Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Gallery se Delete Photo Wapas Kaise Laye – 2024 के नयें तरीके

5/5 - (4 votes)

काफी बार हमारी किसी गलती के कारण यां मोबाइल फॉर्मेट करते समय Gallery से फोटो डिलीट हो जाती है। इनमें काफी फोटो ऐसी होती है जो हमारे लिए बहुत Important होती है, यां उनसे हमारी कोई याद जुड़ी होती है। ऐसे में हम सिर्फ यही सोचते है की इन Gallery se Delete Photo Wapas Kaise Laye यां फोटो को रिकवर कैसे करें?

सिर्फ फोटोज ही नहीं ब्लकि अब तो कैमरा से जुरूरी documents को भी scan करके उनकी फोटोज फ़ोन में रखने लगे है। ऐसे में अगर ये फोटोज गलती से delete हो जाये तब बड़ी समस्या हो सकती है।

आज हम आपकी इसी समस्या को दूर करेंगे। आपको वो तरीके बताएँगे, जिनसे आप अगर गलती से कोई फोटोज डिलीट हो जाते है तो Delete Photo वापस निकाल सकते है। काफी बार हमारे कांटैक्ट भी डिलीट हो जाते है, डिलीट कांटैक्ट रिकवर करने के लिए आप Mobile se Delete Contact Number Kaise Nikale आर्टिक्ल को पढ़कर सारी जानकारी ले सकते है।

तो इस पोस्ट में आप जानेगे की Delete huye Photo Wapas Kaise Laye, साथ ही वो तरीके भी जानेंगे जिनसे आप अपने फोटोज को गलती से डिलीट (डिलीट फोटो रिकवर कैसे करे) होने से बचा सकते है।

जरूर पढ़ें : Best 7+ Photo Par Gana Lagane Wala App

पेरमानेंट डिलीट फोटो वापस कैसे लाएँ – 5 तरीके

आपका मोबाइल फोन फॉर्मेट हो गया हो यां फिर गलती से आपकी फोटो पेरमानेंट डिलीट हो गयी है, तो आप इन पाँच तरीकों की मदद से उन पेरमानेंट डिलीट फोटो को वापस रिकवर कर पाएंगे।

  • Recycle Bin से फोटो वापस लाएँ
  • गूगल ड्राइव से फोटो रिकवर करें
  • DiskDigger App से डिलीट फोटो वापस लाए
  • Easeus Mobi Saver से डिलीट फोटो लाए
  • Delete Photo Recovery App से डिलीट फोटो वापस लाए

यहाँ ध्यान दें - आप DiskDigger App, Easeus Mobi Saver App यां Delete Photo Recovery App का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से पेरमानेंट डिलीट फोटो को वापस ला सकते है। इन एप्प का इस्तेमाल आप अपने फॉर्मेट हुए मोबाइल की पुरानी फोटो वापस लाने के लिए कर सकते है।

रीसाइकल बिन से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए –

सबसे पहला तरीका आपके मोबाइल में रीसाइकल बिन से डिलीट फोटो रिकवर करने का है। इसमें हम पिछले कुछ महीनो में डिलीट की हुई फोटो को वापस रिकवर कर सकते है।

रीसाइकल बिन का फीचर ज़्यादातर मोबाइल में होता है, परंतु कुछ मोबाइल में Recycle Bin में डिलीट फोटो नहीं जाती है।

Step 1: अपने फ़ोन में Gallery में जाए

Step 2: Right side में 3 dots पर क्लिक करें

Step 3: डिलीट फोटो सिलैक्ट करके रिकवर करें

अब आपको यहाँ पर लास्ट कुछ दिनों से डिलीट की हुई फोटो मिल जाएगी। आप जिस डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते है, उसे सिलैक्ट करके रिकवर कर सकते है। आप समझ गए होंगे की Recycle Bin से Delete Photo Wapas Kaise Laye

यहाँ आपको एक बात ध्यान रखनी है की डिलीट की हुई फोटोज सिर्फ 30 दिन तक ही recycle bin में रहती है उसके बाद वो खुद delete हो जाती है। इसलिए अगर आपको कोई फोटो Delete होने के बाद वापस लाना है तो उसे 30 दिन के अंदर अंदर thrash Bin ऐसे restore कर ले।

ध्यान दें - काफी बार हमें अपनी फोटो का साइज़ कम करने की जरूरत होती है। इसके लिए आप हमारे आर्टिक्ल मोबाइल फोन से 50 KB का फोटो कैसे बनाएँ को पढ़कर फोटो को Resize करने की पूरी जानकारी ले सकते है।

