Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Caller Tune कैसे लगाए या हटाएं 2023 [Airtel,Jio,BSNL,VI]

इस पोस्ट में आप जानेंगे caller tune kaise lagaye किसी भी सिम और फोन में। गाने सुनना किसे पसंद नहीं होता, हर किसी को अच्छी ट्यून्स और सांग्स अच्छे लगते हैं।

अच्छे गाने हमारे मन को भी शांत करते हैं और हमें खुशी देते हैं। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि जो लोग आपको कॉल करें, उन्हें बोरिंग रिंग टोन की जगह अच्छा गाना या ट्यून सुनाई जाए।

आप अपने फोन में कॉलर ट्यून लगा कर ऐसा कर सकते हैं। कॉलर ट्यून का ऑप्शन आपको आपके सिम प्रोवाइडर से मिलता है और इसे अपने नंबर पर सेट करना बहुत ही आसान है।

आप अपनी पसंद का कोई सांग, भजन, वॉयस या ट्यून अपनी कॉलर ट्यून में लगा सकते हैं। अगर आपको नहीं पता कि कॉलर ट्यून कैसे लगाएं, तो हम इस पोस्ट में आपको सभी सिम कार्ड के लिए यह जानकारी बताने वाले हैं।

Caller Tune Kise Kahate Hain

जब भी आप किसी को कॉल करते हैं, तो जो भी आवाज आपको कॉल करने पर सुनाई देती है, जैसे रिंग, सांग, भजन, आदि, उसे caller tune या HelloTune कहते हैं।

Caller tune अपने सिम में लगाने से जो भी आपको कॉल करेगा, उसे वो सांग या ट्यून सुनाई देगी, जो भी आप अपने caller tune पर सेट करेंगे।

जैसे रिंगटोन को आप अपने फ़ोन में गाने को डाउनलोड करके लगा सकते हैं, वैसे ही कॉलर ट्यून सिम कार्ड में लगाई जाती है। इस सर्विस को सिम कार्ड कंपनियां प्रोवाइड करती हैं और इसके लिए कुछ चार्ज भी करती हैं।

Caller Tune Kaise Lagaye

कॉलर ट्यून लगाने के लिए अपने सिम प्रोवाइडर के हेल्पलाइन नंबर पर, जैसे एयरटेल में 121 पर कॉल करें और कॉलर ट्यून का ऑप्शन सेलेक्ट करें। अब आपको अपनी पसंद का सांग चुनना है, जिसे आप कॉलर tune सेट करना चाहते हैं। अब आपके सिम से बैलेंस में से कॉलर ट्यून के charges जो भी हैं, वो खुद ही कट जाएंगे और आपकी “कॉलर ट्यून” सेट हो जाएगी।

कॉलर ट्यून सेट करना बहुत ही आसान है, इसके लिए पहले आपको देखना होगा कि आप किस कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि हर सिम कंपनी में कॉलर ट्यून लगाने का तरीका अलग होता है।

कॉलर ट्यून का फीचर आपको सभी सिम कार्ड में देखने को मिलता है, लेकिन अगर आपको किसी सिम में अच्छा प्लान मिलता है, तो आप अपने सिम को पोर्ट कर सकते हैं।

चलिए एक-एक करके जानते हैं की कैसे कॉलर ट्यून किसी भी सिम में लगा सकते हैं, चाहे आपका सिम किसी भी कंपनी का हो।।

जिओ में कॉलर ट्यून कैसे लगाए 

अगर आपके पास जिओ का फोन है या जिओ का सिम है तो आप फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं, लेकिन इसमें एक कंडीशन है कि आपके सिम में कोई प्लान एक्टिव होना चाहिए।

जिओ में कॉलर ट्यून लगाने के 2 तरीके हैं, एक है जिओ सावन ऐप के जरिये और दूसरा है जिओ के कॉलर ट्यून नंबर पर मैसेज करके।

जिओ में कॉलर ट्यून लगाना फ्री है, लेकिन इसमें कंडीशन ये है कि जी जिओ सावन ऐप से आप महीने में एक ही सांग को कॉलर ट्यून सेट करते हैं, अगर बार बार सांग बदलना है तो जिओ सावन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

