Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Kutumb App क्या है? इसका मालिक कौन और इसे यूज़ कैसे करें

Kutumb App Kya Hai – दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे कि Kutumb App क्या है, इसका मालिक कौन है, डाउनलोड करके इसमें अकाउंट कैसे बनाये, अपना संगठन Register कैसे करें और इसे यूज़ करके पैसे कैसे कमाए. कुल मिलकर हम कह सकते हैं कि इस लेख को पूरा पढने से आपको Kutumb App के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Kutumb ऐप को उस समय लांच किया गया था जब हमारा देश कोरोना से जूझ रहा था. कहा जाता है कि इसी ऐप की वजह से कई जरूरतमंद लोगों को मदद मिल पायी थी. आपके मोबाइल में काफी सारे सोशल मीडिया एप्स होंगे लेकिन कुटुंब ऐप उनसे थोड़ा बेहतर तरीके से काम करता है. संगठन के लोगों को आपस में घनिष्ठता से जोड़ने वाले इस ऐप के बारे में चलिए थोड़ा विस्तार से जानते हैं.

Kutumb App क्या है?

Kutumb एक ऐसा ऐप है जिसे भारत सरकार के Startup India पहल से मान्यता भी प्राप्त है. जिस प्रकार फेसबुक या व्हाट्सएप में अलग-अलग जाति, प्रोफेशन और रूचि के हिसाब से ग्रुप बनाए जाते हैं, कुटुंब ऐप में भी ऐसा ही होता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें किसी संगठन (ग्रुप) में जितने लोग चाहे जुड़ सकते हैं, मेंबर्स ऐड करने के लिए कोई सीमा नहीं है.

Kutumb ऐप का मालिक कौन है?

Kutumb App के मालिक अभिषेक केजरीवाल हैं जोकि कंपनी में CEO का पद सम्हाल रहे हैं. इनकी कंपनी Primetrace Technologies Pte Ltd. बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है जिसको बनाने में कुछ और लोग जैसे कि नवीन देवांगन, विपुल अलावधी और मोहित शर्मा का भी हाथ है. इन्होने कुटुंब ऐप को 20 अप्रैल 2020 को लांच किया था.

अगर आप कुटुंब ऐप को बनाने वाली कंपनी के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो Kutumb App के होमपेज में सभी टीम मेंबर्स के नाम और ओहदे के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Kutumb App को डाउनलोड कैसे करें

Kutumb App एंड्राइड यूज़र्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. और अगर आप iPhone (iOS) यूजर हैं तो एप्पल ऐप स्टोर में भी यह ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. आप अपने डिवाइस के हिसाब से प्ले स्टोर में जा कर ऐप का नाम लिख कर सर्च करें और Kutumb ऐप को डाउनलोड कर लें. अन्यथा सभी के लिंक नीचे दिए गए हैं, यहाँ से भी आप कुटुंब ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Kutumb for Android
Kutumb for iOS

Kutumb ऐप पर अकाउंट कैसे बनाये

Kutumb ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है.

1. सबसे पहले Kutumb App को इंस्टाल करके ओपन करें.

2. अब यहाँ पर अपने हिसाब से ऐप की भाषा सेलेक्ट करें.

3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें.

4. मोबाइल नंबर के SMS में आये हुए OTP को Kutumb ऐप स्वतः ही डिटेक्ट कर लेगा. अगर न कर पाए तो OTP को दर्ज करके वेरीफाई करें.

5. अब आपको या तो किसी संगठन में जुड़ना है या फिर खुद का कोई संगठन बनाना है. पहले आपको किसी संगठन में जुड़ना चाहिए ताकि आपको ऐप के बारे में जानकारी हो जाये, इसके लिए Join Community पर क्लिक करें.

6. इसके बाद किसी संगठन को नाम से सर्च करें या फिर दिए गए संगठनो में से किसी एक में जुड़ जाएँ. किसी संगठन में जुड़ने के लिए उसके नीचे दिए गए Join Community पर क्लिक करें.

7. यहाँ अपना नाम और अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करके Continue पर क्लिक करें.

8. अब अपने बारे में कुछ इंट्रोडक्शन लिखें और Continue पर क्लिक करें.

9. इसके बाद आप उस कम्युनिटी में जुड़ जायेंगे और आपका अकाउंट पूरी तरीके से सेटअप हो जायेगा.

कुटुंब ऐप पर अपना संगठन कैसे बनाये

जब आप कुटुंब ऐप में किसी संगठन में शामिल हो जाते हैं तो आपको समझ में आता है कि किसी संगठन को ऑपरेट कैसे किया जाता है. अगर आप को कुटुंब ऐप को चलाना अच्छे से आ जाये तो अपना खुद का संगठन भी बना सकते हैं. आपके बनाए गए संगठन को दूसरों को दिखाया जाता है ताकि वे उसमे जुड़ सकें. कुटुंब ऐप में संगठन बनाने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. कुटुंब ऐप में Profile सेक्शन में आयें और ऊपर दिए गए सेटिंग्स के आइकॉन पर क्लिक करें.

