Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Instagram Par Account Private kaise kare 2023 | इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें

इस पोस्ट में आप जानेगे instagram account Private kaise kare जिससे आपकी प्रोफाइल कोई unknown ना देख पाए साथ ही आपको बतायेगे इसके फायदे और नुक्सान के बारे में।

इंस्टाग्राम आज एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है जिसपर अब लोग सिर्फ फोटोज ही अपलोड नहीं करते बल्कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ये भी सीख चुके है और लाखो रुपया कमा भी रहे है।

इंस्टाग्राम आज बहुत लोग बहुत जल्दी फेमस हो जाते है लेकिन काई बार हमें इंस्टाग्राम पर परेशानी भी हो जाती जैसे जब कोई आपकी फेक प्रोफाइल बना ले या आपकी प्रोफाइल से आपके फोटो सेव करके उसका गलत इस्तेमाल करे।

ऐसी समस्याओ के लिए इंस्टाग्राम में प्राइवेसी के बहुत से ऑप्शन दिए गए है, लेकिन बहुत से लोगो को इन फीचर्स के बारे में पता नहीं होता इसलिए आज हम आपको इंस्टाग्राम पर प्राइवेसी से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में बतायेगे।

इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट क्या है?

इंस्टाग्राम पर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन मिलता है जिससे आप ये सेलेक्ट कर सकते है की सिर्फ आपके फॉलोअर्स ही आपकी प्रोफाइल और आपके अकाउंट को देख सके जिससे।

अगर आप सिर्फ अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ही कंटेंट होना चाहते है इंस्टग्राम पर और सिर्फ उनको ही अपने अपलोड किये हुए फोटोज और कंटेंट दिखाना चाहते है तो अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है।

जब आप अपना अकाउंट प्राइवेट कर देंगे तो लोगो आपका अकाउंट दी गई इमेज जैसा दिखा, सिर्फ आपके फॉलोअर्स ही आपकी प्रोफाइल को और कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे।

Instagram Account Private Kaise Kare

अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए अपनी प्रोफाइल से Settings & Privacy के ऑप्शन में जाये, यहाँ आपको Account Privacy का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते है।

यहाँ पर आपको बता दे की अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना चाहते है तो फिर आप इस तरीके से अकाउंट को प्राइवेट नहीं कर पाएंगे उसके लिए दूसरा तरीका है।

जब आप अपने अकाउंट को प्राइवेट कर देते है तो सिर्फ आपके फॉलोअर्स ही आपके कंटेंट को इंस्टाग्राम पर देख सकते है। चलिए step-by-step समझते है पुरे instagram par Account Private kaise kare के प्रोसेस को-

Step1- अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम ओपन करे और अपने अकाउंट को लॉगिन करे।

Step2- अकाउंट लॉगिन होने पर नीचे से राइट साइड पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में जाये।

Step3- प्रोफाइल में आने के बात राइट साइड से 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाये।

Step4- यहाँ आपको Settings & Privacy का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step5- अब आपको सेटिंग्स में से Account Privacy के ऑप्शन में जाना है, आप देख भी सकते है इस ऑप्शन के सामने Public लिखा होगा जिसका मतलब है की आपकी प्रोफाइल अभी पब्लिक है।

Step6- जब आप इस ऑप्शन को ओपन करेंगे तो आपको यहाँ Private Account लिखा मिलेगा और उसके सामने icon पर क्लिक करना है।

इस तरह से आप अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को private कर सकते है जिससे जो आपको फॉलो नहीं किया है वो आपका अकाउंट और आपके फोटोज आदि नहीं देख पायेगा।

लेकिन यहाँ पर दिक्कत उनको आती है जो अपने अकाउंट को एक इंस्टाग्राम पर फेमस होने या इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल अकाउंट में बदल लेते है।

Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare

आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में बदला है यानी आप लोगो को अपना अकाउंट और अपने प्रोडक्ट्स दिखाना चाहते है जिसके लिए अपने को प्राइवेट करना सही नहीं होता है।

लेकिन अगर आपने गलती से बिज़नेस अकाउंट बना दिया है या किसी और कारण से अब अपने बिज़नेस अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते है तो वो आप कर सकते है लेकिन उसका तरीका थोड़ा अलग है।

बिज़नेस अकाउंट को सीधा प्राइवेट नहीं किया जा सकता इसके लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट दोबारा से पर्सनल अकाउंट में स्विच करना होगा।

इसके लिए आपको सेटिंग्स में से Creator के ऑप्शन में जाना है और Switch Account Type पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे Switch To Business account और Switch to personal account आपको Personal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से एक नार्मल पर्सनल अकाउंट बन जायेगा और आप ऊपर बताये गए Instagram Account Private Kaise Kare के स्टेप्स को फॉलो करके Private अकाउंट में बदल सकते है।

ऐसा करते ही आपके बिज़नेस पेज पर मिलने वाले सारे फीचर्स भी चले जायेगे और आपको कोई डाटा भी देखने को नहीं मिलेगा इसलिए अकाउंट स्विच करने से पहले जरुरी डाटा चेक करले।