चलिए दोनों तरीकों को समझते हैं, जिससे आप आसानी से Caller tune kaise set kare सीख जाएंगे और अपने जिओ सिम या जिओ के फोन में कॉलर ट्यून लगा सकेंगे।

Method1- जिओ सावन ऐप से कॉलर ट्यून कैसे लगाएं

जिओ के सिम कार्ड में, अगर आपके पास एक्टिव कॉलिंग प्लान है, तो बस MyJio ऐप में जाइए और जिओ सावन के ऑप्शन में जाइए।

यहां से कोई भी सांग चुनें और Set as caller tune पर क्लिक करके उसे अपनी जिओ की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। इसके अलावा, आप सीधा सावन ऐप को डाउनलोड करके उससे भी सेट कर सकते हैं, इन स्टेप्स को फॉलो करके-

Step1- अपने फ़ोन में जिओ सावन ऐप को ओपन करके लॉगिन करें।

 

Step2- जिस भी सांग को caller tune लगाना चाहते हैं, उसे प्ले करें।

Step3- सांग प्ले होने पर साइड में music के आइकन पर क्लिक करके आप प्ले हो रहे सांग को अपने Jio phone की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

Step4- अगर आप एक बार यहाँ से ट्यून सेट कर चुके हैं तो दोबारा सेट करने पर आपके सामने सब्सक्रिप्शन लेने की लिए पॉप-अप आएगा।

यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि जी, अगर आप Jio Saavn से कॉलर ट्यून लगाते हैं तो आपको 1 महीने में 1 ही ट्यून लगाने का ऑप्शन मिलता है।

अगर आपको unlimited songs को unlimited बार अपनी कॉलर ट्यून पर लगाना है तो उसके लिए आपको Jio Saavn का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसका मूल्य है 99 रुपये प्रति महीना।

Method2- मैसेज से जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं

अपने जिओ सिम से 56789 पर मूवी का नाम लिखकर मैसेज करें। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें इस मूवी के सभी सांग्स की लिस्ट आएगी। आपको जिस भी सांग को कॉलर ट्यून सेट करना है, बस उसका नंबर रिप्लाई कर दें मैसेज में और आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

Step1- अपने फ़ोन में मैसेज ऐप ओपन करें।


Step2- नए मैसेज क्रिएट करने के ऑप्शन पर जाएं।

Step3- यहां पर आपको जिस भी मूवी का सांग set करना है, caller tune पर उस मूवी का नाम लिखकर 56789 पर सेंड कर देना है।

Step4- अब आपको उस मूवी के सभी songs की list आएगी msg में, जिनके सामने एक नंबर भी लिखा होगा। जिस भी song को आप चुनना चाहते हैं, उस नंबर को वापस से send कर दें।

Step5- कन्फर्म करने के लिए आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, इसे 1 लिखकर सेंड कर दें।

अब आपकी कॉलर ट्यून सेट हो चुकी है, आप जितनी बार भी चाहें उतनी बार कॉलर ट्यून को बदल सकते हैं। इसमें अच्छी बात यह है कि मैसेज भेजने के कोई पैसे नहीं लगते, न ही सांग्स बदलने या चुनने के।

Vi Me Caller Tune Kaise Lagaye  

जैसा कि आपको पता है कि आईडिया और वोडाफोन दोनों कंपनियों ने मर्ज करके Vi बना दी है। Vi में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए Vi कॉलर ट्यून ऐप को डाउनलोड करें और लॉगिन करें। अब कॉलर ट्यून के ऑप्शन में जाएं और जिस भी सांग को कॉलर ट्यून पर लगाना है, उस पर क्लिक करें, और आपकी कॉलर ट्यून लग जाएगी।

यह एक बहुत ही आसान तरीका है। इसके अलावा, आप मैसेज के जरिए भी Vi में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं, बस “START” लिखकर उसे 155223 पर मैसेज कर दें। चलिए, स्टेप्स में समझते हैं पूरे प्रोसेस को।