जरूर पढ़ें : 11+ Photo Colour Karne Wala Apps

Google Drive या Cloud से फोटोज वापस कैसे लाये

एंड्राइड फ़ोन में official gallery app में आपको cloud में फोटोज को backup करने का feature मिलता है। इसके 2 फायदे है, एक तो आपके फ़ोन का space full नहीं होता और दूसरा सब कुछ ऑनलाइन सेव होता है।

इससे आप कही भी इन फोटोज को online देख सकते है और phone में से डिलीट हो जाने पर भी इन्हे वापस ला सकते है।

अगर आपने अभी तक backup के feature को शुरू नहीं है तो हम आपको सलाह देंगे की उसे हमेशा activate रखे।

जब आप इस option को शुरू कर देते है तो आपके फ़ोन के सभी फोटोज जिस भी quality में आप चाहे ऑनलाइन गूगल के server पर save होने लगते है।

अब जब भी आप अपनी gmail id किसी भी फ़ोन में डालेंगे तो आप अपने photos को gallery में देख पाएंगे। लेकिन आप सिर्फ गूगल भी फोटो गैलरी में ही इन फोटोज को देख सकते है।

अब अगर आप ऑफलाइन होते हुए किसी फोटो को Delete भी कर देते है तो आप ऑनलाइन server से उन फोटोज को जब चाहे तब वापस ला सकते है। आप गूगल फोटोज से अपनी डिलीट फोटो वापस कैसे लाएँ इसके लिए हमारे लिखे आर्टिक्ल गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये को पूरा पढ़ सकते है, जिसमें सारी जानकारी दी गयी है।

जरूर पढ़ें : 11+ Free Photo Ka Background Change Karne Wala App

DiskDigger App से Delete Photo Wapas Kaise Laye

इस एप्प से आप उन फोटोज को भी वापस ला सकते है जिन्हे आपने recycle bin से भी डिलीट कर दिया है। इस एप्प के 2 version आते है Paid और free आप कोई भी version इस्तेमाल कर सकते है।

DiskDigger App

फ़िलहाल हम आपको इसका free version फोटोज को वापस लाने के लिए इस्तेमाल करके दिखा रहे है।

स्टेप 1: DiskDigger App इन्स्टाल करें

आप अपने जिस भी मोबाइल में डिलीट हुए फोटो वापस लाना चाहते है, उसके अंदर प्ले स्टोर से DiskDigger App को इन्स्टाल कर लें।

स्टेप 2: Start Basic Photo Scan करें

एप्प ओपन करके आप इसमें Start Basic Photo Scan वाले बटन पर क्लिक करके फोटो स्कैन को चालू कर दें।

स्टेप 3: डिलीट फोटो सिलैक्ट करके रिकवर करें

इसके बाद आपके सामने मोबाइल की पुरानी डिलीट फोटो आ जाती है। आप इन डिलीट फोटो में जिन फोटो को भी Recover करना चाहते है, उन्हे सिलैक्ट कर लें। अब आप इन सिलैक्ट की हुई फोटो को नीचे रिकवर बटन पर क्लिक करके डिलीट फोटो वापस ला सकते है।

Image by :- AndroidLedtvBlog

अगर आपको ज्यादा अच्छे से इस एप्प को इस्तेमाल करना है तो उसके लिए आपका फ़ोन Rooted होना चाहिए, जो हम आपको बिलकुल भी suggest नहीं करते की आप अपने फोन को रूट करें।

जरूर पढ़ें : फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड

Easeus Mobi Saver App से Delete Photo Kaise Nikale

इसके बाद अगला दूसरा सबसे बढ़िया एप्प Easeus Mobi Saver है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फॉर्मेट हुए मोबाइल फोन से भी फोटो वापस रिकवर कर सकते है। तो इस एप्प से डिलीट फोटो वापस लाने के प्रोसैस को समझते है।

स्टेप 1: Easeus Mobi Saver App इन्स्टाल करें

आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्प को अपने मोबाइल फोन में सबसे पहले इन्स्टाल कर लें।

EaseUS MobiSaver App

स्टेप 2: Photo/Video ऑप्शन चुने

एप्प को ओपन करने के बाद आपको इसमें Photo & Video, SMS, Contacts, Call logs, WhatsApp और SD Cards में से पहले नंबर के Photo & Video ऑप्शन को चुन लेना है।

