Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मिंटो में किसी भी मोबाइल को ट्रैक करें (7 तरीके) | Kisi Ka Phone Kaise Track Kare

इस पोस्ट में आप जानेगे kisi ka phone kaise track kare साथ ही आपको बतायेगे वो सभी तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी मोबाइल को या मोबाइल नंबर को ट्रैक कर सकते है।

वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सी ऐसी वेब्सीटेस और एप मिलेगी जो दावा करती है की वो किसी भी नंबर या स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे या उसकी Exact Location और ओनर की डिटेल्स आपको बता सकती है।

लेकिन दोस्तों आपको ये जानकार निराशा होगी की ऐसा नहीं हो सकता। आप किसी भी नंबर की exact location को लाइव ट्रैक नहीं कर सकते साथ ही ये privacy law के विरुद्ध है।

लेकिन कुछ ऐसे तरीके और ट्रिक्स है जिनसे आप अपने या किसी दूसरे के मोबाइल को लाइव ट्रैक कर सकते है या किसी दूसरे मोबाइल की कुछ डिटेल्स जैसे नाम और एरिया पता कर सकते है।

Kisi Ka Phone Kaise Track Kare (How to Track Mobile Number)

किसी भी फ़ोन को ट्रैक करने के लिए iplogger वेबसाइट पर जाये और किसी भी यूट्यूब वीडियो का url कॉपी करके iplogger वेबसाइट की मदद से एक tracking URL में बदल ले। अब सेटिंग्स में Collect GPS data को OK करके URL कॉपी करके जिसका फ़ोन ट्रैक करना है उसे सेंड करदे। अब जब भी कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा तो यूट्यूब वीडियो ही प्ले होगी लेकिन उसकी लोकेशन आपके पास आ जाएगी।

ये तरीका बिलकुल सटीक लोकेशन की जानकारी तो आपको नहीं देता लेकिन काफी कुछ लोकेशन के बारे में आपको बता सकता है। चलिए इस kisi ki location kaise track kare के तरीके को Step-by-Step समझते है।

Step1- अपने सर्च ब्राउज़र में https://iplogger.org/ वेबसाइट को ओपन करे।

Step2- अब दूसरी यूट्यूब ओपन करे और किसी भी वीडियो को प्ले करे और उसका URL कॉपी करले।

Step3- इस कॉपी किये गए URL को iplogger वेबसाइट पर दिए गए सर्च बार में पेस्ट करदे और Create a Short link ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Step4- अब आपसे terms of use को कन्फर्म करने को आएगा Confirm पर क्लिक करदे।

Step5- यहाँ पर आपको बहुत से ऑप्शंस मिलेंगे इसमें से आपको Collect GPS data वाले ऑप्शन को ON करदेना है।

Step6- अब ऊपर It’s Your logger Link के सामने से Copy पर क्लिक करके tracking Url को कॉपी करले, आप चाहे तो URL को थोड़ा customise भी कर सकते है।

अब इस कॉपी किये हुए URL को Kisi Ka Phone Kaise Track Kare के लिए इस्तेमाल करने के लिए उसे भेज दे व्हाट्सप्प पर या मैसेज से जिसकी भी लोकेशन ट्रैक करनी है।

जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा तो यूट्यूब वीडियो ही प्ले होगी लेकिन आपको उसकी लोकेशन Iplogger साइट पर मिल जाएगी।

ये पहला तरीका था जिससे आप किसी भी फ़ोन की लोकेशन को पता कर सकते है अब जानते है दूसरा तरीका जिसमे हम गूगल के Find My Device App का इस्तेमाल करेंगे।

Mobile Track Kaise Kare (2nd Method)

अपने या अपने फॅमिली मेंबर्स के फ़ोन को Tracker से लोकेट करना बड़ा सिंपल है। आप आसानी से अपने फ़ोन की सही location पता कर सकते है।

अगर आपका फ़ोन आपको मिल नहीं रहा या चोरी हो गया है और आपको तुरंत उससे ट्रैक करना हो तो ये तरीका आपके बहुत काम आएगा।

Step1- प्लेस्टोरे में जाये और Find my device एप को डाउनलोड करे।

Step2- App को खोले और लॉगिन करे।

Step3- लॉगिन करने के बाद आपका फ़ोन इस एप से जुड़ जायेगा और अपने फ़ोन का नाम एप में देख पाएंगे साथ ही MAP में आपके फ़ोन की Exact लोकेशन भी दिख जाएगी।

