Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Dell XPS 9315 लैपटॉप पर मिल रहा 60 हजार रुपए का डिस्काउंट, 16GB रैम और 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर का मिलता है सपोर्ट, जाने डिटेल

Dell XPS 9315 लैपटॉप: क्या आप भी एक सस्ता और लंबे समय तक चलने वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सा लैपटॉप ले तो आप Dell Xps 9315 लैपटॉप को खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस लैपटॉप को अमेजॉन पर 60 हजार रुपए के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। डेल कंपनी के लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB SSD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। तो चलो जाने इसे पूरी डिटेल के साथ।

Dell XPS 9315 लैपटॉप पर डिस्काउंट

Dell ब्रांड के इस लैपटॉप को किसी शोरूम से खरीदने पर इसकी असली कीमत 1,90,425 रुपए बताई जाएगी। वहीं अगर आप इस लैपटॉप को अमेजॉन से खरीदते हैं तो इस Dell XPS लैपटॉप को 32% की छूट पर 1,29,999 रुपए में खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। इसके अलावा Dell XPS 9315 लैपटॉप को खरीदते समय HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर 10% की तत्काल छूट दी जा रही है।

Dell XPS 9315 लैपटॉप पर ऑफर्स

इस दमदार लैपटॉप को EMI पर खरीद कर भी अपना बनाया जा सकता है। यह लैपटॉप अमेजॉन पर आपको 6242 रुपए की मंथली नो कॉस्ट ईएमआई पर मिल जाता है। इतना ही नहीं अगर आपके पास कोई पुराना लैपटॉप पड़ा हुआ है जोकि ठीक-ठाक कंडीशन में वर्क कर रहा है। अगर आप उसे अमेजॉन पर अदला बदली करवाते हैं तो अमेजॉन पुराने लैपटॉप के बदले 13,500 रुपए की एक्सचेंज छूट दे रहा है।

यह भी पढ़ें: 8GB रैम और Intel Core i5 जनरेशन वाला Dell XPS 13 लैपटॉप खरीदो मात्र 5,109 रुपए में, लपक लो इस डील को

Dell XPS 9315 लैपटॉप के फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 इंच की 3K AR+As गोरिल्ला ग्लास 500 nits टच XPS डिस्प्ले मिल जाती है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल्स का होता है। इसके साथ ही इसमें विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट और ट्वेल्थ जनरेशन पर आधारित इंटेल कोर i5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 16GB रैम और 512GB SSD कैपेसिटी दी गई है।

ग्राफिक्स के तौर पर इसमें इंटेल इंटीग्रेटेड UHD प्रोसेसर मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2, इंटेल किलर वाईफाई 6 जैसे फीचर्स के साथ बिल्ट इन स्पीकर्स भी मिल जाते हैं। इस लैपटॉप में HD वेब कैमरा और ब्लैक लिस्ट कीबोर्ड भी दिया गया है। अगर बात करें डेल के लैपटॉप की बैटरी की तो यह लैपटॉप 10 घंटे तक की बैटरी ब्रेकअप देता है।



This post first appeared on Trendindia24, please read the originial post: here

Share the post

Dell XPS 9315 लैपटॉप पर मिल रहा 60 हजार रुपए का डिस्काउंट, 16GB रैम और 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर का मिलता है सपोर्ट, जाने डिटेल

×

Subscribe to Trendindia24

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×