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के फायदे

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से आपको बहुत से फायदे मिलते है जिससे आप अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से कण्ट्रोल कर पाते है।

1. अपने प्रोफाइल को प्राइवेट करने से आप सिर्फ अपने फॉलोअर्स के साथ ही अपना कंटेंट जैसे रील्स, फोटोज, वीडियोस शेयर करते है और स्ट्रॉन्गेर्स और unwanted लोगो को आपका कंटेंट शो नहीं होता।

2. सिलेक्टेड फॉलोअर्स के साथ कंटेंट शेयर करने से आपको Geniune Audience मिलती है जिन्हे आपके कंटेंट में सच में दिलचस्पी है।

3. Private अकाउंट में आपके पास पूरा कण्ट्रोल होता है की आपका कंटेंट किसे दिखेगा, कोण कमैंट्स कर सकता है ये सब आप कण्ट्रोल कर सकते है जिससे आपको गलत कमैंट्स, स्पैम आदि से बच सकते है।

4. आपके प्राइवेट अकाउंट से आपका कंटेंट कोई कॉपी करलेगा इसके चान्सेस काम हो जाते है जिससे आपका कंटेंट वायरल नहीं होता और सिर्फ आपके सिलेक्टेड फॉलोअर्स तक ही वो कंटेंट जाता है।

5. बहुत से लोगो को कुछ लोग इंस्टाग्राम पर comments के जरिये या messages में परेशां करते है तो उससे भी Private account आपको बचाता है।

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के नुक्सान

जहा प्राइवेट इंस्टग्राम अकाउंट काफी सारे फायदे है तो वही इसके कुछ नुक्सान भी है जिन्हे आपको जान लेना चाहिए अपने अकाउंट को switch करने से पहले।

1. अकाउंट प्राइवेट करने से आपकी प्रोफाइल सीमित लोगो तक ही पहुँचती है यानी आपका कंटेंट ज्यादा लोगो को नहीं दिखाया जाता जिससे लाइक्स और फॉलोअर्स नहीं बढ़ते।

2. अगर आप इंस्टाग्राम को पॉपुलर होने, बिज़नेस करने या पैसे कमाने के लिए चलाते है तो प्राइवेट अकाउंट में ये सब सीमित हो जाता है और आपको ज्यादा विकल्प नहीं मिलते।

3. कुकी सिर्फ आपके सिलेक्टेड फॉलोअर्स ही आपका कंटेंट इंस्टाग्राम पर देख पाएंगे तो आपकी पोस्ट्स पर लाइक्स और कमैंट्स भी काम आएंगे, जो एक पब्लिक अकाउंट पर ज्यादा आते है।

4. इंस्टाग्राम पर अगर कोई आपका फॉलोअर नहीं है और वो आपका कंटेंट देखना चाहता है या इंस्टाग्राम पर सर्च करता है तो भी आपका कंटेंट शो नहीं होगा जिससे आपके फॉलोअर्स नहीं बढ़ेंगे।

Final Words On Instagram Par Account Private kaise kare

इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर और सेफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में करोड़ो लोग कर रहे है। 

लेकिन कई बार इतना सुरक्षित होने के बाद भी कुछ परेशानिया आ जाती है जैसे लोग आपकी फेक प्रोफाइल बना लेते है या आपको spam messages करने लगते है। 

इन सभी से बचने के लिए इंस्टाग्राम में Privacy के ऑप्शन दिए गए है जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते है। ये जानकारी आपको काम की लगी हो तो इस इसे शेयर जरूर करे और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए कमैंट्स में लिखे।

FAQ

1. अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट कैसे करें?

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए अपनी प्रोफाइल में जाये और सेटिंग्स ओपन करे, अब Account Privacy के ऑप्शन को ओपन करे और यहाँ से अकाउंट को Private करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करदे इससे आपका अकाउंट प्राइवेट हो जायेगा।

2. मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट 2023 में कैसे बदलूं?

अगर आपका नार्मल अकाउंट है तो सेटिंग्स में से प्राइवेसी के ऑप्शन से Private अकाउंट में बदल सकते है वही अगर बिज़नेस अकाउंट या प्रोफेशनल अकाउंट है तो पहले उसे पर्सनल अकाउंट में स्विच करे फिर same मेथड से प्राइवेट में बदल सकते है।

3. क्या आपका इंस्टाग्राम प्राइवेट होना चाहिए?

अगर आपको अपना कंटेंट जैसे फोटोज, वीडियोस सिर्फ अपने फॉलोवर्स को ही दिखने है और आप नहीं चाहते की आपको spam या गलत messages करे तो आपको प्रोफाइल प्राइवेट करनी चाहिए वही अगर आप अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है या अपनी रीच बढ़ाना चाहते है तो प्रोफाइल को पब्लिक रखे।

The post Instagram Par Account Private kaise kare 2023 | इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें appeared first on Internetinhindi.



This post first appeared on Internetinhindi, please read the originial post: here

Share the post

Instagram Par Account Private kaise kare 2023 | इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें

×

Subscribe to Internetinhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×