Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

AI से Photo कैसे बनाए: Free मे बनाए Portrait, Graphic Art, Images

Photography हमारी लाइफ की काफी important हिस्सा बन चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का के जरिये शानदार फोटो बना सकते हैं? हाँ, आप ठीक सुना। आज हम आपको बताएँगे की AI से Photo कैसे बनाए(How To Make Photo using AI) ओर साथ ही इससे जुड़ी जरूरी जानकारी भी बताएँगे।

AI के माध्यम से फोटो बनाने का काम अब बहुत ही सरल हो गया है। इस लेख में, हम ये भी बताएंगे कि AI से क्या क्या फ्री मे बनाया जा सकता है और इसके लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती हैं।

Table of Contents

आजकल हम सबके पास स्मार्टफोन और कैमरा होता है, और हमें खास पलों को कैमरा से कैद करने का मौका मिलता है। लेकिन क्या आपको कभी ऐसा लगता है कि आपकी फोटोग्राफी में कुछ अच्छा करने के लिए एक Professional Camera या महंगे Editing Software की आवश्यकता है? लेकिन अब ऐसा नहीं है। – अब मनचाहे जेसा Photo आप AI के साथ बना सकते हैं, और वो भी आसानी से!

तो चलिये पहले बेसिक से शुरू करते है की AI क्या है? वेसे ये सभी जानते होंगे। आपको वेसे बताने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी for educational purpose मे यहा बता रहा हु।

AI क्या है?

AI, यानी “Artificial Intelligence,” ये एक ऐसी technology है जो कंप्यूटर सिस्टम को बिल्कुल इंसान की तरह वर्क करने का क्षमता देता है। इसका मतलब है कि AI खुद से सोच सकता है(Not emotions), सीख सकता है, और Problems को solve करने की क्षमता रखता हैं जैसे कि कोई इंसान करता है।

AI क्या है ओर कैसे काम करता है इसके ऊपर पहले से ही हमने detailed article लिखा हुआ है आप पढ़ सकते है।आज, AI हमारे जीवन के हर क्षेत्र में मौजूद है, जैसे कि Business, Health, Education, Transport, etc.। ये Problems को आसान बनाने में मदद करता है। ओर solution प्रोवाइड करता है।

AI से Pic कैसे बनाए(How To create with AI) इसको जानने से पहले चलिये जानते है की AI से आप क्या क्या बना सकते है।

AI से क्या-क्या बना सकते है?

AI का use करके आप काफी तरह की चिजे बना सकते है आजकल हर फील्ड मे AI का use होने लगा है यहा हम कुछ Popular चिजे बताने वाले है जो काफी जोरों शोरों से बनाई जा रही है। जैसे कि:

  • Portraits: AI से पोर्ट्रेट्स बनाना आमतौर पर आसान होता है, और ये Personal और Atteractive Pictures तैयार कर सकता है।
  • Landscapes: आप AI का use करके Nature beauty याने जंगल, ओर Nature की images बना सकते हैं।
  • Videos ओर Slideshow: AI से आप वीडियोज ओर स्लाइडशो बना सकते हैं, जिसमें आपके फोटो और वीडियो को एक नया लूक मिल जाएगा है। AI से Video कैसे बनाए यहा से देख सकते हो।
  • Creative Art: AI के साथ आप क्रिएटिव आर्ट और ग्राफ़िक्स बना सकते हैं, एआई से एनिमेशन विडियो बनाना यहा से सीख सकते है।
  • Social Media Content: AI से आप सोशल मीडिया पोस्ट्स, स्टोरीज़, और वीडियो बना सकते हैं, ओर फिर social media पर share कर सकते है।
  • Page Design: आप AI के जरिये Websites और Pages को बना सकते हैं, जिससे आपकी वैबसाइट आसानी से बन कर ready हो जाएगी है।
  • Business Graphics: AI से Business Graphics जेसे Logo, फ्लायर्स, और advertisement आदि बना सकते हैं।
  • Digital Art: AI के साथ आप डिजिटल आर्ट बना सकते हैं।

AI का उपयोग करके आपकी क्रिएटिविटी को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के अनगिनत तरीके हैं, बस इसे सही तरीके से use करना आना चाहिए। AI से Photo किस तरह से बनाते है ये जानने से पहले ये जान लेते है की क्या सच मे एआई से फोटो बनाई जा सकती है।

क्या AI से खुदकी Image बना सकते है?

हाँ, आप बिना किसी Professional Photographer के माध्यम से भी AI की मदद से खुदका photo बना सकते हैं। AI के साथ फोटो बनाना अब आसान हो गया है, और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा ज्ञानी होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ खास Photo Editing Software, AI Image Generator या AI टूल्स का उपयोग करके आप खुदका Portrait बना सकते हैं।

अगर आपको बनाना सीखना होतो नीचे कमेंट मे जरूर बताए। उसके लिए हम detailed article बनाकर डालेंगे। तो चलिये अब जान लेते है की AI से Photo कैसे बनाया जाता है।

AI से Photo कैसे बनाए(How to make Photo with AI)

AI से Picture कैसे बनाए? ये कोई complicate काम नहीं है बस इसमे हमे AI को सही कमांड देना आना चाहिए। अगर सही से कमांड देते हो तो आप आसानी से इमेज बना पाओगे। यहा तीन AI tools के बारे मे बताया है जिनका अलग अलग काम है। यहा हमने step by step गाइड दी हुई है जिसे फॉलो करते जाइए ओर AI से फोटो बनाना सीखिये:

