Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Microsoft के मालिकाना हक वाली GitHub ने भारत में ‘पूरी इंजीनियरिंग टीम’ को नौकरी से निकाला – रिपोर्ट 

GitHub layoffs entire engineering team in India?: साल 2023 की शुरुआत से दुनिया भर की टेक कंपनियों में तेजी पकड़ने वाला छंटनियों का दौर अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल में ही Accenture द्वारा 19,000 कर्मचारियों की छंटनी की खबर को कुछ दिन बीतें भी नहीं कि अब Github द्वारा भारत में पूरी इंजीनियरिंग टीम को नौकरी से निकाले जाने की बात सुर्खियों में है।

जी हाँ! सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के मालिकाना हक वाले लोकप्रिय डेवलपर प्लेटफॉर्म, GitHub ने भारत में अपनी पूरी इंजीनियरिंग टीम को नौकरी से निकाल दिया है।

यह भी सामने आया है कि GitHub के पास अमेरिका के बाद भारत में ही दूसरी सबसे बड़ी इंजीनियरिंग टीम थी, और अब अचानक की गई पूरी टीम की इस छंटनी के चलते लगभग 140 कर्मचारियों के प्रभावित होने का अनुमान है।

मामले के जानकार सूत्रों के हवाले से Business Today की एक नई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि सोमवार (27 मार्च) को ही GitHub India ने अपनी पूरी इंजीनियरिंग टीम (कुल लगभग 142 कर्मचारियों) को इस छंटनी के बारे में जानकारी दे दी थी।

बताया जा रहा है कि इस छंटनी के चलते तत्काल रूप से प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी ने अतिरिक्त दो महीने के वेतन की पेशकश की है।

दिलचस्प रूप से रिपोर्ट में सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने यह छंटनी किसी भी प्रकार से कर्मचारियों के प्रदर्शन के आधार पर नहीं की है, बल्कि पूरी इंजीनियरिंग टीम को ही नौकरी से निकाला जा रहा है।

बता दें, इस खबर के बारे में सबसे पहले एक रिपोर्ट Pragmatic Engineer नामक एक लोकप्रिय न्यूजलेटर चलाने वाले पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर, Gergely Orosz द्वारा साझा की गई।

यह भी सामने आया है कि प्रभावित कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के चलते दिए जाने वाले लाभों के बदले में एक सख्त Non-Disclosure Agreement (NDA) पर भी हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया है।

GitHub layoffs entire engineering team in India?

आपको याद दिला दें कि GitHub ने बीते फरवरी को ही यह ऐलान किया था कि कंपनी अपने कुल कर्मचारियों में से लगभग 10% लोगों को नौकरी से निकालने जा रही है। तब कंपनी ने यह भी कहा था कि छंटनी की प्रक्रिया मार्च के अंत तक पूरी की जा सकती है।

कंपनी ने उस वक्त कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के पीछे, मौजूदा वैश्विक आर्थिक हालातों को बड़ी वजह बताया था, जिसके चलते इसको इस पुनर्गठन जैसा कदम उठाना पड़ा।

और यही वजह है कि इस ताजा छंटनी को भी उसी के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। आपको बता दें, एक अनुमान के अनुसार, GitHub के पास दुनिया भर में लगभग 3,000 कर्मचारियों का आधार है।

बताते चलें Microsoft ने साल 2018 में GitHub का अधिग्रहण किया था। और पिछले साल अक्टूबर में, Microsoft के सीईओ, सत्या नडेला ने अपने बयान में कहा था कि GitHub ने सालाना $1 बिलियन के राजस्व  लक्ष्य को छू लिया था।

बतौर सीईओ, Thomas Dohmke के नेतृत्व वाला ओपन सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म GitHub, दुनियाभर में 100 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता होने का दावा करता है। इतना ही नहीं बल्कि सिर्फ भारत से ही 10 मिलियन से अधिक डेवलपर्स जुड़े हुए हैं।

यह खबर इसलिए भी दिलचस्प हो जाती है क्योंकि तमाम वैश्विक दिग्गज टेक कंपनियों के लिए भारत इंजीनियरिंग प्रतिभाओं को नियुक्त करने के लिए एक अहम बाजार रहा है। लेकिन मौजूदा समय में दुनिया भर में कई बड़ी कंपनियाँ जैसे Meta, Twitter, Microsoft, SAP, Salesforce, Amazon, Accenture आदि भारी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकालते नजर आई हैं।

The post Microsoft के मालिकाना हक वाली GitHub ने भारत में ‘पूरी इंजीनियरिंग टीम’ को नौकरी से निकाला – रिपोर्ट  appeared first on The Tech Portal Hindi.

Share the post

Microsoft के मालिकाना हक वाली GitHub ने भारत में ‘पूरी इंजीनियरिंग टीम’ को नौकरी से निकाला – रिपोर्ट 

×

Subscribe to Hotstar Takes On Netflix, Launches Hotstar Premium To Offer Us Tv Shows And Movies, 'unspoiled' | The Tech Portal

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×