Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top 10 Android 14 Features – Supported Mobiles: यहा से देखे

हैलो दोस्तो, Google की तरफ से बढ़ी न्यूज़ आई है। गूगल ने Android 14 Developers Preview के लिए Released कर दिया है। Developer Preview का पहला Release 8 February 2023 को कर दिया था। इस ब्लॉग पोस्ट मे Android 14 features, supported devices, release dates ओर अन्य जरूरी जानकारी को हिन्दी मे बताया गया है।

Android 14 Overview

Google द्वारा Android Operating System का नया version, Smartphones ओर tablets के लिए release किया गया है। इस Version का Internally नाम Upside Down Cake रखा गया है Android 14 को 8 फरवरी 2023 को Developer Preview के लिए पहली बार जारी किया था। Android DP Version सिर्फ डेवलपर के लिए release किया गया है। सिर्फ Google Pixel के smartphones वाले ही Android 14 features का उपयोग कर पाएंगे। Google smartphones को flash या system image के द्वारा manually upgrade कर सकते है।

Android 14 Release Date

बहुत से लोग ये जानने की कोशिश कर रहे है की Android 14 कब आएगा? तो हम आपको बतादे की Android 14 के Developer Preview के 2 Releases फरवरी ओर मार्च मे किए जाएंगे। Android 14 के 5 beta Versions April, May, June, July(2 होंगे) मे Release किए जाएंगे। जो Beta Versions जून ओर जुलाई मे आएंगे उन पर Platform Stability पर कार्य करने की क्षमता रखते होंगे।

जेसा की आप चार्ट मे देख सकते है की Android 14 Upside-down cake का Platform पर Stability के लिए Versions पर June ओर July मे काम किया जाएगा। तथा Final Stable Version के Release की कोई जानकारी नहीं दी गई है। ये हो सकता है शायद Auguste से September माह के करीब इसे Comfortable Devices के लिए जारी कर दिया जाएगा।

बहुत से लोग ये जानने की कोशिश कर रहे थे की Android 14 का update कब तक आएगा तो इसकी पूरी जानकारी ऊपर बता दी है। आगे हमने बताया हुआ है की ये upgrade किन किन मोबाइलो को मिलेगा ओर android 14 features का लुफ्त कोन उठा सकते है।

Android 14 Supported Devices

वेसे आप सभी सोच रहे होंगे कि जो Android 14 आने वाला है वो किस किस devices (mobiles & tablets) मे support करेगा व किस किस को इसका अपडेट मिलेगा। तो tension लेने कि जरूरत नहीं है। क्यूकी हमने यहा सारे comfortable mobiles ओर tablets कि list दे दी है। ओर check कर सकते है कि आपका mobile इस लिस्ट मे है या नहीं। यदि आपका मोबाइल comfortable होतो आप आसानी से android 14 features का उपयोग कर पाएंगे।

  • सबसे पहले डेवलपर प्रीव्यू के लिए version release किया गया है जो सिर्फ Google Pixel के smartphones के लिए निकाला गया है सिर्फ वही Flash OTA Updates या system image के जरिये manually अपने devices मे डाल सकते है। Supported Mobiles कि list निम्न है:-
    • Google Pixel 4a (5g)
    • Google 5 & 5a
    • Google Pixel 6 & 6 Pro
    • Google Pixel 6a
    • Google Pixel 7 & 7 Pro
  • Developer Preview version सिर्फ गूगल के devices लिए है। जब इसके other versions (beta & stable) निकलेंगे तब इसका अपडेट flagship mobiles मे आने लग जाएगा। Android 14 के supported samsung mobiles की list:-
    • Samsung Galaxy s series – S23( Ultra, +), S22 (Ultra, +), S21 (FE, Ultra, +)
    • Samsung Galaxy z series – z fold 4, Z flip 4, Z fold 3, Z flip 3
    • Samsung Galaxy A series – A73, A72, A53, A52 (A52 5G, A52s), A23, A33, A14, A13, A04s
    • Samsung Galaxy M series – M53 5G, M33 5G, M23
    • Samsung Galaxy Xcover series – Xcover 6 Pro
    • Samsung Galaxy Tab Series – Tab S8 Ultra, Tab S8+, S8
  • वेसे smartphones की other companies ने किसी भी तरह की official announcement नहीं की है यदि इससे जुड़ी नई अपडेट आती है तो हम इस mobiles & tablets की लिस्ट को अपडेट कर देंगे।

