Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Instagram Par Follower Kaise Badhaye (21 तरीके) | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

इस पोस्ट में आप जानेगे Instagram par follower kaise badhaye (how to increase followers on instagram) के वो तरीके जो सच में काम करते है।

आज हम आपको instagram followers kaise badhaye वो सभी तरीके बतायेगे जिन्हे हर कोई बड़ा Instagram influencer इस्तेमाल करते है वो जिनसे वो Millions में फॉलोअर्स बना पाते है।

आज इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया नहीं बल्कि लोगो के bussiness और ऑनलाइन पैसे कमाने का  तरीका भी बन गया है।

लेकिन इन सबके लिए जरुरी है इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोअर्स का होना। इस पोस्ट के आखिर तक आप वो रियल तरीके सीख चुके होंगे जिससे instagram me followers kaise badhaye बताये गए है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए (10 टिप्स)

हमने इंटरनेट के SEO Experts जैसे Neil Patel, Briano Dean जैसे लोगो की रिसर्चस से कुछ ऐसी टिप्स आपके लिए तैयार की है जो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स तेज़ी से बढ़ाने में बहुत कारगर है।

1. अपनी प्रोफाइल को अच्छे से Customise करे।

2. पॉपुलर टॉपिक्स पर पोस्ट करे।

3. लाइव स्ट्रीमिंग को इंस्टाग्राम ज्यादा प्रमोट करता है।

4. Catchy और Engaging वीडियोस बनाये।

5. अपनी ऑडियंस की पसंद को पहचाने।

6. अपने कंटेंट को प्लान करे।

7. रिसर्च से पॉपुलर और ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढे।

8. अपनी ऑडियंस के कमैंट्स का रिस्पांस दे।

9. फेक फॉलोअर्स ऐड करने से बचे।

10. इंस्टाग्राम की Guidlines को फोलोव करे।

ये 10 टिप्स अगर आप अच्छे से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो कर लेते है तो आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा।

लेकिन अगर आप एक रियल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनने का सोच रहे है तब आपको और ज्यादा डिटेल में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के तरीके सीखे होंगे जो आपको इस पोस्ट में सीखने को मिलेंगे।   

Instagram Par Follower Kaise Badhaye (How To Increase Followers on instagram)

instagram pe followers kaise badhaye का एक ही तरीका है और वो है आपकी पोस्ट और प्रोफाइल की रीच बढ़ाना यानि उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाना।

सिंपल सा लॉगिन है जितने ज्यादा लोगो तक आपकी पोस्ट पहुंचेगी उतने ज्यादा चान्सेस होंगे आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ने की।

आपने देखा होगा की किसी की एक ही पोस्ट वायरल हो जाती है जिससे उसे लाखो फॉलोअर्स मिल जाते है, तो ये कैसे होता है क्या आप भी ऐसा कर सकते है? इसका जवाब है हां।

आपको बस ये बताई गई 21 Tips अपने इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल करनी है और आप भी फ्री में अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स को राकेट स्पीड से फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे।

1. नियमित पोस्ट करे

सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं किसी भी काम में सफल होने के लिए discipline बहुत जरुरी है। इंस्टाग्राम पर भी आपको हर दिन पोस्ट्स पब्लिश करनी है और कोशिश करनी है की ये रूटीन टूटे नहीं।

ऐसा करने से नियमित आप अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऑडियंस तक पंहुचा पाएंगे और इंस्टाग्राम भी आपके अकाउंट को एक्टिव मानेगा और आपकी पोस्ट को ज्यादा लोगो तक पहुचायेगा।

2. ट्रेडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करे

सोशल मीडिया पर हर कोई ट्रेडिंग चीज़े देखना पसंद करता है। आपको ऐसे टॉपिक्स को इंटरनेट पर ढूंढना है जो ट्रेंड में हो और इंटरनेट पर वायरल हो रहे हो।

जब कोई नयी चीज़ इंस्टाग्राम पर डालते है तो बहुत चान्सेस है की आपकी पोस्ट शेयर की जाये जिससे आपको लाइक्स और कमैंट्स भी मिलेगी साथ ही आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे।

3. वीक में एक बार लाइव आये

Neil patel के अनुसार instagram par follower kaise badhaye में इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम वीडियो बहुत मदद करती है।

रिसर्च में देखा गया है की लाइव स्ट्रीम वीडियो को इंस्टाग्राम दूसरी पोस्ट्स के मुकाबले ज्यादा प्रमोट करता है और ज्यादा ऑडियंस तक आपकी वीडियो पहुँचती है।

