Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Pro (2021) मॉडल, जानें भारत में क्या है इसकी क़ीमत?

सितंबर में नया iPhone 13 लाइनअप लॉन्च करने के बाद अब टेक दिग्गज़ Apple ने अपने इस साल के दूसरे बड़े डिजिटल ईवेंट, ‘Apple Unleashed’ में नया MacBook Pro (2021) लैपटॉप भी पेश कर दिया है।  हालांकि, वह घोषणा कभी नहीं आई, जिससे कुछ लोगों को निराशा हुई।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

जी हाँ! 14-इंच (3024×1964 रिज़ॉल्यूशन) और 16-इंच (3456×2234 रिज़ॉल्यूशन) साइज़ वाले नए Macbook Pro 2021 मॉडल को कंपनी ने अपने नए M1 Pro और M1 Max चिपसेट से लैस किया है। असल में इसी ईवेंट में कंपनी ने अपने नए सिलिकॉन चिपसेट, M1 Pro और M1 Max को पेश किया है, साथ ही थर्ड जनरेशन AirPods 3 को भी।

New Apple MacBook Pro 2021 Specifications (features)

इस नए चिपसेट भी सिलिकॉन चिप्स M1 के साथ पेश की गई तकनीक के आधार पर ही बनाए गए हैं, जिसमें 8 हाई-पर्फ़ोरमेंस और 2 एनर्जी-एफ़िशिएँट कोर के साथ 10-कोर CPU शामिल होता है। M1 Pro जहाँ एक ओर 16-कोर GPU के साथ आता है, वहीं M1 Max GPU 32-कोर से लैस होता है। 

इस नए MacBook Pro (2021) मॉडल की तो इसमें लिक्विड रेटिना एक्सडीआर (Liquid Retina XDR) डिस्प्ले और कनेक्टिविटी के लिए कई तरह के पोर्ट्स दिए गए हैं।

इस MacBook Pro में एक एसडी कार्ड स्लॉट और एक HDMI पोर्ट को वापस लाया गया है, और साथ ही USB-C पोर्ट, 3 Thunderbolt 4 पोर्ट और हेडफोन जैक तो शामिल हैं हीं।

साथ ही ये नया MacBook Pro सामने की ओर 1080p FaceTime HD कैमरा और कंपनी के मुताबिक़ अब तक के सभी MacBooks से बेहतरीन ऑडियो सिस्टम से लैस है।

वैसे डिज़ाइन के नज़रिए से इस बार कंपनी ने इस लैपटॉप की स्क्रीन के नीचे की ओर “MacBook Pro” नहीं लिखा है।

एक और दिलचस्प बात ये है कि इस लैपटॉप में MagSafe मैगनेटिक चार्जिंग को वापस से पेश किया गया है, जो मौजूदा USB-C पोर्ट की तुलना में तेज चार्जिंग स्पीड देता है।

बता दें 14-इंच और 16-इंच के नए MacBook Pro के बेस मॉडल में 16GB रैम होगी, जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें 512GB SSD स्टोरेज दी जाएगी, जिसको 8TB तक बढ़ाया जा सकता है।

16 इंच के मॉडल का वजन 4.7 पाउंड है और यह 16.8mm मोटा है, जबकि 14 इंच के मॉडल का वजन 3.5 पाउंड है और यह 15.5mm मोटा है।

बैटरी की बात करें तो नया MacBook Pro अब फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है और 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। 14 इंच के वर्जन में 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 16 इंच के वर्जन में 21 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि इस नए Apple लैपटॉप में “टच बार” नहीं दिया गया है, जो शायद एक वक़्त MacBook Pro मॉडल की पहचान सा बन गया था। इसकी जगह पारंपरिक Function Keys और Touch ID Keys को जगह दी गई है।

New Apple MacBook Pro 2021 Price in India

और अब सबसे अहम बात, जो शायद आप सब जानना चाहते हैं, वो है भारत में Apple के इस नए MacBook Pro की क़ीमत क्या है? तो ये रहा इसका जवाब;

14-inch MacBook Pro

M1 Pro, 8-core CPU, 14-core GPU, 16 RAM, 512GB SSD = ₹1,94,900
M1 Pro, 10-core CPU, 16-core GPU, 16 RAM, 1TB SSD = ₹2,39,900

16-inch MacBook Pro

M1 Pro, 10-core CPU, 16-core GPU, 16 RAM, 512GB SSD = ₹2,39,900
M1 Pro, 10-core CPU, 16-core GPU, 16 RAM, 1TB SSD = ₹2,59,900
M1 Max, 10-core CPU, 32-core GPU, 32 RAM, 1TB SSD = ₹3,29,900

तो आप देख ही सकते हैं कि नया Apple MacBook Pro भारत में क़रीब ₹2 लाख की क़ीमत से शुरू होता हुआ ₹3.3 लाख तक जाता है।

आप इस नए मॉडल को फ़िलहाल प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जो 26 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

The post Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Pro (2021) मॉडल, जानें भारत में क्या है इसकी क़ीमत? appeared first on The Tech Portal Hindi.

Share the post

Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Pro (2021) मॉडल, जानें भारत में क्या है इसकी क़ीमत?

×

Subscribe to Hotstar Takes On Netflix, Launches Hotstar Premium To Offer Us Tv Shows And Movies, 'unspoiled' | The Tech Portal

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×