Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SBI Internet Banking Kaise Activate Karte Hai

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों जब से Internet Banking की सुविधा शुरू हुई है तब से Banking service का उपयोग करना बहुत आसान हो गया है.Internet Banking का असल मकसद money transfer को fast and secure करना और बैंक के भीड़ भाड़ को कम करना है.जब इन्टरनेट बैंकिंग नहीं था या अभी भी जिस bank user के पास इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है उन्हें money transaction या किसी और काम के लिए बैंक में जा कर लम्बी लम्बी लाइन में घंटो लगना पड़ता है.

  • gst ki jankari hindi me
  • मोबाइल द्वारा बिना इन्टरनेट के Bank Balance कैसे चेक करें

Internet Banking से क्या लाभ है

इन्टरनेट के कारण आज हम सब की लाइफ बहुत आसान हो गई है.बहुत सारे काम घर बैठे पलक झपकते pc or laptop के help से पुरे हो जाते हैं.इन्टरनेट बैंकिंग के help से आप घर बैठे Mobile recharge, bill payment, electricity bill payment या और भी कई तरह के payment और online खरीददारी कर सकते हैं.

best online bank SBI me Internet Banking Activate Karne ka tarika

भारत के लगभग सारे बैंकों में इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है.आज के इस पोस्ट में मै आप को best online bank State Bank Of India में इन्टरनेट बैंकिंग कैसे शुरू और एक्टिवेट किया जाता है इसके बारे में बताऊंगा.अगर आप का saving account sbi में है तो आप अपने bank account में बहुत आसानी से Internet Banking की facilities start कर सकते हैं.

  • Mobile Internet Banking को चालू करने का तरीका
  • घर बैठे कैसे पता करें अपने Bank Account Balance
  • घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाएं

best online bank SBI Internet Banking Activation

State Bank Of India में internet banking start करने के लिए आप को सबसे पहले sbi के Official website से आप को एक sbi internet banking form डाउनलोड करना होगा.sbi internet banking form में मांगी गई जानकारी को सही तरह से भर के sbi internet banking form को sbi के उस ब्रांच में सबमिट कर दें जहाँ आप का sbi saving account है.

इन्टरनेट बैंकिंग

फॉर्म सबमिट करने के लगभग 2 हफ्ते बाद आप के residence address पर Courier के द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग का Username and password आ जायेगा.

  • Debit/credit card के हेल्प से पैसे चोरी करना बहुत आसान है
  • credit card की पूरी जानकारी हिंदी में
  • atm ka password चार अंकों का ही क्यों होता है

SBI Internet Banking me login kaise kare

sbi net banking activation

जब आप का इन्टरनेट बैंकिंग का Username and password आ जाये तो आप अपने pc/laptop में https://www.onlinesbi.com/retail/loginppk.htm को ओपन करें और पोस्ट द्वारा आये username को टाइप कर के इंटर दबा दें.आप का इन्टरनेट बैंकिंग activate हुवा है की नहीं उसका live status चेक हो जायेगा.
sbi net banking login
अब आप को अपने SBI net banking account में login करना होगा,इसके लिए आप अपने pc के वेब ब्राउसर में https://www.onlinesbi.com/ को ओपन करें.जब वेबसाइट ओपन हो जाये तो Login पर क्लिक करें.

Login को जैसे ही आप क्लिक करेंगें,एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप को Continue to Login लिखा नज़र आएगा उस पर क्लिक करें.
sbi net banking login
Continue To Login को क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप से Username and Password को टाइप करने को कहा जायेगा,आप पोस्ट द्वारा आये username or password को यहाँ टाइप करें और Login बटन को क्लिक कर दें.अब आप का sbi internet banking start हो गया है.

आप चाहें तो यहाँ से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं.अगर कभी आप अपना username भूल जाये तो यहाँ से forgot username बटन को क्लिक कर के अपना username recover कर सकते हैं.sbi internet banking username and password को सेफ रखने के लिए आप चाहें तो Virtual Keyboard को enable कर सकते हैं.
  • bitcoin kya hai : Bitcoin क्या है ? जानिए बिटकॉइन की पूरी जानकारी
  • SBI-state bank of india के ग्राहकों के लिए बुरी खबर
  • driveri licence और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरुरत नहीं
  • मोबाइल से डिलीट कर दिए गए notification को वापस पाने का तरीका
  • biometric data को lock कर के अपने aadhaar card को सुरक्षित करें
  • एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करने का तरीका

so friends,मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की sbi internet banking kaise chalu kiya jata hai.अगर आप के मन में sbi net banking से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

The post SBI Internet Banking Kaise Activate Karte Hai appeared first on Hindi Me.



This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

SBI Internet Banking Kaise Activate Karte Hai

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×