 
Step4- सब सेट करने के बाद इस लिंक https://www.google.com/android/find पर जाये और लॉगिन करे।
 
 
Step6- यहाँ से आप अपने फ़ोन को कंट्रोल कर पाएंगे जैसे-
  • Play Sound – इस ऑप्शन से आपका फ़ोन जहा भी होगा वही रिंग करेगा 5 min तक चाहे फ़ोन साइलेंट पर ही क्यों न हो।
     
  • Secure Device– इस ऑप्शन से आप कही से भी अपने फ़ोन को लॉक कर सकते है। जिससे कोई और उससे इस्तेमाल नहीं कर सकता।
     
  • Erase device – अगर आपका फ़ोन खो गया है और आप नहीं चाहते की कोई आपका डाटा चोरे करे तो इस ऑप्शन से आप अपने फ़ोन को दूर से ही फॉर्मेट कर पाएंगे।

इस App का ये फ़ायदा है की आप कही से भी किसी भी डिवाइस से जिसमे इंटरनेट हो उससे अपने फ़ोन का पता लगा सकते है और फ़ोन को Secure भी कर सकते है।

Family Members ka Mobile Track Kaise Kare

ये तो था सिर्फ अपने Mobile track kaise kare hindi में का तरीका पर अगर आप चाहते है की आप अपने फॅमिली मेंबर्स का भी फ़ोन ट्रैक कर पाए ताकि इमरजेंसी में आपको पता हो की वो कहा है तो इसके लिए एक आपको एक एप डाउनलोड करनी पड़ेगी।

Step1- प्लेस्टोरे में जाये और Find My Phone नाम की एप को डाउनलोड करे।

Step2- इनस्टॉल होने के बाद एप को खोले और अपना फ़ोन रजिस्टर करे। ध्यान रहे जिस-जिस के भी फ़ोन को आपको ट्रैक करना उनके फ़ोन में आपको ये एप इनस्टॉल करनी होगी और एक कोड डालना होगा जो आपको अपने फ़ोन में मिलेगा।

Step3- ऐसा करते ही आप हर कनेक्ट हुए फ़ोन की लाइव लोकेशन अपने फ़ोन में देख पाएंगे।

किसी का मोबाइल कैसे ट्रैक करें (3rd Method)

अगर आपके पास कोई unknown नंबर से कॉल आई है और आप उस नंबर के बारे में जानकारी जानना चाहते है जैसे नाम पता आदि तो ऐसा आप कर सकते है।

लेकिन ये सिर्फ एक अनुमान होता है कोई भी जानकारी बिलकुल 100% सही हो ऐसा जरुरी नहीं है लेकिन काफी कुछ आपको उस फ़ोन के बारे में पता चल जाता है।

सबसे पहले जिस नंबर से आपको कॉल आया है उस मोबाइल नंबर को Facebook में सर्च कर के देख सकते है। अगर उस नंबर से फेसबुक id बनी होगी तो आपको काफी जानकारी वह से मिल जाएगी।

दूसरा तरीका mobile number track karne ka है Truecaller ज्यादातर केस में truecaller काफी सही जानकारी आपको बता देता है।

यह भी पढ़े,

Call Details Kaise Nikale

Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare

Truecaller se kisi ka phone kaise track kare (4th Method)

Step1- Playstore में जाये और truecaller नाम की एप को डाउनलोड करे। ये एक फ्री एप है पर आप चाहे तो इसका सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है।

Step2- जैसी ही आप लॉगिन करेंगे अपने मोबाइल नंबर से ये आपको हर incoming और outgoing call की जानकारी देना शुरू कर देगा।

 

Website se kisi ki location kaise track kare(5th Method)

बहुत सी वेब्सीटेस और एप दावा करती है रियल टाइम लोकेशन बताने का किसी भी नंबर की, पर ऐसा मुमकिन नहीं है। रियल टाइम मोबाइल ट्रैक सिर्फ पुलिस ही कर सकती है।

तो आप ऐसी वेब्सीटेस या एप के झांसे में ना आये जो मोबाइल लोकेशन बताने का दावा करती है। कई बार ऐसी एप आपके फ़ोन में वायरस या आपकी जानकारी चुरा लेती है।