इसलिए आपको काम से काम वीक में एक बार लाइव आकर अपने फॉलोअर्स के साथ कनेक्ट होना चाहिए। इससे आप नयी ऑडियंस तक भी पहुचेगे और आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे।

4. Images और वीडियोस को पोस्ट करे

सोशल मीडिया पर लोगो को टेक्स्ट से जायदा इमेजेज और वीडियोस देखना पसंद होता है। इसलिए आप भी टेक्स्ट का काम और अट्रैक्टिव इमेजेज और वीडियो का ज्यादा इस्तेमाल करे।

इमेज आपको High quality की लेनी है साथ ही आप इमेजेज पर कुछ अट्रैक्टिव टेक्स्ट भी लिख सकते है जिससे लोगो को वो और भी पसंद आये।

वीडियो को कोशिश करे engaging बनाने की जिससे इंस्टाग्राम पर लोग आपकी वीडियो को देखे और लिखे कमेंट भी करे जिससे इंस्टाग्राम पर सिग्नल ज्यागा की आपकी पोस्ट्स लोगो को पसंद आ रही है।

5. Users को पसंद आने वाली पोस्ट डाले

इंस्टाग्राम पर बहुत से influencers ये गलती है की वो ऐसी पोस्ट्स डालते है जो उन्हें पसंद आती है। लेकिन जोरई नहीं की जो पोस्ट आपको पसंद हो वो दूसरे users को भी पसंद आए।

ये बात आपको धयान रखनी है की हमेशा ऐसा कंटेंट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के लिए पब्लिश करे वो आपकी ऑडियंस को पसंद आये।

इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करनी होगी और अपनी पूरी पब्लिश की गई इंस्टाग्राम पोस्ट्स को analyse करना होगा जिससे आपको पता चलेगा की किस तरह की पोस्ट्स लोगो को पसंद आ रह है।

6. इंस्टाग्राम Ads का इस्तेमाल करे

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की instagram par followers kaise badhaye के लिए जरुरी है की आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो तक पहुंचे यानी आपकी पोस्ट की Reach ज्यादा हो।

इसके लिए आर्गेनिक तरीके तो है जो फ्री होते है लेकिन उन्हें काम करने में थोड़ा टाइम लग जाता है जब instagram ads से ये काम आप काम समय में कर सकते है।

ऐसा नहीं है की आपको बहुत पैसे खर्च करने पड़ेगे एड्स, आप बस कुछ अच्छी पोस्ट्स पर ads चलाये ताकि आपको नयी audience मिल सके इंस्टाग्राम पर और आपके फॉलोअर्स बाद सके।

7. अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले

इंस्टाग्राम पर आपने देखा होगा की नार्मल अकाउंट में आपको ads का ऑप्शन नहीं मिलता न ही दूसरे फीचर्स मिलते है जो फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करते है।

इसलिए सबसे पहले आपको अपने इस्टाग्राम प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना है। जब आप अपने इस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट बदल देंगे तो आपको ads के साथ साथ बहुत से फीचर्स मिल जायेगे।

इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर आपको switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपका अकॉउंट एक प्रोफ़ेशनल अकाउंट में कन्वर्ट हो जायेगा।

8. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे

इसमें कोई शक नहीं की आप इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा पॉपुलर है और इमेजेज और वीडियोस बहुत ज्यादा इंस्टाग्राम पर देखी जाती है। लेकिन आपको ये नहीं भूलना चाहिए की दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी काफी पॉपुलर है।

आपको दूसरे सोशल मीडिया पर भी अपनी पोस्ट्स को पब्लिश करना है और वह से भी users को अपने इस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करने के लिए बोलना है।

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्विटर, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करे, वह से आपको नयी ऑडियंस मिलगे और अगर उन्हें आपकी पोस्ट्स अच्छी लगेगी तो आपको फॉलो जरूर करेंगे।

9. Tags का इस्तेमाल करे

Tag करना भी एक अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऑडियंस तक अपनी पोस्ट को पहुंचाने का। लेकिन आप बिना वजह किसी को भी अपनी पोस्ट्स में Tag ना करने लगे।

आपको अपने फ्रेंड्स, फॅमिली मेंबर्स आदि को अच्छी पोस्ट्स में Tag करना है। ध्यान रखे आपको tags का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना है वार्ना लोगो को irritate करने लगेंगे।

आप खुद से अपने फ्रेंड्स और फ़माइली मेंबर्स को tag करने के लिए भी बोल सकते है। Tags से फ़ायदा ये होता है की आपकी पोस्ट्स उन्हें प्रोफाइल पर भी दिखती है जिससे इंस्टाग्राम पर नए फॉलोअर्स मिलते है।