स्टेप 3: रिकवर के लिए डिलीट फोटो चुने

जिसके बाद आपके मोबाइल की सभी फोटो स्कैन करके आ जाती है। आप इन फोटो में से जिस भी डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते है, उन सभी को टिक करके चुन लें और सबसे ऊपर Recover वाले आइकॉन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपकी डिलीट हुई फोटो आपके मोबाइल की Gallery में Recover हो जाएगी। इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Easeus Mobi Saver App से Gallery से डिलीट फोटो वापस ला सकते है।

जरूर पढ़ें :

Delete Photo Recovery App से डिलीट फोटो वापस लाए -

अगला एप्प Delete Photo Recovery App है, जिसका इस्तेमाल हम फोटो को वापस लाने के लिए करेंगे। इससे भी आप अपनी पेरमानेंट डिलीट हुआ यां फॉर्मेट हुए मोबाइल की फोटो को वापस ला सकते है।

स्टेप 1: Delete Photo Recovery App Install करें

गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और इस डिलीट फोटो को वापस लाने वाले एप्प को अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल करके ओपन कर लें।

Delete Photo Recovery App

स्टेप 2: Restored Deleted Photo पर क्लिक करें

आपको आगे दो ऑप्शन मिलते है पहला Restored Deleted Photo का और दूसरा View Restored Photo का, यहाँ आपने पहले Restored Deleted Photo के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: स्कैन फोटो Restore करें -

जिसके बाद आपके मोबाइल फोन में लास्ट कुछ दिनों में डिलीट हुई सभी फोटो को स्कैन किया जाएगा। इसके बाद आप इन डिलीट हुई फोटो को सिलैक्ट करके वापस से रिकवर कर सकते है।

यह एप्प भी आपके फ़ोन को scan करके सभी फोटोज को एक folder में इक्कठा कर देती है, जिसमे आपके नार्मल फोटोज भी और deleted photos भी आ जाते है।

ये एप्प बिलकुल free है और कितनी भी बार इसे इस्तेमाल कर सकते है। Scan शुरू करने के लिए एप्प को ओपन करे और Restore पर क्लिक करे। Scan पूरा होने पर सब फोटोज एक फोल्डर में save हो जायेगे जिन्हे आप Show deleted files पर क्लिक करके देख सकते है।

Note : यहाँ हम आपको एक बात याद दिला दे की ये सभी अप्प्स सिर्फ कुछ हद तक ही फोटोज को वापस ला सकते है अगर आपने कोई फोटो permenantly delete कर दिया है तो बहुत कम chances होते है उसके वापस मिलने के।

FAQs :

प्रश्न 1: डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए DiskDigger App, Easeus Mobi Saver, Delete Photo Recovery App डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न 2: क्या मैं हटाए गए फोटो को पुनः प्राप्त कर सकता हूं?

जी, आप हटाये गए फोटो प्ले स्टोर पर मौजूद बहुत से फोटो Recovery एप्प का इस्तेमाल करके वापस प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न 3: क्या गैलरी से डिलीट की गई तस्वीरें रिकवर की जा सकती हैं?

हमने आर्टिक्ल में क्गैलरी से डिलीट की गई तस्वीरें रिकवर कैसे की जा सकती हैं, इसकी सारी जानकारी शेयर की है। आप आर्टिक्ल पढ़कर अपनी गैलरी से डिलीट किसी भी फोटो को रिकवर कर सकते है।

निष्कर्ष -

दोस्तो मैंने आपके साथ इस आर्टिक्ल में Gallery se Delete Photo Wapas Kaise Laye इसके सभी तरीकों की जानकारी दे दी है। जिसमें आप पहले दो तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी डिलीट हुई फोटो को वापस ला सकते है, वहीं आगे के 3 एप्प का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की पेरमानेंट डिलीट हुए यां फॉर्मेट हुए मोबाइल की फोटो को वापस ला सकते है।

आप इन एप्प का इस्तेमाल किसी भी फोन में करके डिलीट फोटो को आसानी से रिकवर कर सकते है। मुझे उम्मीद है आपको Delete Photo Kaise Nikale के इस आर्टिक्ल ने आपकी पुरानी मेमोरी की डिलीट हुए फोटो निकालने में अच्छी मदद की होगी। आप इन एप्प से डिलीट फोटो नहीं निकाल पा रहे है तो आप हमसे कमेंट में सहायता ले सकते है। आर्टिक्ल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दें।

जरूर पढ़ें : दो फोटो बनाने वाला ऐप्स



This post first appeared on Best Hindi Tech & Money Earning, please read the originial post: here

Share the post

Gallery se Delete Photo Wapas Kaise Laye – 2024 के नयें तरीके

×

Subscribe to Best Hindi Tech & Money Earning

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×