Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एंड्राइड मोबाइल के मदद से किसी भी चीज़ की लम्बाई चौड़ाई कैसे मापें

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज कल technology में इतनी development हो रही है की पूछिए मत,एक वक़्त था जब मोबाइल का मतलब कॉल करना होता था लेकिन आज कल के मोबाइल एंड्राइड मोबाइल और स्मार्टफोन में बदल चुके हैं और इनसे कालिंग के अलावा भी और बहुत कुछ किया जाने लगा है.

  • एक ऐसा app है जो आपके mobile की बैटरी के use को मैनेज करता है
  • Missed Call द्वारा Account Balance चेक करने का तरीका

एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन

दुनिया में आज कल सबसे ज़यादा एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है.गूगल प्ले स्टोर पर लाखों की संख्या में एंड्राइड मोबाइल के लिए एक से एक एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में कर सकते हैं.apps के अलावा प्ले स्टोर पर मोबाइल गेम भी उपलब्ध हैं जिनको मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के खेल सकते हैं.गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध app या games कुछ तो फ्री हैं लेकिन कुछ के लिए paid करना पड़ता है.

  • Android Mobile का बैकअप कैसे बनाते हैं
  • Voice typing-बोल कर हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

Measure a Distance एंड्राइड मोबाइल एप्प

दोस्तों किसी भी चीज़ को measure करने के लिए measurement tape की ज़रूरत पड़ती है.अगर आप के पास एक मोबाइल है तो आप की किसी चीज़ के measurement के लिए अब टेप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी,बल्कि आप अपने मोबाइल से measurement निकाल सकते हैं.आज मै आप को एक ऐसे एंड्राइड मोबाइल एप्प के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप अपने मोबाइल द्वारा किसी भी चीज़ का length, breadth, height और width measure कर सकते हैं.ये app आप के रोजाना के काम में आप की बहुत help कर सकता है.प्ले स्टोर पर ये डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.इस मोबाइल को यूज़ करना भी बहुत आसान है.

  • social sites instagram pr account kaise banate hai
  • India ka sabse sasta 4g mobile

Measure a Distance एंड्राइड मोबाइल एप्प को कैसे use करते हैं

सबसे पहले आप इस एंड्राइड मोबाइल एप्प को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.

जब ये Measure a Distance app आप के मोबाइल में इनस्टॉल हो जाये तो इसको ओपन करें.

ओपन करने के बाद आप को इस एप्प में start लिखा नज़र आएगा.

आप जिस चीज़ को मापना चाहते हैं उसके एक छोर पर अपने मोबाइल को रखें और फिर start बटन को क्लिक करें,उसके बाद अपने मोबाइल को उठा के उस जगह रखें जहाँ तक आप मापना चाहते हैं और फिर वहां आप को आप के मोबाइल स्क्रीन पर एप्प के अन्दर Stop लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करदें.

  • Ab bina sim card k mobile chalega
  • Remote access app के मदद से अपने मोबाइल को कंप्यूटर पर चलायें

जैसे ही आप stop बटन को क्लिक करेंगें ये app कुछ सेकेण्ड लेगा और रिजल्ट आप के सामने होगा.इस तरह आप बिना measurement tape के किसी भी चीज़ का measurement अपने एंड्राइड मोबाइल के help से कर सकते हैं.दोस्तों आप को मेरा ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.

The post एंड्राइड मोबाइल के मदद से किसी भी चीज़ की लम्बाई चौड़ाई कैसे मापें appeared first on Hindi Me.



This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

एंड्राइड मोबाइल के मदद से किसी भी चीज़ की लम्बाई चौड़ाई कैसे मापें

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×