Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

(21 Experts Tips) Instagram Par Like Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये 2023

इस पोस्ट में आप जानेगे की instagram par like kaise badhaye 2023 में जिससे आप भी अपने इंस्टाग्राम पर हजारो लाइक्स पा सकते है। 

इंस्टाग्राम पर कंटेंट पब्लिश करते है, सभी Guidelines भी फॉलो कर रहे है, हैशटैग्स भी इस्तेमाल कर रहे है लेकिन फिर भी लाइक्स नहीं आ रहे? अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।

इंस्टाग्राम पर बहुत सी चीज़े पहले से बदल गई है जिससे अब आपको इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक्स और इंगेजमेंट्स पाने के लिए अलग तरीके से काम करना होगा।

हमने बहुत डीप रिसर्च करके ऐसे तरीको को आपके लिए तैयार किया है जिससे इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये के सभी secrets आप जान जायेगे साथ ही ये तरीके instagram par follower kaise badhaye में भी काम करेंगे।

अगर आप इन तरीको को सही से अपने इस्तेमाल करेंगे तो आप देखेंगे की बहुत ही जल्द आपके इंस्टाग्राम पर पब्लिश किये गए कंटेंट्स पर लाइक्स इतने ज्यादा आने लगेंगे की आप अकाउंट बहुत तीजी से ग्रो होने लगेगा।  

Instagram Par Like Kaise Badhaye 2023

इंस्टाग्राम पर बहुत म्हणत से काम कर रहे है लेकिन लाइक्स नहीं आ रहे या बहुत कम लाइक्स आते है? अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपको आज वो सभी तरीके बतायेगे जिनसे लाइक्स बढ़ते है।

सबसे पहले तो आप ये बात समझ ले की ज्यादा लाइक्स पाने के लिए जरुरी नहीं की आपके पास इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स हो, कम फॉलोअर्स वाले एकाउंट्स पर भी ज्यादा लाइक्स आते है।

हमने काफी रिसर्च से 21 ऐसे तरीको की लिस्ट बनाई है जिन्हे आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अप्लाई करना है। अगर इनमे से कोई भी स्टेप मिस कर रहे है तो आपको वो तुरंत ठीक करना होगा।

तो चलिए जानते है उन तरीको के बारे में जिनसे आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ा सकते है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कर सकते है-

1. #hashtags का सही इस्तेमाल करे

इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ने के लिए हैशटैग्स का सही इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है। अगर आप हैशटैग्स अपनी पोस्ट में ऐड करते है तो आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो तक शो होती है।

बहुत से लोग हैशटैग्स तो अपनी पोस्ट में ऐड कर करते है लेकिन या तो वो हैशटैग्स को अपने कम्पटीशन से कॉपी कर लेते है या ऐसे ही रैंडम कुछ भी लिख देते है।

अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो अभी रुक जाये और हैशटैग्स को रिसर्च करके पोस्ट में ऐड कर जिससे आपको उस हैशटैग्स का पूरा फ़ायदा मिले।

सबसे पहले आपको समझना होगा की हैशटैग्स काम कैसे करते है, जब आप अपनी पोस्ट में कोई हैशटैग ऐड करते है तो ये पोस्ट उन users तक जाती है जो उस हैशटैग को लाइक किये हुए है।

लेकिन अब पता कैसे करे की कोनसा हैशटैग पॉपुलर है या कोनसा हैशटैग ऐड करना चाहिए पोस्ट में तो उसके लिए आपको ट्रेंडिंग पोस्ट को देखना है और चेक करना है की उन्होंने क्या हैशटैग्स इस्तेमाल किये है।

साथ ही आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के कंटेंट के हिसाब से सर्च बार में जाकर टॉपिक लिख कर भी सर्च कर सकते है, इन स्टेप्स को फॉलो करे-

Step1- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करे।

Step2- सर्च बार में जाए यहाँ अपना टॉपिक लिखे।

Step3- टॉपिक लिख कर सर्च करे और ऑप्शंस में से tags में जाये।

Step4- यहाँ आपको उस टॉपिक से रिलेटेड सभी हैशटैग्स और वो कितने पॉपुलर है की डिटेल्स मिल जाएगी।

सबसे पहले आपको समझना होगा की हैशटैग्स काम कैसे करते है, जब आप अपनी पोस्ट में कोई हैशटैग ऐड करते है तो ये पोस्ट उन users तक जाती है जो उस हैशटैग को लाइक किये हुए है।

कुछ पॉपुलर हैशटैग्स आप इस टेबल में देख सकते है और अपनी पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते है-

