Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Oppo Pad Air: 7100mAh बैटरी वाला जबरदस्त टेबलेट खरीदें मात्र 812 रुपए में आज ही उठाएं धांसू डील का फायदा

Oppo Pad Air: क्या आपको भी जबरदस्त बैटरी बैकअप वाले एक गेमिंग टेबलेट की तलाश है तो ओप्पो के इस Oppo Pad Air टेबलेट को आज ही खरीद कर अपना बना ले। इस टेबलेट को अमेजॉन पर 43% के डिस्काउंट और तगड़ी एक्सचेंज छूट पर बेचा जा रहा है। ओप्पो का यह टेबलेट काफी कमाल के फीचर और 7100mAh की जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ आता है। आओ जानें इसके ऑफर के बारे में।

Oppo Pad Air पर डिस्काउंट

हम आपको बता दें कि अगर आप इस ओप्पो पैड एयर टेबलेट को मार्केट में खरीदने जाएंगे तो इसकी असली कीमत आपको 29,999 रुपए बताई जाएगी। लेकिन अगर आप इसे अमेजॉन से खरीदते हैं तो 43% डिस्काउंट के साथ ही से 16999 रूपये में अपना बना सकते हैं। शानदार बैंक ऑफर के तहत HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड भुगतान 5% तत्कालीन छूट मिल जाता है।

Oppo Pad Air

Oppo Pad Air पर ऑफर्स

यदि आपके पास इस Oppo Pad Air टेबलेट को खरीदने के अभी इतने पैसे नहीं है तो इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस टेबलेट को 817 रुपए की मासिक EMI किस्त पर खरीद सकता है। HSBC क्रेडिट कार्ड और Yes बैंक क्रेडिट कार्ड EMI भुगतान पर 2000 रुपए और 1500 रुपए की तत्काल छूट मिल रही है। इसमें जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। पुराने प्रोडक्ट की अदला-बदली पर 15700 रुपए तक की छूट दी जा रही है।

यहां से खरीदें: Oppo Pad Air

Oppo Pad Air टेबलेट के फीचर्स

यह ओप्पो का एक वाईफाई ओनली टेबलेट है जो 4GB रैम जिसे 3GB तक और बढ़ाया जा सकता है और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 10.36 इंच की IPS डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2000×1200पिक्सल्स का होता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। यह पेड एंड्राइड कलर्स OS 12.1 पर चलता है। 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होता है। 7100mAh की मजबूत बैटरी होती है जोकि 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: Honor PAD X8: 20,999 रुपए का टेबलेट मिल रहा सिर्फ़ 10,999 रुपए में, फटाफट खरीद लो बार-बार नहीं आता ऐसा मौका



This post first appeared on Trendindia24, please read the originial post: here

Share the post

Oppo Pad Air: 7100mAh बैटरी वाला जबरदस्त टेबलेट खरीदें मात्र 812 रुपए में आज ही उठाएं धांसू डील का फायदा

×

Subscribe to Trendindia24

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×