Android 14 Features – What’s New

यदि Android 14 ओर 13 को compare करे तो UI (user interface) मे ज्यादा major changes नहीं हुआ है। लेकिन जो कुछ latest changes ओर android 14 features आए है उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। नीचे features को one by one करके detail मे बताए हुए है।

  • Wallpapers Color – Wallpapers के Colors & Style मे new feature दिया है जिसके use से display colors ओर भी ज्यादा अच्छे ओर Vibrant दिखने लगेंगे android 13 के Wallpaper settings के comparison मे।
  • Font Size – यहा font की size को बढ़ा दिया गया है। पहले android 13 मे font की size को 130% बढ़ा सकते थे लेकिन android 14 मे font की size को 200% बढ़ा सकते है।
  • Security Improvement – Android 14 मे smartphone की security को काफी improve कर दिया है। उसमे आप lower version(old) व out dated third party apps को Install नहीं कर पाएंगे।
  • Battery Settings – Stock Android मे Battery Consumptions को कम करने के लिए Battery Saver के 2 modes को include किया है जिनमे एक basic है ओर दूसरा extreme battery saver है। तथा इसको schedule time से set कर सकते हो। वेसे तो ये features, custom rom मे भी मिल जाते है लेकिन Stock OS मे पहली बार add किया गया है।
  • Bloatware Uninstall – यह सबसे काफी अच्छा feature है अब तक का क्यूकी इसके जरिये आप unwanted bloatware जो background मे work करते रहते है ओर फालतू के होते है उन्हे आप easily uninstall कर पाएंगे।
  • App Clone – Custom android skins, 3rd party apps ओर multiple user के जरिये app cloning कर सकते थे लेकिन अब android 14 मे आपको इनमे से किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूकी ये feature सीधे android 14 upgrade के साथ mobile मे दिया जाएगा।
  • Language Support – हर apps मे regional languages feature के साथ Grammar mistakes का auto correction का feature मिलेगा।
  • Multiple Users – Multiple users की settings मे काफी features जोड़े गए है जिसमे से सबसे best feature ये है की user के लिए आप call history को hide कर सकते है।
  • New Gestures – Android 14 के साथ Gestures settings मे काफी नए नए features को add किया गया है जो की काफी useful है।
  • Fast Pair Feature – इस Upgrade मे fast pair का feature दिया गया है जो की Pairing के समय काफी fast काम करता है। इस feature का मेने ज्यादा use नहीं किया है इसीलिए detail मे नहीं बता सकता हु लेकिन Pairing के लिए काफी improved feature है।

Android 14 features के अंदर dual sim auto data switch( while calling) ओर E-sim Converter features (directly from mobile) जेसे अन्य features add किए गए है। इसके अलावा ओर भी काफी minor features android 14 के upgrade के साथ मे मिलेंगे।

इस Blog Post मे Android 14 के आने वाले new upgrade की पूरी जानकारी जेसे android 14 features, releases, mobiles lists बताई हुई है। यदि ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस Blog Post को ज्यादा से ज्यादा share करे। ताकि सभी लोग android 14 update के बारे मे जान सके। यदि Android 14 के stable version के release से जुड़ी या supported devices से जुड़ी नई अपडेट आती है तो हम इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक सूचना पहुंचा देंगे।

When Android 14 will launch ?

Android 14 का Developer Preview 8 फरवरी को Launch कर दिया गया था तथा beta versions अप्रैल महीने से release होना शुरू होंगे। हमने DP version से stable version release होने की पूरी timeline ऊपर बताई हुई है। जिस पर आप नजर डाले।

Which phones are getting Android 14?

Android 14 का DP version सिर्फ Google Pixel के devices के लिए निकाला गया है सिर्फ वही manually android 14 का उपयोग कर सकते है। ओर samsung के कुछ smartphones जिनकी लिस्ट ऊपर ब्लॉग पोस्ट मे दी हुई है उन्हे android 14 का update मिलेगा।



This post first appeared on TechnoGyanBaba, please read the originial post: here

Share the post

Top 10 Android 14 Features – Supported Mobiles: यहा से देखे

×

Subscribe to Technogyanbaba

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×