Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बिना whatsapp app के whatsapp का इस्तेमाल कैसे करें





नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है दोस्तों अगर आप WhatsApp यूजर हैं तो आपको बताने की जरूरत नहीं है कि व्हाट्सएप्प बाकी दूसरे चैटिंग एप्लीकेशन के मुकाबले इतना पॉपुलर क्यों है. WhatsApp अपनी पॉपुलैरिटी को बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करता है और हमेशा नए नए फीचर्स ऐड करता रहता है. आपने देखा होगा कि पिछले कुछ समय में कई सारे फीचर्स व्हाट्सएप्प में ऐड हुए हैं.
  • WHATSAPP के डिलीट मैसेज को पढने का तरीका

दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग एप्प

अगर व्हाट्सएप्प फीचर्स की बात की जाए तो यह लिस्ट बहुत ही लंबी है. बहुत सारे ऐसे अपडेट आए हैं, बहुत सारे ऐसे नए फीचर्स आए हैं जो व्हाट्सएप्प को दूसरे मैसेंजर एप्स से अलग बनाते हैं.WhatsApp की सबसे अच्छी बात है यह यूजर फ्रेंडली है. और यह मुमकिन हुआ व्हाट्सएप्प के बहुत सारे नए फीचर्स और आपडेट के कारण.

फ्रेंड्स आज मैं आपको व्हाट्सएप्प की जिस फीचर्स के बारे में बताने जा रहा हूं यह बहुत ही जबरदस्त फीचर है. इस नए फीचर्स के मदद से व्हाट्सएप्प यूजर, व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन को ओपन किए बिना अपने किसी भी WhatsApp यूजर से चैट कर सकेंगे. यानी कि अगर आपको अपने किसी व्हाट्सएप्प यूजर से या व्हाट्सएप्प फ्रेंड से चैटिंग करनी है तो आपको व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • WHATSAPP पर कैसे करें AUTO-REPLY




हालांकि यह फीचर अभी व्हाट्सएप्प में अपडेट नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द ही यह नया फीचर व्हाट्सएप्प में जुड़ जाएगा.मीडिया में आने वाली खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप्प ने एक नया डोमेन नेम रजिस्टर किया है और इसी डोमेन नेम की मदद से व्हाट्सएप्प यूजर बिना व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन खोले हुए अपने किसी भी व्हाट्सएप्प फ्रेंड से चैट कर सकते हैं.

WhatsApp न्यू फीचर्स क्या है

दोस्तों आप व्हाट्सएप्प के वेब वर्जन के बारे में जानते ही होंगे.अगर व्हाट्सएप्प को कोई कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करना चाहता है तो इसके लिए उसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप्प का वेब वर्जन ओपन करना पड़ता है.यह जो नया व्हाट्सएप्प का फीचर आने वाला है यह व्हाट्सएप्प के पुराने वेब वर्जन का एक एक्सटेंशन है. यानी के आप इस नए फीचर्स के द्वारा ब्राउज़र के मदद से व्हाट्सएप्प चैटिंग कर सकते हैं.
  • WHATSAPP को HACK करने का तरीका : WHATSAPP HACK KAISE KARE HINDI ME

WhatsApp न्यू फीचर्स का इस्तेमाल कैसे करें

व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आप अपने वेब ब्राउज़र को ओपन करें और उसके एड्रेस बार में http://wa.me/country code + mobile number टाइप करें.for example http://wa.me/919000000000. ऐसा करते ही आपका व्हाट्सएप्प चैट बॉक्स पॉपअप के रूप में आपके स्क्रीन पर आ जाएगा और आप बिना व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन ओपन किए आसानी से चैट कर पाएंगे.
  • whatsapp group admin के लिए एक धमाकेदार समाचार




WhatsApp न्यू फीचर्स का इस्तेमाल

इस नए फीचर्स का इस्तेमाल सिर्फ PC या लैपटॉप में ही नहीं बल्कि आप अपने मोबाइल ब्राउज़र में भी कर सकते हैं.ऊपर मैंने आपको बताया है कि व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है. अब इसमें एक ध्यान देने वाली बात यह है कि आप इसमें उसी मोबाइल नंबर को टाइप करें जो आपके WhatsApp में वेरिफाई है या जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आप व्हाट्सएप्प इस्तेमाल करने में करते हैं.

अगर आप अपने मोबाइल नंबर के अलावा कोई और मोबाइल नंबर डालेंगे तो व्हाट्सएप्प ओपन नहीं होगा और एरर का मैसेज आएगा. हालांकि इसमें सेक्रेटरी के लिए और भी दूसरी फीचर्स हैं जिनका खुलासा व्हाट्सएप्प अपडेट के बाद मिलेगा.
  • internet phone के द्वारा कॉल करें बिना सिम कार्ड के

जब आप इस नए फीचर्स के इस्तेमाल करने के लिए http://wa.me/ के बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालेंगे तो आपका WhatsApp आपके वेब ब्राउज़र में ओपन हो जाएगा.लेकिन अगर आप यह सोचते हैं की http://wa.me/ के बाद किसी और का मोबाइल नंबर डालकर आप उसका व्हाट्सएप्प ओपन कर लेंगे तो ऐसा नहीं होगा.
  • WHATSAPP में एक टच में ऑडियो कॉल को विडियो कॉल में बदलें


ऐसा क्यों नहीं होगा अभी इस बात की पूरी जानकारी नहीं है क्योंकि अभी यह नया फीचर लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन WhatsApp के द्वारा बताए गए हैं ब्लॉग पोस्ट में यह साफ किया गया है कि इसका ध्यान रखा जाएगा कि कोई दूसरे का व्हाट्सएप्प ओपन ना कर सके.तो दोस्तों इंतजार कीजिए व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर्स के लॉन्च होने की क्योंकि उसके बाद इसकी पूरी जानकारी मिल पाएगी और हम लोग इसका सही इस्तेमाल कर पाएंगे.




This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

बिना whatsapp app के whatsapp का इस्तेमाल कैसे करें

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×