1 – Bing AI Chat से Image कैसे बनाए

यहा मे Bing AI के बारे मे बताने वाला हु ये काफी powerful tool है क्योकि इसमे सारे images “DALL-E3” technology के जरिये बनाए जाते है। इसे सही से use करे तो काफी कुछ creative बनाया जा सकता है। ये खास कर की Graphic art work के लिए है।

  • सबसे पहले Google पर लिखे Bing AI chat ओर सर्च करे या Bing AI Chat से सीधे खोले।
  • अब सर्च बॉक्स मे लिखना है। आपको क्या बनाना है मे नीचे कुछ examples बता रहा हु। जो आप फोटो को बनाने के लिए कमांड दे सकते है।

1 – जेसे मुझे एक kids स्टोरी के लिए image चाहिए जिसमे शेर ओर हिरण पास मे बेटे हुए होने चाहिए:

कमांड: “Create a Story Image for me in which a lion and a deer are sitting together inside the forest”

2 – जेसे मुझे एक नाव को रोड के ऊपर दिखाना है तो मे ये लिखुंगा

कमांड: “create a image of a boat running on the road”

तो इस तरह से आप कमांड दे जो आपको चाहिए हो वो लिखे।

  • जेसे ही आप लिखेंगे ओर enter करते ही कुछ ही देर मे आपके दिये गए कमांड के अनुसार Graphic art बन कर ready हो जाएगा।

Note: Bing AI chat का use सिर्फ आप Bing Chat के official app मे करे या फिर Microsoft Edge browser software मे करे। क्योकि दूसरे browser मे use करने से बहुत सारे कमांड काम नहीं करेंगे। कुछ commands ही use करेंगे इसीलिए मोबाइल मे Bing AI Chat App ओर लैपटॉप मे Microsoft Edge ब्राउज़र का ही Use करे।

ऊपर जो आपको ट्रिक बताई गई है उस ट्रिक का Use करके जो लोग सर्च करते है AI से Thumbnail कैसे बनाए वो इसी तरह कमांड देखर thumbnail बना सकते है।

2 – AI Photo Generator से Photo कैसे बनाए

इस tool के जरिये आप किसी भी फोटो को या अपने image को AI के जरिये Change ओर customize कर सकते हो।

  • सबसे पहले AI Human Generator की वैबसाइट पर visit करना होगा।
  • उसके बाद upload बटन पर click करके अपना image/photo upload करे।
  • ओर फिर Update पर दबाए। (free version मे थोड़ा time लग सकता है wait करे)
  • अपडेट होते ही आपके सामने काफी Tools दिखाई देंगे जेसे:
    • Body Change
    • Age Change
    • Cloth Change
    • Background Change
    • Skin & Body के सारे Customizations
  • इन सारे features का use करके आप अपने photos को काफी अच्छा बना सकते है।

तो ये दूसरे नंबर का AI Picture Generator tool है जिससे आप अपनी खुदकी ओर other photos को काफी अच्छी तरह से बना सकते है। अब बढ़ते है अगले tool की तरफ जो काफी शानदार है।

3 – ClipDrop AI से Photo कैसे बनाए

ये हमारा आखरी ओर काफी अच्छा AI tool है इस टूल के जरिये आप किसी का Portrait बना सकते है। ओर साथ ही उन Portrait से कुछ भी करवा सकते है। तो चलिये इसको detail मे समजते है।

  • सबसे पहले Clipdrop AI वैबसाइट को खोले।
  • इसमे अपनी Email ID डालकर Register ओर login कर ले।
  • Home Page पर scroll down करके tools वाले सेक्शन पर जाये।
  • इसमे Stable Diffusion XL टूल को चुने।
  • “Enter Your Prompt” ये बॉक्स दिखाई देगा उसमे कोनसा चाहिए वो लिखे।
  • मे यहा लिखता हु जेसे: “Shahruk Khan Playing Cricket”
  • बस इतना लिखा ओर कुछ ही देर मे मेरे सामने शाहरुक खान क्रिकेट खेलते टाइम का Portrait आ गया।
  • तो इसी तरह से आप भी कमांड देकर कोई भी Portrait बना सकते है।

इस तरह से आप इस AI टूल का use करके आसानी से Portrait बना सकते है ओर यहा मेने तीनों tool बता दिये है जो की अलग अलग type के features के लिए useful है।

वेसे एक बात बता दु ये last वाला टूल अब फ्री नहीं है पहले फ्री हुआ करता था लेकिन अब नहीं है अगर आप इस टूल को as a professionally/ business के तोर पर use करना चाहते हो तो ये टूल आपके लिए बेस्ट है।

तो उम्मीद है की AI से Photo कैसे बनाए ये समज गए होंगे है। नीचे कुछ स्पेशल नोट लिखा है उसे जरूर पढे।

Note: इससे से भी जबरदस्त एक free tool के बारे मे यहा मेने article लिखा हुआ है आप यहा से पढ़ कर उस टूल का use कर सकते हो। वो tool all in one है लगभग हर चीज कर सकता है। तो बिना समय गवाए इस टूल के बारे मे यहा से जान सकते है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने बताया की AI से Photo कैसे बनाए व AI का use करके क्या क्या बनाया जा सकता है। यहा हमने 3 टूल के बारे मे बताया है जो काफी useful साबित होंगे। इन मेसे कोनसा टूल आपको अच्छा लगा नीचे कमेंट मे जरूर बताए। ओर इस article को ज्यादा से ज्यादा share करे।

आज के लिए बस इतना ही मिलते है next tech ride पे, तब तक stay curious, stay techy जय हिन्द।



This post first appeared on TechnoGyanBaba, please read the originial post: here

Share the post

AI से Photo कैसे बनाए: Free मे बनाए Portrait, Graphic Art, Images

×

Subscribe to Technogyanbaba

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×