Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अपने मोबाइल को वॉकी-टॉकी में बदले




समाज के साथ आज कल घरो में भी दूरियां बढ़ गई है ! घर पर आने के बाद लोग अपने अपने कमरों तक सिमट के रह जाते हैं ! कोई अपने कमरे में tv देखता है तो कोई computer पर फिल्म देखता है और घर के नवजवान mobile पर लगे रहते हैं !

  • Namo app द्वारा नरेंद्र मोदी जी के भाषण अपने मोबाइल पर live देखें और सुने
  • इंडियन रेलवे के ticket booking system में होने वाला है बड़ा बदलाव

ऐसे में अगर घर के किसी एक सदस्य को दुसरे सदस्य से बात करनी होती है तो उसके कमरे में जाने या उसे अपने कमरे में बुलाने के बजाय कॉल कर के बात करते हैं !


mobile को वॉकी-टॉकी में कैसे बदले 

अगर आप के साथ भी ऐसी परस्तिथि बनती है तो आज मै आप को एक ऐसे mobile apps के बारे में बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप का smartphone वॉकी-टॉकी में बदल जायेगा बिना किसी टैरिफ प्लान या बिना किसी सिम के भी आप अपने स्मार्टफोन से फ्री कॉलिंग कर सकते हैं!
अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप इस ब्लू टूथ के मदद से free calling कर सकते हैं ! ये Bluetooth Walkie Talkie app अधिकतम 100 मीटर के दायरे तक काम कर सकता है ! या यूं कह लीजिये की ब्लू टूथ की जितनी रेज होती है उतने दूर तक ही ये app काम करता है !

bluetooth Walkie Talkie App का इस्तेमाल कैसे करते हैं !

इस apps का इस्तेमाल घरों के अन्दर किया जा सकता है ! bluetooth walkie talkie android का इस्तेमाल करने के लिए दोनों मोबाइल में इसका इंस्टाल होना ज़रूरी है ! 

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से अपने mobile में ब्लूटूथ वॉकी-टॉकी apps को download और install कर लें !
  • जब app mobile में इंस्टाल हो जाये तो उसको open करें ! अब आप को ऊपर के ओर वाई-फाई और सर्च का विकल्प नज़र आएगा !


  • ठीक इसी तरह दुसरे mobile में भी bluetooth walkie talkie app को इंस्टाल और open करें और फिर दोनों mobile के ब्लूटूथ को open कर के आपस में कनेक्ट कर लें !
  • अब आप खुले हुवे apps में search के विकल्प को क्लिक करें ! कुछ ही देर में उन सारे डिवाइस का नाम नज़र आने लगेगा जिनसे आप का mobile कनेक्ट है या उनके साथ पेयर है ! इसमें आप उस दुसरे mobile को सेलेक्ट करें जिसमे आप ने ब्लूटूथ apps को इंस्टाल कर रखा है !


  • जैसे ही आप का mobile दुसरे mobile से bluetooth walkie talkie app के द्वारा कनेक्ट होगा ,रिंग जाना शुरू हो जायेगा और आप के ब्लूटूथ list में उस mobile का नाम पिला कलर में नज़र आने लगेगा!


  • जैसे ही दुसरे mobile में कॉल रिसीव होगा उसका नाम पिला से हरा हो जायेगा ! आप की सुविधा के लिए इसमें स्पीकर और म्यूट की सुविधा भी उपलब्ध है ! इस तरह आप का mobile एक वॉकी-टॉकी में बदल जायेगा !




bluetooth walkie talkie app को download करने के लिए यहाँ क्लिक करें










This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

अपने मोबाइल को वॉकी-टॉकी में बदले

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×