Step1- सबसे पहले अपने फ़ोन में Vi Callertune नाम की ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड करके ओपन कर लें।

Step2- अपने मोबाइल नंबर से यहाँ लॉगिन करें, इसके लिए आपको OTP verify करना होगा।

Step3- लॉगिन होने के बाद यहाँ पर आपको एक swipe up का ऑप्शन आएगा, इसे ऊपर की ओर swipe कर दें।

Step4- यहाँ पर आपको वो ट्यून्स मिलेंगी जो फ्री हैं। एक और बार swipe करेंगे तो यहाँ से आप सांग के अलावा अपने नाम की रिंगटोन या कॉलर ट्यून भी लगा सकते हैं।

Step5- आप चाहें तो अपनी पसंद का सांग सर्च करके उसे भी कॉलर ट्यून set कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको चार्ज देना होगा।

अगर आप सांग लगाना चाहते हैं, तो “सेट” पर क्लिक करें, आपके बैलेंस से चार्ज कट जाएगा और आपकी कॉलर ट्यून शुरू हो जाएगी। 

Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye

एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने के लिए Wynk ऐप डाउनलोड करें। अपने नंबर से लॉगिन करके ऐप ओपन करें। अब जिस भी सांग को कॉलर ट्यून लगाना है, उसे सेलेक्ट करके “activate” पर क्लिक करें। एक्टिवेट करने के बाद, आपके एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

एयरटेल में कॉलर ट्यून को हेलो ट्यून भी कहा जाता है, इसलिए इसके नाम में कंफ्यूज न हो, दोनों एक ही हैं। चलिए पूरे प्रोसेस को समझते हैं:

Step1- Wynk app को प्लेस्टोर से डाउनलोड करके ओपन करें।

Step2- लॉगिन हो जाने के बाद यहाँ पर आपको सभी लेटेस्ट सांग्स मिल जाएँगे, आप चाहे तो किसी सांग की भी सर्च कर सकते हैं।

Step3- अब अपने पसंद के सांग को प्ले करें। प्ले करने के बाद आपको “हेलो ट्यून” लिखा मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

Step4- आप चाहें तो एक से ज्यादा सांग भी सेलेक्ट कर सकते हैं। अब “Activate for free” पर क्लिक करें।

इस तरह से आप एयरटेल में “हेलो ट्यून” या “कॉलर ट्यून” लगा सकते हैं। अगर आपके एयरटेल सिम में कोई इंटरनेट का प्लान एक्टिव है तो आपको बिल्कुल फ्री में कॉलर ट्यून मिलती है।

इसमें कोई हिडन चार्ज नहीं है, बस आपको एयरटेल में एक एक्टिव इंटरनेट पैक चाहिए होता है। आप जितनी बार भी चाहें “Wynk Music” से अपनी “हेलो ट्यून” शुरू या बदल सकते हैं।    

BSNL Me Caller tune kaise Lagaye

BSNL में कॉलर ट्यून लगाने के लिए BSNL की वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी पसंद के सांग को सर्च करना है। सांग सर्च करने के लिए आपको कोई लॉगिन नहीं करना होता। यहाँ पर आपको सांग के सामने एक कोड लिखा मिलेगा, इस कोड को आपको 56700 पर मैसेज करना है।

जैसे ही आप सांग के कोड को 56700 पर मैसेज करेंगे, आपके पास कन्फर्मेशन के लिए मैसेज आएगा, आपको इस मैसेज को कन्फर्म करना है। ऐसा करते ही आपकी बीएसएनएल की कॉलर ट्यून लग जाएगी।

बीएसएनएल की वेबसाइट पर आपको काफी सारे सांग्स के कलेक्शन्स मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी कॉलर ट्यून के रूप में लगा सकते हैं। चलिए पुरे तरीके को स्टेप्स में समझते हैं:

Step1- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के ब्राउज़र में जाना है और Bsnl tune साइट को ओपन करना है।

