Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

OnePlus की हवा टाइट करने आ रहा है Huawei का न्यू स्मार्टफोन Huawei Enjoy 60X लॉन्च से पहले ही सामने आ गए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत

Huawei Enjoy 60X: यदि आपने भी हुआवेई के स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रखा है। तो आप हुआवेई के अपकमिंग स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं। हुआवेई कंपनी बहुत जल्द अपना न्यू स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में लॉन्च करने जा रही है। हुआवेई के इस मोबाइल में 90Hz रिफ्रेश रेट और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रेगन 680 का चिपसेट मिल सकता है। चलो जानते हैं इसके अन्य फीचर्स कौन-कौन से हैं और कीमत

Huawei Enjoy 60X के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.95 इंच का फुल एचडी+ TFT LCD नोच डिस्पले दी जा सकती है। 1080×2736 Pixels रेजोल्यूशन मिलता है। 90Hz रिफ्रेश रेट और 423 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल जाती है। इस धमाकेदार स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 चिपसेट का उपयोग किया गया है। यह फोन HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 512GB तक एक्सपेंडेबल करने का ऑप्शन दिया गया है।

  • मार्केट में हंगामा मचाने आ रहा Huawei P60 पावरफुल स्मार्टफोन, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 + Gen 1 प्रोसेसर काम मिलेगा सपोर्ट

Huawei Enjoy 60X के कैमरा परफॉर्मेंस

बात की जाए इस फोन के कैमरा परफॉर्मेंस के तो उसमें डबल कैमरा सेटअप मिल जाते हैं जिसमें से 50MP+2MP के दो प्राइमरी कैमरे दिए गए हैं सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट में कैमरा मिल जाता है।

Huawei Enjoy 60X बैटरी बैकअप

7000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जिसको आप 22.5 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यूज कर सकते हो स्मार्टफोन 5 कलर ऑप्शन में दिखाई दे सकता है। Danxia Orange, Yaojin Black, Bright Moon Silver, Gilt Black, Emerald Green आदि कलर ऑप्शन में आ सकता है।

  • आधी से भी कम कीमत पर खरीदो Huawei MatePad T8 LTE टेबलेट फ्लिपकार्ट पर मिल रहा शानदार ऑफर

Huawei Enjoy 60X कीमत और लॉन्चिंग डेट

यह कोई रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि यह स्मार्टफोन जुलाई महीने में लॉन्च होने की संभावना है और इसकी अनुमानित कीमत 21000 से 25000 के बीच हो सकती है लेकिन कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है यह रिपोर्ट एक लिक रिपोर्ट के अनुसार है।



This post first appeared on Trendindia24, please read the originial post: here

Share the post

OnePlus की हवा टाइट करने आ रहा है Huawei का न्यू स्मार्टफोन Huawei Enjoy 60X लॉन्च से पहले ही सामने आ गए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत

×

Subscribe to Trendindia24

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×