चलिए आपको समझाते है की ये साइट्स करती क्या है। इंटरनेट पर ऐसी दर्जनों वेब्सीटेस है जो दावा करती है किसी भी mobile track kaise kare hindi me का। उनमे से कुछ साइट्स है-

http://www.mobilenumbertracker.com/

https://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location

https://www.gadgetcouncil.com/mobile-tracker/

https://trace.bharatiyamobile.com

चलिए पहले वाली साइट को चेक करते है। जब आप इस साइट को ओपन करेंगे तो ये आपको जिस भी नंबर को ट्रेस करना है उसको सर्च बॉक्स में डालने बोलेगा।

मोबाइल नंबर डालने के बाद जैसे ही आप लोकेट पर क्लिक करेंगे ये आपको कुछ जानकारी देगा।

जैसा की आप इमेज में देख सकते है लोकेट करने के नाम पर ये आपको सिर्फ मोबिए नंबर के 4 digit वाले कोड की जानकारी देता है।

जैसा की आप जानते ही है हर sim card कंपनी एक एरिया में एक तरह के कोड के मोबाइल नंबर जारी करती है।

ये साइट्स आपको सिर्फ उस एरिया कोड की ही जानकारी देती है। और इस तरह की apps भी तो अपना समाये इन साइट्स पर वास्ते न करे।

Paid तरीके से फ़ोन की लोकेशन पता करे (6th Method)

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या आपके किसी आपके किसी दोस्त को आपकी जरुरत है तो इन सब साइट्स पर time waste न करे तुरंत पुलिस के पास जाये क्युकी सिर्फ पुलिस ही रियल टाइम mobile track कर सकती है।

अगर सिर्फ kisi ka phone kaise track kare में कुछ डिटेल्स जैसे state और नाम वगेरा में के बारे में जानना है तो truecaller आपके लिए बिलकुल सही।

बहुत सी paid sites भी है जो आपको mobile track की सुविधा देते है। जैसे आपके फॅमिली मेंबर्स की, आपके emplyoes की या जिसका की नंबर आप लिस्ट करेंगे।

ऐसी ही कुछ साइट्स हमें नीचे लिस्ट की है। पेड सेरीविसेस का इंटरफ़ेस नीचे दी गई इमेज जैसा है।

aispyer.com

spyzie.io

spyic.com

mobile-tracker-free.com

Note- ये पोस्ट सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखी गई है। इसका इस्तेमाल सिर्फ जानकारी पाने के लिए ही करे।

Final Words On kisi ka phone kaise track kare

जितने भी तरीके फ़ोन ट्रैक करने के उपलब्ध है वो सब हमने इस पोस्ट में बताये है। आपको किसी भी fraud एप या वेबसाइट के जैसे में नहीं आना है जो दवा करती है की वो एक्सएक्ट लोकेशन ट्रैक कर सकती है।

कोई भी एप या वेबसाइट इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में अच्छे जानकरी प्राप्त करले। उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी और आपको मोबाइल ट्रैकिंग के जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी।  

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखे। इस पोस्ट को शेयर करे और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट्स सबसे पहले पढ़ने के लिए। 

FAQ

क्या मैं किसी के फोन को ट्रैक कर सकता हूं कि वे कहां हैं?

किसी के फ़ोन की लोकेशन ट्रैक करने के लिए ilogger वेबसाइट की मदद से एक ट्रैकिंग url बना कर किसी को भेज सकते है। लिंक जब भी कोई क्लिक करेगा तो आपके पास उसकी लोकेशन आ जाएगी।

गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रेस करें?

गूगल मैप से फ़ोन की लोकेशन पता करने के लिए फ़ोन में Find My Device एप को इनस्टॉल करे और अकाउंट बना ले। अब इस ईमेल से आप फ़ोन को खभी भी गूगल मैप से ट्रैक कर पाएंगे।

नंबर से कैसे पता करें मोबाइल कहां पर है?

किसी भी नंबर की लोकेशन और वो नंबर किसका है पता करने के लिए अपने फ़ोन में bharat caller या True caller एप को इनस्टॉल करे।

The post मिंटो में किसी भी मोबाइल को ट्रैक करें (7 तरीके) | Kisi Ka Phone Kaise Track Kare appeared first on Internetinhindi.



This post first appeared on Internetinhindi, please read the originial post: here

Share the post

मिंटो में किसी भी मोबाइल को ट्रैक करें (7 तरीके) | Kisi Ka Phone Kaise Track Kare

×

Subscribe to Internetinhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×