Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Youtube par subscriber kaise badhaye [2500+ Subs Free Daily]

इस पोस्ट में आप जानेगे Youtube par subscriber kaise badhaye और सीखेंगे कुछ ऐसी tricks & tips जिनसे आपका channel 10 से 10Lac subscribers तक पहुंच सकता है।

आज Youtube इतना पॉपुलर हो गया है की हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। यूट्यूब अब सिर्फ एंटरटेनमेंट करने का जरिया ही नहीं बल्कि सीखने और पैसे कमाने का जरिया भी बन चुका है।

आज बहुत से ऐसे Youtubers है जिन्होंने यूट्यूब को ही अपना carrer बना लिया है और काफी पैसा भी बना रहे है। लेकिन इसके लिए जरुरी है की आपके पास subscribers हो।

सबसे पहले तो youtube पर ads आते ही अब है जब आपके पास काम से काम 1k subscribers हो और अगर इससे अच्छे पैसे बनाने है तो उसके लिए तो फिर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।

अगर आप Instagram इस्तेमाल करते है तो हमारी पोस्ट इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये जो जरूर पढ़े और अपने इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स को बढ़ाये फ्री में।

Youtube par Subscriber Kaise Badhaye [25 Tips]

यूट्यूब पर subscribers बढ़ाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए। इस list में वो तरीके है जो एक यूट्यूब creator को चैनल Grow करने के लिए पता होने चाहिए।

1. Videos की Length को 10-15min के बीच रखे

2. वीडियो की End screen पर दूसरी वीडियोस प्रमोट करे

3. Watermark लगाए

4. Tagline लाइन Catchy बनाये

5. Blog में वीडियो को Embedd करे

6. Comments का रिप्लाई करे

7. Giveaways या Contest करे

8. Tags का सही इस्तेमाल करे

9. ठीक से Keyword रिसर्च करे

10. अच्छी Thumbnail बहुत जरुरी है

11. Channel की एक Niche चुने

12. Trend के हिसाब से चले

13. Latest जानकारी देने की कोशिश करे

14. Youtube से auto suggestions का इस्तेमाल करे

15. Regular वीडियोस अपलोड करे

16. Live streaming में Q&A sessions होस्ट करे

17. Collaborations करे

18. Inverviews organise करे

19. वीडियो में पहेली 10sec attractive बनाये

20. Social media का इस्तेमाल करे

21. अपने Competition को देखे

22. खराब videos को Delete कर दे

23. Behind the scenes को शेयर करे

24. अच्छी वीडियो editing करे

25. Youtube ads से channel को प्रमोट करे

Subscribe kaise badhaye youtube par [Experts के तरीके]

आपकी सब्सक्राइबर्स की परेशानी को दूर करने के लिए हमने इस पोस्ट में ऐसे तरीके बताये है जिनके इस्तेमाल से कोई भी अपने youtube subscribers बढ़ा सकते है।

चाहे आप नया channel शुरू कर रहे हो या पुराने creator है जो अपने channel को grow करना चाहते है तो आपको ये तरीके पता होने ही चाहिए।

Video की Length 10-15min की होनी चाहिए

Seo expert brian dean ने एक Youtube ranking factors की एक स्टडी में पाया की वो videos ज्यादा अच्छी रैंक होती है जिनकी length 10 से 15min के बीच होती है।

Photo credit: backlinko.com

अगर आप एक नए creator है तो आप अपनी वीडियोस को इस time Line के अंदर रखे ताकि आपकी videos रैंक कर सके।

अगर किसी के Subscribers ज्यादा है तो वो short videos डाल सकते है क्युकी उनके views को subscribers से ही आ जाते है।

लेकिन अगर आपको अपना चैनल ग्रो करना है तो Youtube par subscriber kaise badhaye के इस तरीके को हमेशा ध्यान रखे।

End screen और Cards में वीडियोस प्रमोट करे

Youtube par subscriber kaise badhaye में ये तरीका बहुत काम का है। आपने यूट्यूब पर वीडियोस देखते हुए देखा होगा की video में कई बार ऊपर दूसरी videos के suggestions आते है।

