंक जाने से अगर आप बचना चाहते हैं तो आप internet banking का help ले सकते हैं.इन्टरनेट बैंकिंग के help से आप हर तरह के लेन देन को अपने कंप्यूटर और मोबाइल के द्वारा कर सकते हैं.क्या आप को पता है की SBI Internet Banking Kaise Activate Karte Hai? दोस्तों अगर आप चाहें तो मोबाइल द्वारा बिना इन्टरनेट के Bank Balance घर बैठे चेक कर सकते हैं.

IFSC Code

online transaction के लिए Ifsc Code की ज़रूरत होती है.बिना आईएफएससी कोड के आप एक अकाउंट से दुसरे bank account में online transaction नहीं कर सकते हैं.हर बैंक का अपना आईएफएससी कोड होता है.आप अपने बैंक का आईएफएससी कोड बैंक में जा कर पता कर सकते हैं.आप ऑनलाइन भी अपने बैंक का आईएफएससी कोड  पता कर सकते हैं.

  • घर बैठे कैसे पता करें अपने Bank Account Balance
  • paytm wallet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

ifsc code kya hota hai

IFSC Code 11 digit का Indian Financial System Code होता है जिसे Reserve Bank Of India के द्वारा किसी बैंक के branch के identification के लिए दिया जाता है.आईएफएससी कोड का इस्तेमाल online transaction और offline transaction दोनों में किया जाता है इसलिए अपने bank branch का आईएफएससी कोड का पता होना ज़रूरी होता है.

  • atm ka password चार अंकों का ही क्यों होता है
  • ATM Card के खो जाने,चोरी हो जाने पर क्या करें? ATM Card को ब्लाक करने का तरीका

Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare

दोस्तों किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता करने के तीन तरीके होते हैं.आप बैंक जा कर आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं.आप बैंक के द्वारा इशु किये गए पासबुक पर देख के आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं.या आप घर बैठे इन्टरनेट की मदद से bank ifsc code पता कर सकते हैं.

  • क्या आप को पता है ATM Machine सुरक्षित नहीं हैं
  • SBI ATM PIN जनरेट करने का तरीका

Bank Ka IFSC Code online kaise pata kare

अगर आप घर बैठे इन्टरनेट की help से अपना bank ifsc code पता करना चाहते हैं तो आज मै आप को एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं.

  • gst ki jankari hindi me
  • Debit/credit card के हेल्प से पैसे चोरी करना बहुत आसान है

online IFSC Code

सबसे पहले आप अपने pc या mobile में www.ifscswiftcodes.com को ओपन करें.

जब वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आप को एक फॉर्म नज़र आएगा जिसमे आप को कुछ जानकारियां भरनी पड़ेगी,जैसे की निचे आप फोटो में देख के समझ सकते हैं.

  • Bank Name – यहाँ आप जिस बैंक का आईएफएससी कोड पता करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें.
  • State- आप भारत के किस राज्य के बैंक का आईएफएससी कोड चाहते हैं,राज्य सेलेक्ट करें.
  • District- आप ने जो राज्य सेलेक्ट किया है उसके किस जिला के बैंक का आईएफएससी कोड चाहते हैं,जिला सेलेक्ट करें.
  • Branch- अंत में अपना bank branch सेलेक्ट करें.
ifsc code kaise pata kare

जब आप पूरी जानकारी को सही सही भर देंगे तो कुछ सेकेण्ड में आप के सामने आप के बैंक की पूरी जानकारी आ जाएगी.ifsc code के अलावा और भी बहुत सारी जानकारी जैसे MICR-No,Branch Code,SWIFT Code,Address आप को मिल जाएगी.

  • computer keyboard ke special characters ki jankari
ifsc code kaise pata kare

ऊपर मैंने एक screenshot शेयर किया है जिसमे मैंने state bank of india(sbi) के डेल्ही में द्वारका ब्रांच की जानकारी भरी है जिसका रिजल्ट आप निचे के screenshot में देख सकते हैं.आप निचे के screenshot में देख सकते हैं की मैंने जिस बैंक की डिटेल भरी थी उसकी पूरी जानकारी आ गई है.आप भी इसी तरीके से indian bank के आईएफएससी कोड को घर बैठे इन्टरनेट के help से जान और देख सकते हैं.

  • मोबाइल नंबर को aadhaar card से जोड़ने का तरीका
ifsc code kaise pata kare

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को समझ आ गया होगा की bank ka ifsc code kaise pata kare? अगर आप के मन में bank ka ifsc code kaise pata kare को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.hindi me blog को बुकमार्क करना मत भूलियेगा.बुकमार्क करने के लिए ctrl+D दबाएँ.

  • social sites instagram pr account kaise banate hai
  • क्या आप जानते हैं कि postal code of india का मतलब क्या होता है?
  • credit card की पूरी जानकारी हिंदी में
  • SBI-state bank of india के ग्राहकों के लिए बुरी खबर
  • bitcoin kya hai : Bitcoin क्या है ? जानिए बिटकॉइन की पूरी जानकारी
  • irctc website हुई पहले से फ़ास्ट और इस्तेमाल में आसान,रेलवे ने किया बड़ा बदलाव
  • Google Contacts के मदद से डिलीट हो चुके मोबाइल कांटेक्ट को दुबारा प्राप्त करें
  • किसी और ने तो नहीं खोला आपका facebook account?पता करने का आसान तरीका

The post किसी भी बैंक का IFSC Code or SWIFT Code कैसे जाने appeared first on Hindi Me.



This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

किसी भी बैंक का IFSC Code or SWIFT Code कैसे जाने

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×