Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

5 pikashow alternative – भूल जाओगे pikashow इन apps के बाद

pikashow alternative – आज कल हर कोई internet पर Web Series व movies देखता है लेकिन उस के लिए आप को netflix व amazon prime की membership लेनी पड़ती है, लेकिन हर कोई इन apps की membership नही ले पाता है व pikashow जैसे इलिगल apps का use करते है, तो आज हम आपको pikashow alternative के बारे मे बताने वाले जिन्हें use करना लीगल भी है और आप इन apps की मदद से free मे movies और web series भी देख सकते हो।

5 best pikashow alternative apps in hindi

Pikashow best alternative apps

यदि आप pikashow के लिए alternative app ढूंढ रहे है तो आज हम आप को free web series वाले apps के बारे मे बताने वाले है जिन से आप free मे web series व movies देख सकते है। ये apps use करना लीगल है तथा इन से koi भी copyright पॉलिसी का उलंघन नही होता है।

Pikashow app good or bad – kya pikashow app use करना सही है।

Pikashow app एक ऐसा app है जो आप को free मे movies और web series दिखता है, लेकिन यह एक इलिगल app है हम आप को सलाह देंगे की आप इस app का उपयोग न करे। इस app को use करना इलिगल है। इसे use करने से आप को jail भी हो सकती है।

Does pikashow steal your data – क्या pikashow app आपका data चुराता है।

लोग अक्सर ये जानना चाहते है की क्या pikashow app आपका data चुराता है, इस बारे मे कोई भी पूर्ण जानकारी नही मौजूद है लेकिन pikashow app इलिगल है इसे use नही करना चाहिए। हम इस app को बिल्कुल भी पर्मोटे नही करते है। यह app गैर कानूनी है जिस से आप को जेल भी हो सकती है।

Pikashow alternative – pikashow जैसे apps

1. Moviesflix

Moviesflix एक free app है जिस पर आप free web series व movies देख सकते हो तथा यह app गैर कानूनी भी नही है यानी आप इस app को play store से भी download कर सकते हो। इस app के 50 लाख से ज्यादा downloads है, और इस पर आप बहुत सारी web series और movies देख सकते हो। तो चलिए जानते है इस app की खास बाते।

  • यह app free है व Google Play store पर उपलब्ध है।
  • इसमें आप इंडिया के साथ साथ दुनिया भर की web series और movies देख सकते हो।
  • इस app मे आप अपनी फेवरेट web series व movies को bookmark भी कर सकते हो।
  • इस app मे search option भी है जिस मे आप अलग अलग movies और web series search कर सकते है।
  • आप इस app को बिना sign up किये भी use कर सकते है।

2. MX Player

MX Player भी के online streaming app है जिस पर आप बहुत सारी web series और movies हिंदी मे देख सकते हो। इस app को आप play store से download कर सकते हो। App मे थोड़े बहुत ads आते है लेकिन आप को ज्यादा परेसानी नही होगी, तो चलिए जानते है इस app के खास बाते।

  • Mx Player मे आप को kids mood मिलता है जो बच्चो के लिए बहुत उपयोगी है।
  • इस app के 1 billion से भी ज्यादा download है फिर भी यह app free मे उपलब्ध है।
  • इस app मे optimization भी उपलब्ध है जिस से moblie data कम use होता है
  • इस app पर सारी web series व movies हिंदी मे उपलब्ध है वो भी subtitles के साथ।
  • इस app पर आपको थोड़े बहुत ads देखने को मिलेंगे लेकिन आप इस app को free मे use कर सकते हो।

3. Vi Movies and TV

हमारा तीसरा app है Vi Movies and TV जो की vodafone network के द्वारा बनाया गया है, यह free मे web series और movies देखने के best apps मे से एक है। इसके कुछ खास features की बात करे तो

  • इस app की मदद से आप एक साथ बहुत सारे device मे web series व movies देख सकते हो।
  • आप इस app की मदद से sports, news, tv जैसे 400+ channels देख सकते हो।
  • सारी चीजे हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु आदि भाषा मे उपलब्ध है।
  • इस app पर आप ott जैसे voot आदि की web series free मे use कर सकते है।

4. Airtel XStream

यह app Airtel के द्वारा बनाया गया है, जो की आप को लिव tv, web series और movies free मे देखने का मौका देता है। पहले इस app का नाम airtel tv app था क्योंकि इस app से आप airtel tv के सारी चीजे देख सकते थे। लेकिन अब इसका नाम Airtel XStream हो गया है, तो चलिए जानते है क्या है इस app मे खास।

  • Airtel के user इस app को free मे use कर सकते है, लेकिन यदि आप airtel के user नही है तो आपको पैसा देना पड़ेगा।
  • इस पर आप 350 से ज्यादा live channels देख सकते है, व 1000 से ज्यादा movies और web series देख सकते हो।
  • यह app Android व ios दोनों के लिए उपलब्ध है और यदि आप app download नही करना चाहते तो आप इनकी website का भी use कर सकते है।
  • इस app की rating 4 stars है google play store पर जो की इसे एक भरोसेमंद app बनाती है।


This post first appeared on Tech Update, please read the originial post: here

Share the post

5 pikashow alternative – भूल जाओगे pikashow इन apps के बाद

×

Subscribe to Tech Update

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×