Step2- साइट ओपन होने पर यहाँ आपको सांग्स की पूरी लिस्ट मिलेगी। आप चाहे तो सर्च भी कर सकते हैं।

Step3- सांग के सामने आपको एक कोड लिखा मिलेगा। जिस भी गाने को आप अपनी caller tune लगाना चाहते हैं, उस सांग के सामने लिखे कोड को नोट कर लें।

Step4- अब आपको अपने फ़ोन मैसेज ऐप में आना है और नया मैसेज टाइप करना है। इस मैसेज में आपको वो कोड जो वेबसाइट से नोट किया था लिख कर 56700 पर Send कर देना है।

मैसेज भेजने पर आपको कन्फर्मेशन के लिए रिप्लाई करना है, और अपनी कॉलर ट्यून के लिए प्लान को चुनना है की आप कितने दिन के caller tune लगाना चाहते है।

अब आपके बीएसएनएल सिम में कॉलर ट्यून सेट हो चुकी है। आप चाहे तो कभी भी दोबारा से किसी दूसरे गाने का कोड इस नंबर पर भेज कर गाने को बदल भी सकते है। 

इस तरह आप अपने किसी भी सिम में कॉलर ट्यून आसानी से लगा सकते है। कॉलर ट्यून लगाना तो आपने सीख लिया चाइये अब आपको बताते है की कॉलर ट्यून हटाते कैसे है?  

Caller Tune Kaise Hataye

आपने कोई कॉलर ट्यून लगाई है लेकिन अब उसे बदलना या बंद करना चाहते हैं? अगर हां तो ऐसा आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

बस जैसे आपने कॉलर ट्यून को Activate किया था, कुछ उसी तरीके से इसे बंद भी किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने किसी भी सिम कॉलर ट्यून को बंद या हटा सकते हैं:

Jio Me Caller Tune Kaise Hataye

अपने Jio सिम में कॉलर ट्यून हटाने के लिए “STOP” लिखकर 56789 पर मैसेज करें। इसके बाद कन्फर्मेशन के मैसेज को कन्फर्म करें और आपका कॉलर ट्यून Jio सिम से हट जाएगा। अगर कॉलर ट्यून बदलना चाहते हैं तो Saavn ऐप में जाकर सांग बदल सकते हैं।

उदाहरण के लिए, capital letters में लिखें “STOP” और अपने Jio सिम से इस मैसेज को 56789 पर भेजें। अगर आपके Jio सिम में संस पैक है, तो आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा।

इसके बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, जिसमें आपको “1” लिखकर रिप्लाई करना होगा। मैसेज भेजते ही आपके Jio सिम में कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी।

Vi Me Caller Tune Kaise Hataye

Vi सिम में कॉलर ट्यून बंद करने या हटाने के लिए “STOP” लिखकर 155223 पर मैसेज करें। अब आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें “1” लिखकर रिप्लाई करना होगा। अब आपके Vi सिम में कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी।

मैसेज के अलावा, आप कॉल करके भी Vi सिम में कॉलर ट्यून हटा सकते हैं। होने फ़ोन से 155223 पर कॉल करें, अब अपनी भाषा चुनें।

इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या कॉलर ट्यून बंद करना चाहते हैं, तो “1” दबाएं। “1” दबाने के बाद आप अपने Vi सिम में कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं।

BSNL Caller Tune Deactivate Kaise Kare

बीएसएनएल में कॉलर ट्यून हटाने या बंद करने के लिए 56700 पर “UNSUBSCRIBE” लिखकर मैसेज करें। अब कन्फर्मेशन में “1” लिखकर रिप्लाई करें, बस आपके बीएसएनएल में कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी। इसके अलावा, आप 57878940 या 56700 पर कॉल करके भी कॉलर ट्यून बंद कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपने VI सिम में आसानी से कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं, अगर सिर्फ सांग बदल



This post first appeared on Internetinhindi, please read the originial post: here

Share the post

Caller Tune कैसे लगाए या हटाएं 2023 [Airtel,Jio,BSNL,VI]

×

Subscribe to Internetinhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×