Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अपने पुराने फोन के बदले मात्र 699 रुपए में खरीदें पोको ब्रांड का 256GB स्टोरेज और शानदार प्रोसेसर वाला POCO F5 5G स्मार्टफोन

POCO F5 5G: क्या आप भी एक महंगा स्मार्टफोन बहुत ही सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आज ही Poco F5 5G को खरीद कर अपने घर लाएं। मशहूर शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर POCO F5 5G शानदार स्मार्टफोन को बहुत ही कम कीमत मे खरीदने का मौका दिया जा रहा है। पोको ब्रांड का 256GB स्टोरेज वाला यह फोन पुराने फोन के बदले लेने पर केवल 699 रुपए में दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इसकी Full डिटेल में।

POCO F5 5G पर डिस्काउंट

यदि आप अपने आसपास स्थित किसी मोबाइल शोरूम या मार्केट से पोको F5 5G को खरीदते हैं तो इसकी असली MRP 34,999 बताई जाती है। जबकि से फ्लिपकार्ट 14% डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपए में खरीदने का मौका दे रहा है। इसके अतिरिक्त पोको F5 5G को खरीदते वक्त HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से भुगतान पर 3000 रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

  • POCO X2: मात्र 740 रुपए में खरीदें पोको का यह शानदार स्मार्टफोन, 4500mAh दमदार बैटरी के साथ मिलता है Full HD+ डिस्पले

POCO F5 5G पर ऑफर्स

इस 5G फोन पर ग्राहक को बेहतरीन एक्सचेंज सूट भी उपलब्ध की जा रही है। अगर कोई ग्राहक अपने किसी पुराने फोन को फ्लिपकार्ट पर अदला-बदली करता है तो फ्लिपकार्ट उसको एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन पर 29,300 रुपए की छूट दे रहा है। इसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 699 रुपए रह जाती है। इतना ही नहीं पोको ब्रांड के इस 5G हैंडसेट को 5000 रुपए की पर मंथ नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

POCO F5 5G के फीचर्स

इसमें 2400×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन और 1000nits पीक ब्राइटनेस वाली 120Hz फुल HD+ अमोलेड डिस्पले मिलती है। POCO F5 5G मैं क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7+ Gen 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। यह पोको ब्रांड का एक 5G फोन है जो MIUI 14 पर आधारित एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। नैनो सिम और 5G सपोर्ट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जाता है साथ ही हाइब्रिड मेमोरी कार्ड स्लॉट मिल जाता है।

  • 16MP फ्रंट कैमरा और 6GB रैम वाला MI Poco M2 Pro धाकड़ फोन खरीदो मात्र 11,999 रुपए में, खरीदने के लिए लोग कर रहे धक्का-मुक्की

POCO F5 5G कैमरा और बैटरी

पोको F5 5G में OIS के साथ रीयर में तीन कैमरे किए जाते हैं। 64 मेगापिक्सल (f/1.79 Aperture) का पहला कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा सपोर्ट मौजूद होता है। 10x डिजिटल जूम के साथ सामने वाली साइड में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। 5000mAh की धाकड़ बैटरी जो की 35 घंटे तक का टॉक टाइम देती है 67 वोल्टेज के USB Type-C फास्ट चार्जर से चार्ज होती है।



This post first appeared on Trendindia24, please read the originial post: here

Share the post

अपने पुराने फोन के बदले मात्र 699 रुपए में खरीदें पोको ब्रांड का 256GB स्टोरेज और शानदार प्रोसेसर वाला POCO F5 5G स्मार्टफोन

×

Subscribe to Trendindia24

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×