Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

India ka sabse sasta 4g mobile





नमस्कार दोस्तों.मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का एक बार फिर स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की Rs. 6000 के बजट में सबसे सस्ता Android 4G Mobile Phone कौन सा है.अगर आप ये जानने की कोशिश में हैं की sabse sasta Android 4G mobile कौन सा है तो आज का ये मेरा पोस्ट आप के बहुत काम का है.
  • क्यूँ एंड्राइड फ़ोन हैं एप्पल फ़ोन से बेहतर

india ka sabse sasta 4g mobile

कई लोग और मेरे बहुत सारे दोस्त मुझसे हमेशा पूछते हैं की low budget में sabse accha 4G mobile kon sa hai.मैंने इन्टरनेट पर इसके बारे में थोड़ी जांच पड़ताल की और फिर आज मै उन mobile phones के complete details के साथ आया हूँ जो सबसे sasta 4g mobile हैं.

Redmi 4A

मेरी पसंद का Redmi इस लिस्ट के top पर है.अगर आप एक सस्ता मोबाइल फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आप के लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन है.Redmi 4A एक धमाकेदार मोबाइल है जिसमे 3120 mh की बैट्री लगी है.अगर इसके कैमरा की बात की जाये तो इसमें 13 mp का कैमरा है.जिसकी picture qwality best है.Redmi 4A mobile की कीमत ऑनलाइन साईट पर लगभग 5999 rs है.

Redmi 4A Key Features

  • Processor - Quad Core Processor, Qualcomm Snapdragon 425 64-bit processor
  • Display - 5″ HD high quality Display
  • Ram - 2GB RAM
  • Memory - 16 GB Internal Memory – Expandable upto 128 GB
  • Battery Power - 3120 mAH High capacity Battery
  • Camera - 13 MP rear camera and 5MP Front facing camera
  • Sim - Dual Sim 4G VoLTE support
SMARTPHONE OVERHEATING होने से कैसे बचाएं



Karbonn Titanium Jumbo

अगर बात sasta 4g mobile की हो तो Karbonn Titanium Jumbo का नाम ज़रूर आएगा.karbonn के इस मोबाइल में 13MP Rear Camera और 8MP Front Camera दिया गया है.अगर इसके बैट्री पॉवर की बात की जाये तो इसमें 4000 mah की दमदार बैट्री दी गई है.

Karbonn Titanium Jumbo Key Features

  • Processor - Quad Core 1.3 GHz
  • RAM - 2 GB RAM
  • Memory - 16 GB internal memory – Expandable upto 64 GB
  • Camera - 13.0 MP f/2.0 Auto Focus Primary Camera with LED flashand - 8MP Front Camera
  • Screen - 5 inch HD IPS - 1280 x 720 Pixels
  • Battery Power - 4000 mAH Li-ion Battery
  • Operating System - Android Nougat 7
  • Network Type - 4G VOLTE, 3G, 2G
mobile processor की जानकारी- hindime

Intex Aqua Style III

मेरे लिस्ट में ये दुसरे नंबर पर है.मैंने Intex Aqua Style III सीरिज के मोबाइल को यूज़ किया है इसलिए मुझे लगता है की अगर आप एक sasta 4g mobile लेना चाहते हैं तो आप Intex Aqua Style III को ले सकते हैं.3999 rs में ये एक अच्छा smartphone है.इसमें 2500 mh की बैट्री है और Cortax A-53 Mediatek MT6735p Processor प्रोसेसर है जिसके कारण इस फ़ोन की speed बहुत फ़ास्ट है.

Intex Aqua Style III Key Features

  • Processor - Cortax A-53 Mediatek MT6735p Processor
  • RAM - 1 GB RAM
  • Memory - 16 GB internal memory – Expandable upto 32 GB
  • Camera - 5MP Rear Camera and 5MP Front Camera
  • Screen - 5 inch FWVGA Display
  • Battery Power - 2000 mAH Li-ion Battery
  • Dual Sim - (Network Type – 2G/3G/4G)
एंड्राइड मोबाइल के PATTERN-LOCK को तोड़ने का तरीका



Micromax Spark 4G

मेरे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है Micromax का Micromax Spark 4G mobile.हालाँकि मैंने कभी Micromax mobile यूज़ नहीं किया है लेकिन मेरे कई दोस्तों के पास Micromax smartphone हैं जो बेहद अच्छे दीखते हैं और उनका परफोर्मेंस भी बहुत अच्छा है.उन्हीं बातो को ध्यान में रख के मैंने इस मोबाइल को sasta 4g mobile की लिस्ट में जगह दी है.

Micromax Spark 4G Key Features

  • Processor - 1.0GHz Quadcore MTK6735M Processor
  • RAM - 1 GB RAM
  • Memory - 8 GB ROM | Expandable Upto 32 GB
  • Camera - 5MP Rear Camera - 2MP Front Camera
  • Screen - 5.0 inch Display - Corning Gorilla Glass protection
  • Battery Power - 2200 mAh Battery
  • Network Type – 2G/3G/4G
कैसे चेक करें कि आपका मोबाइल Original है या Duplicate


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

India ka sabse sasta 4g mobile

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×