2. इसके बाद Create your sanstha आप्शन पर क्लिक करें.

3. अगले पेज में अपना नाम, संगठन का नाम, संगठन की केटेगरी, संगठन में आपका पद, और अनुमानित मेंबर्स की संख्या दर्ज करें. अंत में आपसे पूछा जा रहा है कि क्या आपका संगठन सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है तो इसमें No पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करें.

4. इसके बाद आपका संगठन बन जायेगा, अब उसे सेटअप करने के लिए Complete Setup पर क्लिक करें.

5. यहाँ पर भी सबसे पहले उस संगठन की भाषा सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें.

6. अब अपने संगठन का कोई Logo अपलोड करें, अगर Logo नहीं बनाया गया है तो दिए गए लोगो में से किसी एक को सेलेक्ट करके Complete Setup पर क्लिक करें.

7. इस प्रकार आपका संगठन पूरी तरह बन कर तैयार हो चुका है और आप उसे ऑपरेट कर सकते हैं और मेंबर्स को WhatsApp या अन्य माध्यम से जुड़ने के लिए Invite कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Logo कैसे बनाते हैं

कुटुंब ऐप को इस्तेमाल कैसे करें

कुटुंब ऐप का सरल इंटरफ़ेस और साफ सुथरा UI इसे इस्तेमाल करना आसान बनाता है. अगर आप सिर्फ एक संगठन से जुड़े हैं तो ऐप को ओपन करने पर सिर्फ वही संगठन ओपन होता है. लेकिन एक से अधिक संगठनो में जुड़ने उन सभी संगठनो की लिस्ट मिलती है. आप उनमे से किसी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. किसी संगठन को ओपन करके आप निम्न तरीकों से उसे यूज़ कर सकते हैं.

Home: होम सेक्शन उस संगठन की फीड को दिखाता है. यहाँ पर उस संगठन के विभिन्न मेंबर्स द्वारा किये गए Post मिल जाते हैं जिन्हें आप लाइक, शेयर और उन पर कमेंट कर सकते हैं. आप चाहें तो यहीं से उस पोस्ट करने वाले यूजर की प्रोफाइल देख सकते हैं. यहाँ कुछ ऐसे भी पोस्ट होते हैं तो सिर्फ Premium प्लान खरीदने वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल रहता है.

Members: Kutumb ऐप में दूसरा सेक्शन मेंबर्स का रहता है. यहाँ आप किसी यूजर को नाम या Registration नंबर के द्वारा सर्च कर सकते हैं. इस सेक्शन में आकर आप संगठन में जुड़े किसी भी यूजर को देख सकते हैं. साथ ही उनकी प्रोफाइल देखने के बाद अगर उनके द्वारा पोस्ट किये गए पोस्ट्स आपको पसंद आते हैं या आप उन्हें जानते हैं तो उन्हें फॉलो कर सकते हैं.

Create Post: कुटुंब ऐप में तीसरा सेक्शन क्रिएट पोस्ट का रहता है. इस आप्शन की मदद से आप कुटुंब ऐप पर पोस्ट कर सकते हैं, जिसके बाद वह पोस्ट आपके सभी फॉलोअर्स और संगठन के सदस्यों को दिखाया जायेगा और आपको कुछ प्रतिष्ठा पॉइंट भी मिलेंगे. आप अपने पोस्ट में टेक्स्ट के साथ फोटो, PDF या अन्य डॉक्यूमेंट, कोई ऑडियो या वीडियो या कोई Youtube वीडियो लगा सकते हैं.

Messages: कुटुंब ऐप के चौथे सेक्शन में मैसेजेस का आप्शन दिया हुआ रहता है. इस आप्शन की मदद से जो लोग मैसेजिंग को Allow करते हैं उनके साथ बातचीत कर सकते हैं या कोई Chat ग्रुप भी बना सकते हैं. मेसेज में बातचीत करने के लिए यह जरुरी है कि दोनों यूजर आपस में एक दुसरे को फॉलो करते हों, वरना Connect का आप्शन दिखाई देता है.

अगर कोई यूजर मैसेजिंग Allow नहीं करता है या उसने आपको Block कर रखा है तो उसके नाम की जगह Deleted User लिखा हुआ आ जाता है.

