Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Resume कैसे बनाये – मोबाइल से रिज्यूमे बनाना सीखे 2024 में

नमस्कार दोस्तो, जब भी हम किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है? तो सबसे पहले हमसे हमारा Resume मांगा जाता है। अगर आपका Resume एक प्रॉफेश्नल तरीके से बनाया हुआ है तो आपको जॉब मिलने के चान्स बढ़ जाते है। इसलिए आज हम आपको Job ke Liye Resume Kaise Banaye इसकी डिटेल्स में जानकारी शेयर करेंगे।

काफी सारे लोगों को resume के अंदर किस किस जानकारी को देना होता है और रिज्यूम कैसे बनाएं का सही फॉर्मेट क्या होता है? इसकी जानकारी नहीं होती है। तो हम आपको यहाँ उन सभी चीजों के बारे में बताएँगे जिनकी जरूरत आपको एक बढ़िया और जॉब दिलाने वाला Resume को बनाने के लिए होती है। तो Resume बनाना सीखने के लिए आप आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़ें।

जरूर पढ़ें : Gallery se Delete Photo Wapas Kaise Laye

रिज्यूम क्या होता है?

Resume एक प्रकार का डॉकयुमेंट होता है, जिसके अंदर किसी कैंडिडैट की अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे उसका परिचय, उसकी क्वॉलिफ़िकेशन, कांटैक्ट डिटेल्स, एडुकेशन से जुड़ी जानकारी और वर्क experience के बारे में जानकारी शेयर की हुई होती है।

Resume को किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते समय मांगा जाता है। ताकि जिस कंपनी में आप जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है उसमें जो भी आपका इंटरव्यू ले उसे आपके बारे में Basic जानकारी मिल सके।

तथा आपका Education Background, आपकी Qualification, आपकी Skills तथा आपने पहले कहाँ कहाँ काम किया है, इसकी जानकारी मिल सके। जिससे उस कंपनी को अपनी कंपनी में सही पोस्ट के लिए सही कैंडिडैट मिल सके।

सरल भाषा में कहें तो आपका Resume एक यां दो पेज का एक छोटा सा डॉकयुमेंट होता है। जिसके अंदर आपकी कांटैक्ट डिटेल्स, ईमेल, आपका नाम, एड्रैस, आपकी स्किल्स, आपका Experience और आपकी हॉबी से जुड़ी सभी जानकारी होती है।

Resume किसी भी कंपनी में किसी पोस्ट पर जॉब के लिए अप्लाई करते समय सबसे पहले मांगा जाता है। ताकि आपका इंटरव्यू लेने वाले को आपको Basic Details पहले से पता हो, और आप उस जॉब के लिए फिट बैठें तो आपके resume में दिये कांटैक्ट डिटेल्स पर आपको जॉब के बारे में बता दिया जा सके।

जरूर पढ़ें : दूसरे का व्हाट्सएप्प कैसे देखे

रिज्यूम बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Resume बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। बस आपके पास अपनी डिटेल्स हो और कुछ एडुकेशन क्वॉलिफ़िकेशन की जानकारी आपको होनी चाहिए। आपके resume में आपको कुछ ये डिटेल्स देनी होती है जैसे :-

  • आपका नाम, पता और कांटैक्ट डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आपकी education qualification के लिए मार्कशीट और डिग्री
  • आपकी बेसिक स्किल्स
  • आपके पास किसी कंपनी में पहले से जॉब का Experience है तो लगा सकते है।
  • इसके अलावा आप अपनी हॉबी, किसी अवार्ड यां प्राइज़ की जानकारी भी अपने resume में डाल सकते है।

इसके अलावा आप अपनी फोटो, साइन का इस्तेमाल भी अपने रिज्यूम में कर सकते है।

जरूर पढ़ें : Mobile se Delete Contact Number Kaise Nikal

मोबाइल से Resume Kaise Banaye

आप अपने मोबाइल फोन की मदद से अपना Resume Create करना चाहते है? तो इसके लिए बस आपको प्ले स्टोर से बढ़िया Resume Banane वाले एप्प को इन्स्टाल करना है।

1 : Resume PDF Maker Install करें –

आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल फोन में Resume PDF Maker App को इन्स्टाल कर लेना है।

2 : App को ओपन करके प्रोफ़ाइल जोड़ें –

आप अपने मोबाइल में इन्स्टाल किए एप्प को ओपन करके नीचे प्लस के बटन पर क्लिक करके प्रोफ़ाइल नाम डालें।

