Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Lenovo Q-Series: मात्र 626 रुपए में मिल रही 24 इंच FHD IPS LED, कंपनी थोक में बेच रही स्टॉक कर ले आप भी हाथ साफ

Lenovo Q-Series: अगर आप उन लोगों में से हैं जो एक अच्छा एलइडी टीवी खरीदना चाहते हैं लेकिन इतना बदल नहीं होने के कारण नहीं पाते है। ऐसे में आप इस Lenovo Q-Series एलईडी मॉनिटर को सस्ते में खरीद कर अपना बना सकते हैं। यह एलईडी 24 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आती है जो आपके बड़े घर के लिए कंफर्ट हो सकती है। इस एलईडी टीवी को करीब आधी कीमत पर खरीद कर अपना बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इस Lenovo Q-Series के ऑफर्स के बारे में।

Lenovo Q-Series की कीमत

लेनोवो कि इस एलईडी को मार्केट में 20,890 रुपए की कीमत में बेचा जाता है। वही अमेजॉन इसे 37% डिस्काउंट के साथ मात्र 13,099 रुपए में खरीदने का बहुत बड़ा अवसर दे रहा है। इस पर आप बैंक ऑफर्स का भी बहुत तगड़ा लाभ उठा सकते हैं। अगर आप Lenovo कि इस एलइडी को परचेज करते समय HDFC क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है।

Lenovo Q-Series

इसके अतिरिक्त आपका बजट इससे भी कम है तो आप इसे मात्र ₹626 की मंथली नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। साथ ही एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI किस्त चुकाने पर फ्लैट 1000 रुपए का तुरंत लाभ उठा सकते हैं। इसे अमेजॉन से खरीदने पर 7 दिन का रिप्लेसमेंट और 3 साल की वारंटी दी जा रही है।

यहां से खरीदें: Lenovo Q-Series

Lenovo Q-Series मॉनिटर के फीचर्स

इस एलईडी में 300 ब्राइटनेस और 75 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 32 इंच फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिल जाती है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल्स का दिया होता है। इस एलईडी का रिस्पांस टाइम 4ms का होता है। ऑडियो फीचर्स के तौर पर इसमें 2X3W इनबिल्ट स्पीकर्स और हेडफोन जैक मिल जाता है। इसे अमेजॉन पर रावेन ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक मॉनिटर, स्टैंड, पावर केबल, क्विक सेटअप गाइड, वारंटी कार्ड, HDMI केबल और स्क्रुड्राइवर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: View Sonic VX3276: 16 हजार में खरीदें 32 इंच फुल HD LED, मिल रही 5 साल की वारंटी, फ्लिपकार्ट दे रहा धाकड़ डिस्काउंट



This post first appeared on Trendindia24, please read the originial post: here

Share the post

Lenovo Q-Series: मात्र 626 रुपए में मिल रही 24 इंच FHD IPS LED, कंपनी थोक में बेच रही स्टॉक कर ले आप भी हाथ साफ

×

Subscribe to Trendindia24

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×