#love (2.1B) #instagood (1.6B)
#fashion (1.1B) #photooftheday (1B)
#photography (1B) #art (1B)
#beautiful (816M) #nature (771M)
#picoftheday (714M) #happy (693M)
#follow (687M) #travel (685M)
#cute (660M) #style (634M)
#instadaily (627M) #tbt (581M)
#followme (553M) #summer (539M)
#beauty (522M) #fitness (514M)

2. सही अकाउंट को टैग करें

इंस्टाग्राम में आपको टैगिंग का ऑप्शन मिलता है, जब भी आप किसी को टैग करते है तो आपकी पोस्ट उस अकाउंट पर भी दिखने लगती है जिसको आपने टैग किया है।

हमेशा अपनी niche यही अपने जैसे इंस्टाग्राम अकाउंट में जो अकाउंट पॉपुलर है उनको टैग करें। हमेशा उन्ही अकाउंट को टैग करें जो आपके जैसा ही कंटेंट पोस्ट करते है।

जब आप किसी को अपनी पोस्ट में टैग करते है तो इंस्टाग्राम पर आपका कंटेंट उस अकाउंट की फीड में भी शो होने लगता है और उनके फॉलोअर्स को आपकी पोस्ट दिखेगी।

अपनी पोस्ट में किसी को टैग करने के लिए @ लिखे और उस इंस्टाग्राम अकाउंट का username जिसे टैग करना है जैसे @internetinhindi ऐसा लिखने वो आपकी पोस्ट में टैग हो जायेगा।

टैग करने से आपकी पोस्ट की रीच बढ़ जाती है जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो को दिखती है, यानी आपकी पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स आने लगते है।

3. Attractive Captions लिखें

कैप्शंस इंस्टाग्राम में बहुत जरुरी चीज़ है, बिना कैप्शन के अगर पोस्ट पब्लिश करते है तो ज्यादा लोग उस पोस्ट को वैसे ही लाइक नहीं करते ना ही वो पोस्ट अट्रैक्टिव लगती है।

Captions इंस्टाग्राम में पोस्ट की जानकारी देती है जिसमे आप कीवर्ड्स भी ऐड कर सकते है। एक अच्छी इंस्टाग्राम कैप्शन आपकी पोस्ट को ज्यादा अट्रैक्टिव बना देती है।

आपने देख भी होगा की जब कोई सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डालता है तो उसमे एक अच्छी सी कैप्शन जरूर लिखते है जिसे उस पोस्ट में इंगेजमेंट्स बहुत बढ़ जाती है।

इसलिए जरुरी है की आप भी कुछ अट्रैक्टिव और स्टाइलिश कैप्शंस का इस्तेमाल करे जिससे यूजर पर अच्छा इम्प्रैशन पड़े और वो आपकी पोस्ट में engage हो और वो पोस्ट को लाइक करे।

अगर आपको अच्छी इंस्टाग्राम कैप्शंस ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो आप हमारी पोस्ट Most popular Instagram Captions को पढ़ सकते है।

4. रील्स ज्यादा शेयर करें

इंस्टाग्राम पर रील्स बहुत जल्दी पॉपुलर और वायरल होती है, रील्स पर व्यूज भी बहुत जल्दी आते है। इंस्टाग्राम खुद रील्स को काफी प्रमोट करता है।

आपको वीक में काम से काम 4-5 रील्स अपलोड करनी चाहिए क्युकी रील्स पर लाइक्स बहुत जल्दी आते है। इंस्टाग्राम पर वीडियोस और फोटोज वाली पोस्ट्स ज्यादा चलती है ये कई रिसर्च में देखा गया है।

तो आप भी अपने कंटेंट रील्स और वीडियोस पर ज्यादा ध्यान दे, अगर आपको इंस्टाग्राम पर वीडियोस बनानी नहीं आती तो Instagram Par Video kaise Banate hai इस पोस्ट को पढ़ कर सीख सकते है।

5. Contests Organise करें

सोशल मीडिया पर लोगो को हमेशा ही छोटे-मोटे चैलेंजेज जैसे फोटो में अंतर ढूंढ़ना या फोटो में कोई चीज़ ढूंढने जैसे चैलेंजेज पसंद आते है।

बहुत सारे इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स इस तरीका का इस्तेमाल करते है अपने इंस्टाग्राम लाइक्स बढ़ाने के लिए। इंस्टाग्राम पर कांटेस्ट कराने से आपकी पोस्ट पर इंगेजमेंट बढ़ती है जिससे इंस्टाग्राम आपकी पसत को प्रमोट करता है।