3 : अपनी कांटैक्ट इन्फॉर्मेशन डालें –

इसके बाद आपने अपनी बेसिक डिटेल्स डालनी है जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, कांटैक्ट नंबर, डेट ऑफ बर्थ, Gender, Marital Status, आपका पूरा एड्रैस, और अपनी फोटो अपलोड कर दें। आप अपने Signature ड्रॉ करना चाहे यां अपलोड करना चाहते है तो वह भी कर सकते है।

4 : Resume Heading $ Summary डालें –

इसके बाद आप राइट साइड में स्वाइप करते है तो आपके सामने Resume Heading $ Summary डालने का ऑप्शन आ जाता है। जहां पर आप अपने Resume की Heading डालकर एक शॉर्ट summary डाल सकते है।

5 : Career Objective चुने –

आप जिस कंपनी में जॉब के लिए आप अप्लाई कर रहे है उसमे जॉब करके आप क्या करना चाहते है इसके बारे में आपको यहाँ डिटेल्स में डालना है। वैसे आप नीचे प्लस के बटन पर क्लिक करके पहले से बने Career Objective Select कर सकते है।

6 : Education Qualification डालें –

अब आप आगे राइट साइड में स्वाइप करेंगे तो आपको अपनी Education Qualifications डालने का मौका मिलेगा। जहां पर आप प्लस के निशान पर क्लिक करके आपने कौनसी डिग्री, किस कॉलेज और यूनिवरसिटि से की है, आपके पर्सेंटेज क्या रहें है तथा आपकी डिग्री का पाससिंग इयर कौनसा है? ये सब डिटेल्स फ़िल कर सकते है।

7 : Work Experience डालें –

अब आप पहले से कहीं जॉब कर चुके है तो उसका अपना Work Experience भी डाल सकते है। ज़्यादातर लोग फ्रेशर होते है तो वे इस कॉलम को खाली छोड़ सकते है।

8 : प्रोजेक्ट डालें –

आपका पहले से Work Experience है तो आपने किस प्रोजेक्ट पर जॉब यां कम किया उसके बारे में डाल सकते है। फ्रेशर इस कॉलम को भी खाली छोड़ सकते है।

9 : Skills और Other जानकारी दें –

अब आपको आगे अपनी Skill क्या है, आपने कौनसे कोर्स यां skill कर रखी है, इसके बारे में बताना है। यहाँ आप अपनी Skills, Interest, Hobby, Language तथा आपकी किस फील्ड में Strength है उसके बारे में सबकुछ भर दें।

10 : Reference और Declaration डालें –

इसके बाद आपको इस जॉब के लिए Reference कहाँ से मिला इसके बारे में जानकारी दे सकते है। तथा लास्ट में आप Declaration डाल सकते है। Declaration में आपको सिर्फ यहीं डालना है की आपके Resume में डाली गयी सारी जानकारी सही है।

11 : Submit करके Resume Download करें -

ये सभी डिटेल्स डालने के बाद आप ऊपर राइट साइड में टॉप पर 2 टिक आइकॉन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपका Resume kuch इस प्रकार से दिखाई देगा जो आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है। और इसे आप पीडीएफ़ में डाउनलोड भी कर सकते है।

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन में resume तैयार कर सकते है। इसके लिए आप प्ले स्टोर पर मौजूद बढ़िया Resume Builder App को इन्स्टाल करके इस्तेमाल कर सकते है।

जरूर पढ़ें : मोबाइल फोन से 50 KB का फोटो कैसे बनाएँ

निष्कर्ष –

तो दोस्तो हमने आपके साथ में हमने मोबाइल फोन में Resume Kaise Banaye इसके डिटेल्स में स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर कर दी है। आप आर्टिक्ल को पढ़कर और स्क्रीनशॉट को देखकर बड़ी आसानी से अपनी किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करते समय Resume तैयार कर सकते है।

अगर आपको Resume बनाने में कोई दिक्कत आयें यां किस फील्ड में कौनसी जानकारी डालनी है? यह समझ में ना आए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपको इसके बारे में सही से जानकारी दे देंगे। आपको आज का मोबाइल से रिज्यूमे बनाना सीखे आर्टिक्ल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर जरूर कर दें।

जरूर पढ़ें : WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe



This post first appeared on Best Hindi Tech & Money Earning, please read the originial post: here

Share the post

Resume कैसे बनाये – मोबाइल से रिज्यूमे बनाना सीखे 2024 में

×

Subscribe to Best Hindi Tech & Money Earning

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×