Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Moonvalley AI Text To Video: AI से विडियो कैसे बनाए

हैलो दोस्तो, एक बार फिर हम आपके लिए लाये एक शानदार ट्रिक ऐसी ट्रिक जिसका Use करके आप आसानी से Free मे मनचाही Video चुटकियों मे बना सकते है। यहा हम Moonvalley AI Text To Video के बारे मे बताएँगे इस article को पूरा पढे अन्यथा आप Moonvalley AI Prompt नहीं दे पाएंगे।

Table of Contents

यहा मे आपको Moonvalley AI का उपयोग करके विडियो कैसे बना सकते है इसकी पूरी जानकारी दूंगा। Moonvalley AI एक free ai video Generator है जो थोड़े से समय मे prompt के आधार पर विडियो बना कर दे देता है।

Moonvalley AI Text To Video

Moonvalley एक AI है। जो की अभी फिलहाल फ्री मे available है। इसमे user को सीधा text फॉर्म मे ऑर्डर देना होता है ओर बस कुछ ही समय मे विडियो बन कर तेयार हो जाती है। ये एक Generative AI Model है जो काफी शानदार तरीके से Cinematic ओर animated videos बना सकता है वो भी बिलकुल simple text prompts से।

ये पढे: AI से Voice Change कैसे करे: AI Voice Changer Tool

AI से free Animated ओर Cinematic Videos कैसे बनाते हैं[How To Use Moonvalley AI]

यहा आपको नीचे बिल्कुल आसान सी ट्रिक बताई है बस आपको ध्यान से पढ़ना होगा क्यो की moonvalley ai discord के जरिये उपयोग मे आयेगा इसीलिए स्टेप बाई स्टेप आपको समझना होगा। इस ट्रिक का use करके आप आसानी से AI से video बना सकते है।

  • सबसे से पहले Moonvalley AI की वैबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर “Try the Beta” बटन दिखाई देगा उस पर दबाना है।
  • दबाते ही User सीधा Discord पर redirect हो जाएगा।
  • फिर “Accept Invite” पर दबाना है। (यदि Discord पर register नहीं किया होतो पहले sign in कर ले)
  • पेज पर आपको #new-moon दिखाई देगा उस पर दबाना होगा।
  • फिर बॉक्स मे टाइप करना है /create ओर फिर enter पर दबाना है।
  • अब एक Prompt दिखाई देगा उसमे लिखना है(उसमे जिस तरह की विडियो आपको चाहिए हो वो लिखनी है। जेसे मे लिखुंगा: “A men walking on the road”)
  • ऐसा लिखते ही उसके पास Style नाम से बॉक्स होगा उस पर दबाना है। उसमे आपको जिस तरह की विडियो चाहिए उसे choose करना है आप काफी तरह की videos बना सकते है जेसे:
    • Fantasy
    • Anime/Manga
    • Realism
    • 3d Animation
    • Comic Book
  • इसके बाद Duration मे Video कितनी बढ़ी चाहिए उसकी length लिखनी है।
  • फिर एंटर दबा देना है। ऐसा करते ही आपका prompt submit हो जाएगा।
  • ये AI bot कुछ समय लेगा लेकिन थोड़े समय मे Video generate करके दे देगा।

तो इस तरह से आप Free मे AI Video को बना सकते है। Moonvalley AI Text to Video का फीचर देता है काफी शानदार है। जब तक free है तब तक use कर ले।

ये पढे: Deepfake Video कैसे बनाए: विडियो मे Face Change कैसे करे | सिर्फ 1 click मे

निष्कर्ष

तो यहा आपने देखा की Moonvalley AI Text to Video कैसे फ्री मे आसानी से video बना सकता है पूरी trick यहा बताई है ये ट्रिक कैसी लगी नीचे कमेंट मे जरूर बताए ओर इसे ज्यादा से ज्यादा share करे। ये आप ओर भी शानदार ट्रिक के बारे मे जानना चाहते है AI से विडियो फ्री मे बनाना चाहते है तो यहा से जान सकते है।



This post first appeared on TechnoGyanBaba, please read the originial post: here

Share the post

Moonvalley AI Text To Video: AI से विडियो कैसे बनाए

×

Subscribe to Technogyanbaba

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×