और जब video ख़तम होने वाली होती है तब end screen में भी आपको related videos दिखाई देती है। आप भी इसी तरह से अपनी videos में दूसरी वीडियोस शेयर करे।

अगर viewer आपकी वीडियोस देखता है और उसे पसंद आती है तो आपके subscribers बढ़ना शुरू हो जायेगे।

End screen में वीडियोस लगाना ऑप्शन जब आप video upload करते है तब right side में आपको card और end screen का ऑप्शन मिल जायेगा।

Videos में Watermark लगा कर Youtube par subscriber kaise badhaye

watermark एक तरह से आपके channel का logo होता है जिस पर आप Subscribe का button लगा कर Video के corner में लगा सकते है।

इससे आपके channel का Logo लोगो को ज्यादा दिखता है और उनके subscribe करने के Chances भी बढ़ जाते है।

Watermark लगाने के लिए channel के customisation में जाये और अपने water mark को अपलोड करके उसकी position सेट करे करे।

Tagline लाइन Catchy बनाये

आपके चैनल की Tagline ऐसी होनी चाहिए जो लोगो को याद हो जाये उदाहरण के लिए कुछ बड़े Youtubers की Taglines देखे जो उनकी पहचान बन गई है।

जैसे Technical guruji की है “चलिए शुरू करते है” या Carry Minati की “तो आ गए आप लोग” जैसे कुछ अच्छी सी और Catchy tagline अपने channel के लिए बनाये।

Blog में वीडियो को Embedd करे

अगर आप यूट्यूब चैनल के साथ-साथ कोई blog भी चलते है तो Youtube subscriber kaise badhaye के लिए उसमे अपनी videos को embedd जरूर करे।

इससे आपकी videos ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी और जब traffic यूट्यूब के बाहर से भी आएगा तब आपकी videos की रैंक ऊपर होने लगेगी जिससे ज्यादा views और subscribers आपको मिलेंगे।

कमैंट्स का रिप्लाई करे

अपनी वीडियोस पर आये comments का रिप्लाई देकर आप अपने visitors पर अच्छा impression छोड़ते है। अपनी ऑडियंस से साथ interact करने से दूसरे लोग भी आपकी videos की और आकर्षित होते है।

आपने भी ये notice किया होगा, मान लीजिये आप कोई वीडियो देख रहे है जिसमे आप Airtel puk code kaise khole जाना चाहते है तो आप सबसे पहले comments में देखते है।

अक्सर लोग video देखने के साथ साथ comments में ये देखते है की ये वीडियो काम की है या नहीं। अगर अच्छे कमैंट्स होते है तो वो आपकी वीडियो पूरी देखता है और लिखे भी करता है।

और ऊपर से अगर आप comments के help करे तो फिर तो आपके subscribers बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

Giveaways या Contest करे

Giveaways एक बहुत ही अच्छा तरीका है youtube subscriber kaise badhaye सीखने का। इसका इस्तेमाल बड़े बड़े यूटुबेरस करते है।

आप भी अपने हिसाब से अपने viewers के साथ कोई कांटेस्ट या giveaway कर सकते है जिसमे आप उनसे Video को share Comment और like करने को बोल सकते है।

ऐसा करने से आपकी videos ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी और likes Comments यूट्यूब का एक Important ranking factor है इससे आपकी videos की रैंकिंग भी बढ़ने अच्छी होने लगेगी।

Tags का सही इस्तेमाल करके Youtube par subscriber kaise badhaye

जैसे Instagram और twitter में अच्छे #hashtags जरुरी है ठीक वैसे ही यूट्यूब में आपको अच्छे tags लगाने जरुरी है।

Tags के सही इस्तेमाल से आप अपनी video की ranking अच्छी कर सकते है और अपने यूट्यूब के Views बढ़ा सकते है।

ये फ्री और organic तरीका है जिसमे आप अपनी video में related tags डालते है जिससे related query search करने पर भी आपकी videos show होती है।

tags लगाने का option videos upload करते time आता है। आप चाहे तो अपने competitor के tags भी देख सकते है जिससे आपको idea मिलेगा की किस तरह के tags लगाने चाहिए।

