Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Instagram Account Delete Kaise Kare 2023 | इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे

इस पोस्ट में आज आप जानेगे instagram account delete kaise kare का तरीका जिससे आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकेंगे।

कभी-कभी हम एक से ज्यादा इंस्टाग्राम की Id बना लेते है जिन्हे मैनेज करना कभी-कभी मुश्किल होता है और login भी याद नहीं रहता।

इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसलिए बहुत से लोग 2-3 अकाउंट बना लेते है, लेकिन बाद में उन्हें मैनेज नहीं कर पाते ऐसे में instagram id delete kaise kare ढूंढने लगते है।

या कई बार ऐसा भी होता है की आप सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहते है तो चाहते है की इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट करदे। 

लेकिन बहुत से लोगो को इंस्टाग्राम में डिलीट का ऑप्शन ढूंढने में काफी समस्या होती है क्युकी इंस्टाग्राम में अकाउंट डिलीट करने का तरीका थोड़ा मुश्किल है इसलिए आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप ये तरीका बतायेगे।

Instagram Account Delete Kaise Kare | इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए प्रोफाइल में जाकर सेटिंग्स ओपन करे और Settings & Privacy में जाये, यहाँ से Accounts Center पर क्लिक करे और Personal Details में ऑप्शन पर क्लिक करे। यहाँ Account Ownership पर क्लिक करे जिसमे आपको अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन मिल जायेगा।

इंस्टाग्राम आपको 2 ऑप्शन देता है आप चाहे तो अपना अकाउंट कुछ टाइम के लिए deactivate कर सकते है या फिर पूरी तरह से डिलीट कर सकते है। इसके 2 तरीके है चलिए दोनों तरीको को जानते है-

Step1- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करे और राइट साइड में 3 dots पर क्लिक करे।

Step2- यहाँ से इंस्टाग्राम सेटिंग्स को ओपन करे।

Step3- अकाउंट सेटिंग्स में आपको Help का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step4- Help सेक्शन में से Help Center पर क्लिक करे।

Step5- हेल्प सेंटर में राइट साइड में 3 dots पर क्लिक करे।

Step6- यहाँ आपको Manage Your account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step7- अब Delete Your Account पर क्लिक करे।

Step8- यहाँ आपको Delete your Instagram Account का ड्राप डाउन ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे और नीचे स्क्रॉल करे।

Step9- ड्राप डाउन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करे और Mobile Browser वाले ऑप्शन पर जाये, यहाँ आपको Delete Your Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करदे।

Step10- अब आप डिलीट करने वाले सेक्शन में आ गए है, यहाँ पर आपको reason सेलेक्ट करना है की अकाउंट को डिलीट करना चाहते है।

Step11- सब करने के बाद अब आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड एंटर करना है।

अब इंस्टाग्राम आपको एक तारिख बताएगा की कब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा। इस तरीक से पहले आप चाहे तो लॉगिन करके अपने अकाउंट को डिलीट होने से रोक सकते है।

यहाँ पे धयान रहे की एक बार डिलीट हो जाने पर आप अपनी id को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसलिए डिलीट करने से पहले सभी जरुरी डाटा सेव करले ताकि बाद में आप उस डाटा को कभी भी इस्तेमाल कर सके।

ये instagram account delete kaise kare का एक तरीका है लेकिन instagram id delete kaise kare का एक और तरीका भी है चलिए जानते है दूसरे तरीके के बारे में।

Instagram id Delete Kaise Kare (2nd Method)

अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करना चाहते है लेकिन आपको तरीका ऊपर पोस्ट में बताया गया तरीका समझ नहीं आ रहा है तो परेशां ना हो एक आसान तरीका भी है Android पर इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें का।

Step1- अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे।

Step2- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करे और प्रोफाइल में जाये।

Step3- अब राइट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाये।

Step4- सेटिंग्स में से Account Centre के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step5- अब Personal Details पर क्लिक करे।

Step6- Personal details में आपको Account Ownership and Control के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step7- अब यहाँ आपको Deactivate or Deletion का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट भी कर सकते है और डिलीट भी।

