Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PhonePe में लगभग ₹1,000 करोड़ का निवेश कर सकते हैं Flipkart के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल: रिपोर्ट

Binny Bansal may invest $100-150 mn in PhonePe?: भारत का ‘फिनटेक’ सेगमेंट उन चुनिंदा क्षेत्रों में से है, जिसमें तमाम बड़े खिलाड़ियों की उपस्थिति के बाद भी, अपार संभावनाएं मौजूद हैं। शायद यही वजह है कि इस क्षेत्र में कार्यरत बड़े स्टार्टअप्स, आज भी लगातार अधिक से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के प्रयास कर रहे हैं। और इसके लिए वह भारी निवेश हासिल करने की कोशिशें भी करते रहते हैं।

इसी क्रम में अब दिग्गज डिजिटल पेमेंट कंपनी Phonepe एक बार फिर बड़ा निवेश हासिल करती नजर आ सकती है, वह भी एक व्यक्तिगत निवेशक से!

जी हाँ! सामने आई खबरों के मुताबिक, Flipkart के सह-संस्थापक, बिन्नी बंसल (Binny Bansal) फिलहाल PhonePe में $100-150 मिलियन (लगभग ₹800 करोड़ से ₹1,000 करोड़ के बीच) निवेश कर सकते हैं।

असल में इकोनॉमिक टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe एक नया फंडिंग राउंड आयोजित कर रही है, और इसी में बिन्नी बंसल द्वारा यह भारी निवेश किया जा सकता है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह कहा गया है कि बिन्नी बंसल PhonePe के आगामी निवेश दौर में कितनी पूँजी निवेश करेंगे, यह अभी तक तय नहीं हो सका है, इसको लेकर फिलहाल बातचीत चल रही है।

लेकिन अब तक इस बारे में दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

जाहिर है अगर यह खबर सच साबित होती है तो यह एक स्टार्टअप द्वारा किसी व्यक्तिगत निवेशक से हासिल किए गए सबसे बड़े निवेशों में से एक बन जाएगा।

कुछ बड़े व्यक्तिगत निवेशों की बात करें तो Flipkart के ही दूसरे सह-संस्थापक, सचिन बंसल ने साल 2018 में Ola में $100 मिलियन का निवेश किया था।

बताते चलें कि PhonePe ने पहले ही General Atlantic, Tiger Global, Ribbit Capital आदि से लगभग $12 बिलियन की वैल्यूएशन पर प्राथमिक पूंजी के रूप में लगभग $450 मिलियन (करीब ₹2,800 करोड़) का निवेश हासिल कर लिया है। वैसे PhonePe में लगभग 70% की हिस्सेदारी के साथ Walmart इसमें सबसे बड़ा निवेशक बना हुआ है।

Image Credit: Twitter (@binnybansal)

दिलचस्प रूप से पिछले साल दिसंबर ही PhonePe ने Flipkart से अलग होकर एक स्वतंत्र कंपनी बनने का ऐलान किया था। Flipkart ने साल 2016 में PhonePe का अधिग्रहण कर लिया था और कहा जाता है कि तब बिन्नी बंसल ने इस अधिग्रहण में एक अहम भूमिका निभाई थी।

PhonePe की शुरुआत साल 2015 में Flipkart के के पूर्व अधिकारियों समीर निगम (Sameer Nigam), राहुल चारी (Rahul Chari) और बुर्जिन इंजीनियर (Burzin Engineer) ने मिलकर की थी। कंपनी के अनुसार, फिलहाल इसके पास 400 मिलियन (40 करोड़) से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ताओं का व्यापक आधार हैं।

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि PhonePe भारतीय डिजिटल पेमेंट बाजार में एक मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाने में कामयाब रहा है। यह ऐप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का लाभ उठाते हुए Google Pay, Paytm, Amazon Pay और WhatsApp Pay जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को सीधी टक्कर देती है।

दिसंबर, 2022 में PhonePe की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इसने भारत के UPI पेमेंट बाजार में 50.2% की बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का दावा किया था।

Walmart के अध्यक्ष और सीईओ, जूडिथ मैककेना (Judith McKenna) की मानें तो यह प्लेटफॉर्म हर महीनें लगभग चार बिलियन लेनदेन दर्ज कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि PhonePe का कुल पेमेंट वॉल्यूम $950 बिलियन के आँकड़े को पार कर चुका है।

वहीं वित्तवर्ष 2022 में PhonePe ने ₹2,014 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था, जो वित्त वर्ष 2021 में ₹1,729 करोड़ से कहीं अधिक था।

The post PhonePe में लगभग ₹1,000 करोड़ का निवेश कर सकते हैं Flipkart के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल: रिपोर्ट appeared first on The Tech Portal Hindi.

Share the post

PhonePe में लगभग ₹1,000 करोड़ का निवेश कर सकते हैं Flipkart के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल: रिपोर्ट

×

Subscribe to Hotstar Takes On Netflix, Launches Hotstar Premium To Offer Us Tv Shows And Movies, 'unspoiled' | The Tech Portal

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×