अपने Competitor के tags extract करने के लिए आप Buzzstream साइट का इस्तेमाल कर सकते है।

Keyword से Youtube par subscriber kaise badhaye

अपनी videos को upload करने से पहले अच्छे से Keyword research करना बहुत जरुरी है। इसके लिए बहुत से paid tools भी आते है और कुछ फ्री तरीके भी है।

Youtube par subscriber kaise badhaye में Keyword research करने से आपको पता चलेगा की लोग यूट्यूब पर किसी topic को कैसे search करते है।

जैसे मान लीजिये आप Paise kamane wala app पर कोई वीडियो बना रहे है तो आपको पहले देखना है की यूजर इस टॉपिक को किस तरह यूट्यूब पर सर्च करता है।

इसके लिए आप Ahref या Keywordtool जैसे paid टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हो या फिर Google trends और Google keyword planner भी इस्तेमाल कर सकते है।

अच्छी Thumbnail बनाये

यूट्यूब में viewers को सबसे ज्यादा thumbnail attract करती है। अगर आपकी thumbnail appeling नहीं है तो आपकी videos पर views कम आएंगे।

आपको अपनी वीडियोस के लिए अच्छी thumbnails बनानी होगी जिससे कोई भी आपकी वीडियो को प्ले किये बिना आगे scroll ना करे।

Youtube par subscriber kaise badhaye में एक अच्छी और attractive Thumbnail बनाना बहुत जरुरी है।

thumbnail बनाने के लिए आप Canva या Photoshop जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते है। आप फ्री tools भी इस्तेमाल कर सकते है।

आइडियाज के लिए आप Famous youtubers के thumbnail देख सकते है ताकि आपको पता चले की Youtube par subscribers kaise badhaye के लिए वो लोग कैसे अच्छी thumbnails बनाते है।

Channel की एक Niche चुने

ये गलती बहुत से नए youtubers करते है की वो जो भी उन्हें Popular सी video लगती है उससे ही copy या उसके जैसी ही videos डाल देते है।

हो सकता है इससे आप कुछ views ला सको लेकिन long term में ये तरीका Fail हो जाता है इसलिए आपको अपने channel की एक niche यही catagory select करनी चाहिए।

फिर आप उसे catagory से related वीडियोस डाले ताकि Viewers और Youtube दोनों को पता हो की आपके channel पर किस तरह की videos है।

Trending Topics पर वीडियोस बनाये

हमेशा कोशिश करे की आप trending चीज़ो को अपनी वीडियोस में Add कर सके। आप इंटरनेट पर news की साइट्स या Google trend के इस्तेमाल से trending टॉपिक ढूंढ सकते है।

अगर आप trending topics पर videos बनाते है तो इससे आपकी videos demand में रहती है क्युकी वो चीज़ users को कही और नहीं मिलती।

ये बहुत ही बढ़िया तरीका है जिससे आपकी वीडियो वायरल भी हो सकती है और आपको 1 ही दिन में लाखो subscriber मिल सकते है।  ।

Latest Topics पर वीडियोस बनाये

यूट्यूब में rank करने का ये सबसे बढ़िया तरीका है और आप जानते ही है की Youtube par subscriber kaise badhaye के लिए ये जरुरी है की आपकी videos rank करे।

Youtube पर वीडियोस की कोई कमी नहीं इसलिए आपको अपनी video रैंक करने के काफी दिक्कत आ सकती है। लेकिन इसका एक उपाए है Latest topics पर वीडियो बनाना।

क्युकी Topic नया होता है तो बहुत कम वीडियोस आपके competition में होती है जिससे आप आसानी से rank कर पाते है। नयी चीज़ होने की वझे से लोग उससे search भी करते है।

अगर आप videos में अच्छी जानकारी देते है जिसकी Viewer को जौरूआत है तो आपके subscribers जरूर बढ़ेंगे।

Youtube Auto suggestions का इस्तेमाल करे

यूट्यूब सर्च बार एक बहुत ही अच्छा tool है ये पता करने का की लोग किसी topic को कैसे सर्च कर रहे है जिससे आप उन्हें अपनी वीडियो में add कर सकते है।

