Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update , जिसे अब D.el.ed के नाम से भी जाना जाता है, अपनी अद्वितीयता में बहुत से अभ्यर्थी आकर्षित करता है। इस कोर्स को करने के बाद उन्हें एक योग्यता दिया जाता है, जिसे आगे बढ़ते समय बड़ी प्रतियोगिता का सामना नहीं करना पड़ता। यहां तक कि यह कहा जा सकता है कि राजस्थान में इस कोर्स को दो वर्ष की अवधि में पूरा करने का अवसर मिलता है।

राजस्थान में यह दो वर्षीय डीएलएड कोर्स विशेष रूप से फ्री डीएलएड परीक्षा के द्वारा प्रवेश के लिए करवाया जाता है, जिसको क्वालीफाई करना आवश्यक है। इसके आधार पर ही छात्रों को कॉलेज आवंटित किया जाता है। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के परिणामों के आधार पर, अभ्यर्थियों को उनके पसंदीदा कॉलेज मिलता है। राजस्थान प्रे D.el.ed 2023 के लिए आगामी सप्ताह में एक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ध्यान दीजिएगा कि राजस्थान बीएसटीसी कोर्स का चयन बड़े विचारपूर्ण और बहुतायती समझदारी का काम है। यह आपके जीवन में एक बड़ी पटरी हो सकता है जो आपको नये और विचारशील विचारों के साथ भर देता है। यह एक बारीकी और उच्च स्तरीय संघटना का सौंदर्यपूर्ण मिश्रण है जो आपको योग्य बनाता है ताकि आप प्रकृति के साथ जुड़ सकें। इसमें समानता, समर्पण और एक सशक्त साझेदारी की भावना होती है जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है

Table of Contents

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update Notification

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा करवाने का आयोजन राजस्थान पंजीयन शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा किया गया है। पहले भी इसी विभाग ने इसे आयोजित किया था। राजस्थान प्री डीएलएड के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, आपको ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। आपको अपना चालू मोबाइल नंबर भी आवेदन फॉर्म में दर्ज करना चाहिए, ताकि आपको समय-समय पर सूचनाएं मिलती रहें। राजस्थान प्रे D.el.ed पास करने के बाद, आप तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल फर्स्ट में चयनित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रे D.el.ed अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान प्रे d.el.ed परीक्षा में, लगभग 372 d.el.ed कॉलेजों में करीबन 25000 सीटें उपलब्ध होती हैं। इसमें 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update Age Limit

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update के लिए वह भारतीय आवेदन कर सकते हैं जिनके अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक है विधवा तलाकशुदा परित्याग महिलाओं तथा राज्यसभा में स्वागत शिक्षकों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है।

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update fee

राजस्थान प्रे d.El.Ed एग्जाम 2023 के लिए सामान्य तथा संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सामान्य शुल्क ₹400 डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कार दोनों में आवेदन हेतु ₹450 शुल्क रखा गया है।

  • डीएलएड सामान्य अथवा डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु सामान्य शुल्क : ₹400 For All Category
  • डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत दोनों पाठ्यक्रमों हेतु : ₹450 For All Category

Read More:-

Chandigarh Police ASI Executive Bharti 2023 RRC WR Western Railway Apprentice Recruitment 2023
Railway Loco Pilot Recruitment 2023 ALP Notification For 238 PostsRajasthan Junior Accountant Recruitment 2023

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update Education Qualifications

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं का पास होना आवश्यक है अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उसके समकक्ष पास हो या वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा हूं जो कि अभी परीक्षा दे रहा हो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकता है राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा यानी डीएलएड पाठ्यक्रम 2023 में प्रवेश हेतु उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक विभिन्न धर्मों के लिए अलग-अलग रखे गए हैं जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 50% ओबीसी एससी एसटी विकलांग सामान्य विधवा के लिए 45% आवश्यक है।

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमडीएलएड पाठ्यक्रम (सामान्य/ संस्कृत) 2023
सामान्य वर्ग50%
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग45%
ओ.बी.सी.45%
विकलांग45%
सामान्य वर्ग की विधवा/ परित्यक्ता महिलाएं45%

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update Exam Pattern

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को पेपर 4 बागों में विभाजित करके दिया जाएगा राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2023 में कुल 200 विकल्पों प्रसन्न होंगे प्रत्येक प्रश्न तीन रंग का होगा इसमें किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी बीएसटीसी एग्जाम 3 घंटे के लिए आयोजित करवाया जाता है।

  • Mode of Examination : Offline
  • Total Duration : 3 hours
  • Total Marks : 600
  • Type of questions : MCQ Type
  • Total number of Questions : 600
  • Negative Marking : No negative marking
खंडविषयप्रश्नों की संख्याअंक
Aमानसिक योग्यता50150
Bराजस्थान की सामान्य जानकारी50150
Cशिक्षण अभिक्षमता50150
 Dअंग्रेजी2060
संस्कृत3090
हिंदी3090

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update पेपर में खंड दे तीन उपकरणों अंग्रेजी संस्कृत हिंदी में विभाजित है इसमें अंग्रेजी सभी अभ्यर्थियों को हल करना आवश्यक है जबकि संस्कृत का जो डिप्लोमा धारी है या अलग से करना चाहते हैं जो संस्कृत में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए है जबकि हिंदी का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा।

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update Syllabus

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

(द) Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

1. English – (20 प्रश्न)
Comprehension, Narration, Spotting Errors, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)
(केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

अथवा

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)
शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द । युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द.

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update Exam Date

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update : एजुकेशन डिपार्टमेंट राजस्थान बीएसटीसी प्री एग्जाम 2023 के द्वारा कराया जाता है इसके परीक्षा August में करवाई जाएगी राजस्थान प्री बीएसटीसी एग्जाम 2023 का आयोजन August के सप्ताह में होगा जिसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update Admit Card

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update के एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 7 या 8 दिन पूर्व जारी किए जाते हैं रिक्शा में सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान बीएसटीसी 2023 प्रवेश पत्र लेकर जाना आवश्यक होता है बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में नहीं बिठाया जाएगा।

How to Apply Rajasthan BSTC 2023 Application form Update

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु संपूर्ण प्रोसेस अम्मा को स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं इस प्रोसेस को फॉलो करके अब राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • राजस्थान बीएसटीसी 2023 का आवेदन करने के लिए डीएलएड की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर D.El.Ed 2023 ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करें
  • अब आपको अपनी संपूर्ण जानकारी नाम योग्यता पिता का नाम में संपूर्ण जानकारी सही बनी है
  • पूर्ण पूर्ण बनने के बाद में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें
  • किस के बाद में एक प्रिंट आउट निकाल ले ताकि भविष्य के लिए उपयोग आ सके
Official WebsiteClick Here
Start Rajasthan Pre BSTC 2023 formNext Week
Last Date Online Application formComing Soon
Apply OnlineComing Soon
Official NotificationComing Soon
Exam DateAugust 2023
Admit cardComing Soon

Also Read: Rajasthan BSTC 2023: प्री डीएलएड परीक्षा अगस्त में होगी



This post first appeared on 24 Fresh News, please read the originial post: here

Share the post

Rajasthan BSTC 2023 Application form Update

×

Subscribe to 24 Fresh News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×