जरुरी नहीं की आप कांटेस्ट में कोई गिफ्ट दे आप सिंपल कोई सवाल पूछ सकते है, कोई पहेली या riddel पूछ सकते है जिससे लोग आपकी पोस्ट में engage करें।

आप कुछ ऐसे पोस्ट भी बना सकते है की ये पसंद है तो लाइक करें या कमेंट करें। अगर आप कांटेस्ट में कोई गिफ्ट देना चाहते है तो उसके लिए guidelines भी बना सकते है जिससे आपकी पोस्ट में इंगेजमेंट बढ़ेगी।

जितनी ज्यादा इंगेजमेंट्स यही लाइक्स और कमेटंस आपकी पोस्ट पर आएंगे उतना ज्यादा इंस्टाग्राम उस पसत और ज्यादा लोगो तक फ्री में प्रमोट करता है जिससे लाइक्स और ज्यादा बढ़ते है।

6. अपने कॉम्पिटिटर को ऑब्जर्व करें

अगर आपके कॉम्पिटिटर आपसे ज्यादा लाइक्स ला रहे है तो उन्हें ऑब्जर्व करे और देखे की वो क्या ऐसा कर रहे है जिससे उनकी पोस्ट्स पर लाइक्स ज्यादा आ रहे है।

इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने 10 ऐसे अपने कॉम्पिटिटर्स को चुनना है जो आपसे बेहतर कर रहे है।

इसके बाद ये देखे की क्या बात सबमे एक जैसी है, साथ ही देखे की उनकी पोस्ट करने की timming क्या है या वो किस तरह का कंटेंट अपनी पोस्ट में डाल रहे है।

इससे आपको ज्यादा रिसर्च नहीं करनी पड़ेगी और आप जो तरीके उनके लिए काम कर रहे है वो आपके लिए भी करने लगेंगे। 

लेकिन ध्यान रहे की आप किसी को कॉपी करके आगे तो बढ़ सकते हो लेकिन कभी उनसे आगे नहीं निकल सकते जिन्हे कॉपी कर रहे हो।

इसलिए जब आपको प्रोग्रेस मिलने लगे तब आप अपने एक्सपेरिमेंट्स करो और धीरे-धीरे अपने सब कॉम्पिटिटर्स से आगे निकल जाओ।

7. लाइव स्ट्रीम करें

इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्राम का फीचर बहुत उपयोगी है जिसे आप ठीक से इस्तेमाल करें तो बिना ज्यादा मेहनत के अपने इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ा सकते है।

इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम वीडियो को बहुत प्रमोट करता है साथ ही जब आप लिखे आते है तो आपके सभी फॉलोअर्स को नोटिफिकेशन जाती है आपकी लाइव स्ट्रीमिंग की।

जब आप इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग करते है तो आपके फॉलोअर्स आपके साथ लाइव में कनेक्ट होते है जिसमे आप डायरेक्ट उनसे बात कर सकते है, उनके सवालो के जवाब दे सकते है।

ऐसा करने से आपकी पोस्ट पर इंगेजमेंट्स बढ़ेगी और आप अपने फॉलोअर्स को आपकी पोस्ट को शेयर करने और लाइक करने को भी कहे सकते है।

इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

Step1- अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लॉगिन करें जिससे लाइव स्ट्रीम करना है।

Step2- अब क्रिएट वीडियो में जाये जहा से रील्स बनाते है।

Step3- अब ऑप्शंस में से Live सेलेक्ट करें और अपनी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करें।

आपको लाइव स्ट्रीम ऐसे टाइम पर करनी है जब आपको लगे की आपके फॉलोअर्स ज्यादा एक्टिव होते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी स्ट्रीम में कनेक्ट हो सके।

8. दोस्तों से लाइक और टैग कराओ

इंस्टाग्राम पर आपने दोस्तों से आपकी पोस्ट पर लाइक करने को कहे साथ ही उनसे अपनी पोस्ट को टैग भी कराये। टैग का इस्तेमाल क्या है हमने आपको पहले ही ऊपर बता दिया है।

जब आपके दोस्त आपकी पोस्ट पर लाइक और टैग करेंगे तो आपकी पोस्ट की रीच बढ़ जाएगी और ज्यादा लोग आपकी पोस्ट को देखेंगे जिससे लाइक्स ज्यादा मिलने के बहुत मोके मिलते है।

instagram par Like kaise badhaye के लिए जरुरी है की आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे उसके लिए टैगिंग एक अच्छा रास्ता है।