Search bar के इस्तेमाल से आप अपने keyword से related दूसरे और long tail keywords ढूंढ सकते है। अगर आप इन keywords को अपनी वीडियो में ऐड करेंगे तो आप बेहतर रैंक कर पाएंगे।

इसलिए आपको Youtube search bar में जाना है और अपना topic डालना है। इसके बाद आपके सामने उससे related काफी सारे suggestions आएंगे जो users सर्च करते है।

Regular वीडियोस अपलोड करे

ऑनलाइन कामो में regularity बहुत जरुरी है अब चाहे आप ब्लॉग्गिंग करते हो या youtuber हो आपको वीडियोस निरंतर अपलोड करनी है। 

इससे Youtube par subscriber kaise badhaye में बहुत मदद मिलती है साथ ही यूट्यूब को भी signal जाता है की ये channel active है और वो आपकी वीडियोस की रैंकिंग को ऊपर करने लगता है।

अगर आप regular videos नहीं डालते और जब मान किया एक हफ्ते में या एक महीने में 1-2 video अपलोड करदी तब ऐसे आप एक अच्छे Youtuber नहीं बन पाओगे।

इसलिए आपको अपना एक schedual बनाना है और फिर उसको ठीक से फॉलो करना है। Youtube Par subscribers kaise badhaye के लिए आप चाहे तो week में 1 video ही अपलोड करे।

लेकिन वो timming आपको फिर फॉलो करनी ही है, अगर आप नए है तो आपको videos ज्यादा upload करनी चाहिए ताकि viewers के पास काफी content हो देखने के लिए।

Live streaming से Youtube par subscriber kaise badhaye

Live streaming के जरिये आप अपने subscribers के साथ अच्छे से इंटरैक्ट कर सकते है और उनके सवालो के जवाब दे सकते है।

ऐसा करने से वो आपकी वीडियो को शेयर करेंगे और नए views भी आपको मिलेंगे। Live streaming आप week में एक बार करके Q&A कर सकते है।

काफी यूटुबेरस अपने सब्सक्राइबर्स से जुड़ने के लिए इस तरीके का इस्तमल करते है। live streaming में आप जान सकते है की आपकी ऑडियंस के बारे में जान सकते है।

आप उनसे पूछ सकते है की आपको कैसा कंटेंट चाहिए ताकि आप और अच्छा काम अपनी वीडियोस में कर सके।

Collaborations से बढ़ाये अपने Youtube subscribers

Collab करके आप अपनी वीडियोस को ज्यादा ऑडियंस तक पंहुचा सकते है। आप अपने niche में दूर creators से contact करके उनके साथ मिल कर video बनाये।

ये वीडियो जब वो अपने चैनल पर अपलोड करेंगे तब आपको ज्यादा ऑडियंस मिलेगी और आपके सब्सक्राइबर्स भी बढ़ेंगे।

आप उन्हें email के जरिये कॉन्टेक्ट कर सकते है। आप उनके चैनल के About में जाए वह आपको contact details जैसे email address मिल जायेगा।

अपने चैनल पर interviews लेकर Youtube par subscriber kaise badhaye

इंटरव्यूज के जरिये आप अपने views को अपनी niche के famous लोगो से मिला सकते है और उनसे अपनी audience के दिए हुए सवाल पूछ सकते है।

Interviews आज कल यूट्यूब पर बाहत पॉपुलर हो रहे है, बहुत से channel सिर्फ interviews करके ही लाखो subscribers तक पहुंच गए है। 

उदहारण के लिए आप Satish k videos या Pawan agarwal के चैनल देख सकते है। ये लोग अपने channel पर interviews अपलोड करते है जिससे बहुत अच्छी जानकारी लोगो को मिल पाती है।

वीडियो में पहेली 10sec attractive बनाये



This post first appeared on Internetinhindi, please read the originial post: here

Share the post

Youtube par subscriber kaise badhaye [2500+ Subs Free Daily]

×

Subscribe to Internetinhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×