Profile: कुटुंब ऐप के Profile सेक्शन में आपकी प्रोफाइल दिखाई जाती है, जिससे कि आप उसे एडिट कर सकें. यहाँ आप अपने फॉलोअर्स और प्रतिष्ठा पॉइंट को देख सकते हैं. इसके अलावा आपका Kutumb ID Card और आपके सभी Posts भी इस सेक्शन में मिलते हैं, आप चाहें तो उन्हें शेयर भी कर सकते हैं. ऊपर की तरफ सेटिंग्स का आप्शन रहता है जिनमे कुछ अन्य आप्शन रहते हैं.

Kutumb App से पैसे कैसे कमाए

अन्य सोशल मीडिया एप्स में उतने तरीके से पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं जितने कि Kutumb App से कमाए जा सकते हैं. कुटुंब ऐप आपको पैसे कमाने के बहतरीन मौके देता है. नीचे कुटुंब ऐप से पैसे कमाने के कुछ ऐसे ही खास तरीकों को बताया गया है.

1. अपने संगठन में Ads दिखा कर पैसे कमाए

जब आप अपना खुद का संगठन बनाते हैं तो कुटुंब ऐप उसमे Ads दिखाता है. आपके संगठन के यूजर्स जब उस Ad को देखते हैं या क्लिक करते हैं तो उस Ad की कमाई का कुछ हिस्सा कुटुंब ऐप अपने पास रखता है और कुछ हिस्सा आपको (Admin को) मिल जाता है. Ads से पैसे कमाने के लिए यह जरुरी है कि आपके संगठन में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव मेंबर्स हों.

जितने ज्यादा एक्टिव मेंबर्स होंगे उतने ज्यादा आप पैसे कमा पायेंगे. जब आपकी अर्निंग ₹100 हो जाती है तो महीने के पहले सप्ताह के अंतर्गत वे पैसे आपके अकाउंट में भेज दिए जाते हैं.

2. Events में हिस्सा लेकर पैसे कमाए

Kutumb ऐप में विभिन्न प्रकार के संगठन रहते हैं. साथ ही उन संगठनो में विभिन्न प्रकार के Events और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं. अप चाहें तो उन इवेंट्स में भाग लेकर Winning प्राइस जीत सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. कभी-कभी तो प्राइस काफी ज्यादा रहती है, लेकिन उसे जीतने के लिए आपको उतनी मेहनत भी करनी पड़ेगी.

3. Sponsorship के द्वारा पैसे कमाए

अन्य सोशल एप्स की तरह इसमें भी आप किसी Sponsored कंटेंट को प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपको किसी Sponsor की तलाश करनी पड़ेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके संगठन में यूजर्स कम हैं तो दूसरों के संगठन में उस Sponsored कंटेंट को शेयर करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

4. Refer & Earn के द्वारा पैसे कमाए

कुटुंब ऐप में Referral प्रोग्राम भी चलाया जाता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए Home सेक्शन में ऊपर में दिए गए प्रतिष्ठा पॉइंट पर क्लिक करें. उसके बाद नीचे आकर WhatsApp Share पर क्लिक करें. वहीँ पर आपका Referral कोड भी लिखा हुआ रहेगा. इसके बाद आपका WhatsApp ओपन होगा और उसे अपने सभी मित्रों और परिवार के सदस्यों को भेज दें.

साथ ही उनको अपना Referral कोड यूज़ करने को कहें. जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से कुटुंब ऐप को डाउनलोड करेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे.

5. Blog, Youtube में व्यूज लाकर पैसे कमाए

संगठनो में बहुत सारे यूजर्स रहते हैं जो पैसे कमाने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई वेबसाइट या Youtube Channel है तो उसका लिंक शेयर करने से उनमे व्यूज जरुर आयेंगे. जिससे कि अगर आप वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में Ads चला कर पैसे कमाते हैं तो आपकी इनकम थोड़ी बढ़ जरुर जाएगी.

निष्कर्ष

हमने Kutumb App के बारे में आपको काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है कि अब आपको कुटुंब ऐप के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा और उसे आसानी से यूज़ कर पा रहे होंगे. लेकिन अगर किसी भी स्टेप में कोई भी दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट में अपनी समस्या बताएं.

इन्हें भी पढ़ें:

  • Koo App क्या है और कैसे यूज़ करें
  • नयी SSO ID कैसे बनाये
  • Angel One App Kya Hai
  • Airtel Ka Data Kaise Check Kare
  • एयरटेल सिम बंद कैसे करे

आपको हमारा यह लेख Kutumb App Kya Hai कैसा लगा इसके बारे में भी हमें Comment अपनी राय बता सकते हैं. इसके अलावा अगर लेख पसंद आया है तो इसे Share करके अन्य लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.

Share the post

Kutumb App क्या है? इसका मालिक कौन और इसे यूज़ कैसे करें

×

Subscribe to Hindi Sink » हिंदी में जानिए

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×