जब आपके दोस्त आपकी पोस्ट टैग करेंगे तो वो पोस्ट उनकी प्रोफाइल पर दिखने लगेगी जिससे उनके फॉलोअर्स भी आपकी पोस्ट को लाइक करने लगेंगे।

9. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर काम करें

सोशल मीडिया पर अगर आप ट्रेंड के साथ नहीं चलते है तो पीछे रह जायेगे। अगर आप चाहते है की आपकी पोस्ट्स पर बहुत सारे लाइक्स आये तो जरुरी है की आप अपने कंटेंट को ट्रेंडिंग चीज़ो पर बनाये।

उदाहरण के लिए मान लीजिये आज इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है और आप पोस्ट कर है फुटबॉल की तो आपकी पसत पर लाइक्स कैसे आएंगे।

ऐसे ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढने के लिए आपको इंस्टाग्राम से एक्सप्लोरर सेक्शन में जाना है जहा आपको पता चलेगा की क्या चीज़े पॉपुलर हो रही है, इसके अलावा आप गूगल ट्रेंड्स और न्यूज़ वेबसाइट की मदद भी ले सकते है।    m

अगर आप ट्रेडिंग टॉपिक्स को छोड़ कर पुरानी ही चीज़े पोस्ट करोगे तो लाइक्स मिलना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए आपको पॉपुलर और ट्रेंडिंग चीज़ो पर अपना कंटेंट बनाना है।

10. HD क्वालिटी के फोटोज का इस्तेमाल करे

एक स्टडी में देखा गया है की फोटोज वाली पोस्ट पर users ज्यादा लाइक्स करते है और टेक्स्ट वाली पोस्ट्स पर कम इसलिए हमेशा अपनी पोस्ट में फोटोज को ऐड करे।

फोटोज में भी हमेशा अच्छी क्वालिटी के फोटोज इस्तेमाल करे क्युकी एक अच्छी क्वालिटी की फोटो अच्छा इम्प्रैशन डालती है और लोग उसे शेयर भी करते है।

अगर आपकी फोटो की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो को कोई उसे शेयर या डाउनलोड नहीं करेगा। इसलिए हमेशा हाई क्वालिटी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें।

11. कमैंट्स का रिप्लाई करे

जब भी कोई आपकी पोस्ट्स पर कमेंट करता है तो कोशिश करे की आप उसका रिप्लाई दे सके इससे आपके users को लगेगा की आप उनका रिस्पांस देते है।

इससे आपकी पोस्ट्स पर धीरे धीरे इंगेजमेंट बढ़ने लगेंगे और ज्यादा कमैंट्स आने लगेंगे। बड़े-बड़े creators इस techinque का इस्तेमाल करते है और अपने फ़ॉलोअर्स के साथ टच में रहते है।

इससे users क्रिएटर्स से जुड़े हुए महसूस करते है और वो ज्यादा कमैंट्स और लाइक्स करने लगते है। आप भी इस तरीके का इस्तेमाल जरूर करे।

12. इंस्टाग्राम स्टोरीज का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम आपको स्टोरीज ऐड का ऑप्शन देता है जिसमे आप अच्छी-अच्छी पोस्ट्स या शार्ट वीडियोस डाल कर अपने फ़ॉलोअर्स को अपनी प्रोफाइल पर रोक सकते है।

क्युकी स्टोरीज टॉप पर शो होती है इसलिए बहुत चान्सेस होते है की आपके फ़ॉलोअर्स उन्हें देखे। अगर आप अपनी स्टोरीज से users को इम्प्रेस कर लेते है तो वो आपकी और भी पोस्ट्स देखना चाहेंगे।

अगर आपकी पोस्ट्स आपके फ़ॉलोअर्स को पसंद आती है तो वो और ज्यादा उन्हें देखना चाहेंगे और instagram par likes kaise badhaye jata hai की समस्या भी आपकी दूर हो जाएगी।

13. Giveaways करें

आज के समय में गिवअवेस बहुत पॉपुलर तरीका बन गया है इंस्टाग्राम पर लाइक्स पाने का और सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि और भी प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब पर भी इंगेजमेंट्स बढ़ाने के लिए गिवअवेस का इस्तेमाल कर रहे है।

गिवअवेस में आप एक कम्पटीशन तैयार करते है जिसमे आप विनर को कुछ गिफ्ट announce करते है। आपको अपने कांटेस्ट के लिए ऐसी कंडीशंस बनानी है जिससे आपको ज्यादा लाइक्स और शेयर्स मिले।

आप कुछ ऐ



This post first appeared on Internetinhindi, please read the originial post: here

Share the post

(21 Experts Tips) Instagram Par Like Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये 2023

×

Subscribe to Internetinhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×