Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गांव के इस लड़के ने कबाड़ में पड़ी साइकिल को देसी जुगाड़ लगाकर बना दी Electric Cycle

Electric Cycle: भारतीय जुगाड़ में बहुत आगे हैं। भारत में कई बार देखा गया है कि लोग अपने सपनों को पूरा करने में असमर्थ होने पर जुगाड़ में मन लगाकर कुछ ऐसा बनाते हैं जो सबको हैरान करता है। धनबाद के बेलगड़िया में भी एक युवक को कुछ ऐसा ही जुगाड़ लगाते देखा गया, जो अब बहुत चर्चा में है।

धनबाद के बेलगड़िया में इलेक्ट्रिक साइकिल काफी चर्चा में है। ये बेलगड़िया के एक लड़के ने जुगाड़ से बनाया है, न कि शोरूम से खरीदी गई महंगी इलेक्ट्रिक साइकिल। यह लड़का इतना कुशल है कि हर कोई हैरान है। युवक राजू कुमार ने 25 किलोमीटर तक बैट्री से चलने वाली साइकिल बनाई है, जो अब इलाके भर में काफी चर्चा में है। साइकिल मेकेनिक के रूप में काम करने वाले राजू ने एक पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल दिया है।

Electric Cycle

कबाड़ में पड़ी साइकिल को Electric Cycle बनाने में कितना खर्चा आया

राजू को कबाड़ में पड़ी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने का विचार आया। बाद में उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के लिए आवश्यक सामान की जानकारी प्राप्त की। बाद में उन्होंने इसे समान मूल्य पर बाजार से खरीदा। इनमें लगभग 25 हजार रुपये खर्च करने पड़े। उनके पास 7 हजार का मोटर, बैटरी, गियर और अन्य सामान था। इसमें लगी बैट्री बाइक के पहियों को घूमने के लिए मोटर को करंट देती है। जिससे ये साइकिल चलना शुरू होता है।

जल्द मार्केट में एंट्री करेगा OnePlus Open फोल्डेबल फोन, लुक-डिजाइन के साथ कुछ फीचर्स भी हुए लीक- लॉन्चिंग कन्फर्म

साइकिल को बैट्री से चलाने के लिए पैटी, ब्रशलेस डीसी मोटर और स्विच कंट्रोलर मिलता है। बाद में राजू ने कबाड़ से कुछ सामान लेकर साइकिल को बंद कर दिया। राजू ने बहुत मेहनत करके इस साइकिल को कुछ समय में तैयार कर दिया। एक बार चार्ज होने पर यह साइकिल २०-२५ किलोमीटर की दूरी पर चल सकती है। यह साइकिल दो घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। ये साइकिलें दो लोगों का भार लेकर भी करीब 25 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। Raju ने कहा कि उन्हें इन इनोवेशनों का बहुत महत्व है। वह खुश होता है जब लोग उसकी बनाई साइकिल की प्रशंसा करते हैं।

अब OLA की छुट्टी Hondaलेके आगया Activa Electric, जाने इसके फीचर्स



This post first appeared on 24 Fresh News, please read the originial post: here

Share the post

गांव के इस लड़के ने कबाड़ में पड़ी साइकिल को देसी जुगाड़ लगाकर बना दी Electric Cycle

×

Subscribe to 24 Fresh News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×