Step8- बस अब अगर अकाउंट को डीएक्टिवेट करना है या डिलीट करना है वो सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करदे।

बस अब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसका रीज़न चुने और अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड एंटर करे और ओके कर दे। अब आपकी प्रोफाइल डिलीट होने के लिए कन्फर्म हो जाएगी।

लेकिन अगर आप सिर्फ कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम से दूर रहना चाहते है तो अच्छा है की आप अपने अकाउंट को डिलीट ना करके Deactivate करे।

डीएक्टिवेट करने से ये फ़ायदा होगा की आप अपना अकाउंट कभी भी रिकवर कर सकते है लेकिन एक बार अकाउंट डिलीट होने पर आपका सब डाटा भी डिलीट हो जाता है।

Delete Instagram Account Ko Wapas Kaise Laye

जब आप अपने इंस्टाग्राम id को डिलीट करने के लिए सबमिट कर देते है तो आपको 30 दिन का टाइम मिलता है अपने अकाउंट को रिकवर करने के लिए।

अगर आप 30 दिन से पहले अपने अकाउंट को लॉगिन कर लेते है तो आपका अकाउंट फिर से activate हो जाता है और आप फिर से उसे इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन कभी-कभी आप कुछ ऐसा पोस्ट कर देते है जिससे इंस्टाग्राम की policy का Violation होता है। ऐसे में इंस्टाग्राम आपका अकाउंट disable कर सकता है।

पर कई बार ऐसा गलती से भी हो जाता है और ऐसे में आपको समझ नहीं आता की क्या करना है, अगर आपका अकाउंट भी किसी वजह से निष्क्रिय कर दिया गया है तो आप उसे रिकवर कर सकते है।

अपने डिसएबल अकाउंट को रिकवर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-

1. इस लिंक को ओपन करे https://help.instagram.com

2. My instagram account has been deactivated का फॉर्म fill करे।

3. Form को fill करके send करदे।

4. Instagram आपके अकाउंट को review करके reactivate कर देगा।

हालांकि ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद इंस्टाग्राम आपकी इस रिक्वेस्ट को चेक करेगा अगर आपकी रिक्वेस्ट सही हुई तो आपका अकाउंट रिकवर हो जायेगा।

Final words on instagram account delete kaise kare

जब भी आप इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट डिलीट करने का सोचे तो सबसे पहले आप अपना सारा डाटा सेव करले क्युकी एक बार डिलीट करने के बाद आपका सब फोटो और कंटेंट डिलीट हो जायेगा।

इस पोस्ट में हमने आपको सबसे आसान तरीके से instagram id kaise delete kare के तरीके बताये है जिससे आप आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर पाए।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे और आपको अभी भी कोई दिक्कत आ रही है अपना अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट करने में तो हमें कमेंट में लिखे।

FAQ

इंस्टाग्राम का अकाउंट डिलीट कैसे करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेने के लिए settings>help>help center>managing my account>delete account इन स्टेप्स को फॉलो करे।

मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है?

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाने पर forget password पर क्लिक करे। अपना username भरे और OTP से या email पर reset password का लिंक आएगा। उस लिंक पर क्लिक करके password को डपबरा बदल सकते है।

इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?

अगर आपने अपनी इंस्टाग्राम id को डिलीट करनी की resuest की है तो 30 day के अंदर आपकी id delete को जाएगी। जिसे आप चाहे तो 30 दिन में खभी भी cancel भी कर सकते है।

कैसे इसे निष्क्रिय करने के बाद Instagram खाते को पुनः सक्रिय?

डिलीट करने की रिक्वेस्ट के बाद आपको 30 दिन का समाये मिलता है डिलीट अकाउंट को वापस एक्टिवटे करने के लिए। एक बार 30 दिन हो जाने पर आप अकाउंट को वापस restore नहीं कर सकते।

The post Instagram Account Delete Kaise Kare 2023 | इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे appeared first on Internetinhindi.



This post first appeared on Internetinhindi, please read the originial post: here

Share the post

Instagram Account Delete Kaise Kare 2023 | इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे

×

Subscribe to Internetinhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×