10. Collaborate करे दूसरे क्रिएटर्स के साथ

कोलैबोरेशन करना एक बहुत ही अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम पर नए users तक अपना कंटेंट पहुंचाने का। इसमें आपको अपने जैसे इंस्टाग्राम influencers से कांटेक्ट करना होता है।

आप अपने जैसे influencers को कांटेक्ट करके उनके साथ वीडियोस बना सकते है या लाइव स्ट्रीम कर सकते है जिससे आप दोनों ही अपने कंटेंट को ज्यादा इंस्टाग्राम ऑडियंस तक शेयर कर सकते है।

इस तरीके में आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी niche के influencers को ढूंढना है और उन्हें collaboration के बारे में पूछना है।

11. फॉलोअर्स बढ़ाने की एप्प्स का इस्तेमाल करे

इंटरनेट पर आपको बहुत सी ऐसी instagram par follower kaise badhaye apk apps भी मिल जाएगी जिनसे आप followers बढ़ा सकते है।

ये ऐसी Apps होती है जिमे आपको follow करना होता है बदले में आपको भी followers मिलते है। ऐसी एप्प्स की लिस्ट आपको इस पोस्ट में नीचे मिल जाएगी।

आपको बता दे की ये Apps आपके followers बढ़ा तो देती है लेकिन इनका इस्तेमाल करना उतना सेफ नहीं होता साथ ही फॉलोअर्स भी geniune नहीं मिलते।

12. इंस्टाग्राम पोस्ट में Engagement बढाए

जब भी कोई user आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को like या उस पर कमेंट करता है तो इंस्टाग्राम को सिग्नल जाता है की लोगो को आपकी पोस्ट अच्छी लग रही है जिससे वो आपकी पोस्ट को और ज्यादा प्रमोट करता है।

जब तक आपकी पोस्ट्स पर engagement नहीं बढ़ेगा तब तक आपक इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऑडियंस तक अपनी पोस्ट्स नहीं पंहुचा पाएंगे।

अपनी पोस्ट पर engagement यानि ज्यादा लाइक्स और कमैंट्स बढ़ाने के लिए आप अपनी पोस्ट में users से कोई question पूछ सकते है या उनके Reviews मांग सकते है।

13. Giveaways करे

यूट्यूब पर आपने कोई ना कोई वीडियो तो ऐसी देखि होगी जिसमे Creator Giveaways करते है। ये ही तरीका आप इंस्टाग्राम पर भी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

आपको Giveaways के लिए ये conditons रखनी है की जो ज्यादा पोस्ट को शेयर और like करेगा उसे कुछ Gift दिया जायेगा।

लोगो को ऐसे Giveaways बहुत पसंद आते है, यकीन हां आपको अपना Giveaway पूरा भी करना है वार्ना एक बार आपकी negative image बन गई तो फिर फॉलोअर्स बढ़ाना काफी मुश्किल हो सकता है।

14. Fake पोस्ट्स ना करे

आज फेक न्यूज़ और पोस्ट्स काफी ज्यादा पब्लिश की जाती है लेकिन आपको ऐसा करने से बचना है और ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं डालनी है जिससे किसी को कोई प्रॉब्लम हो या वो rules के अगेंस्ट हो।

हमेशा सही जानकारी शेयर करे जिससे लोगो का आपमें trust बनेगा और लोग आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर भी करेंगे। अगर आप फेक news पब्लिश करेंगे तो आपका अकाउंट Ban भी हो सकता है।

15. अपनी niche पर फोकस करे

Instagram Par Followers kaise badhaye में ये बहुत जरुरी है की आप अपनी niche के हिसाब से पोस्ट्स पब्लिश करे। जैसे अगर आप टेक्नोलॉजी से रिलेटेड पोस्ट्स पब्लिश करते है तो उसी तरह की पोस्ट करे।

ऐसा ना करे की कभी health रिलेटेड पोस्ट पब्लिश की कभी टेक रिलेटेड, ऐसा करने से आपके फॉलोअर्स भी कंफ्यूज होंगे की आपकी प्रोफाइल है किस catagory की और इंस्टाग्राम भी आपकी पोस्ट को सही से प्रमोट नहीं कर पायेगा।

16. वीडियोस में फेस दिखाए

Georgia Tech के एक सर्वे के अनुसार वो पोस्ट जिनमे फेस होते है उनपर ज्यादा लिखे आते है मुकाबले जिन पोस्ट्स में फेसेस नहीं होते।

आप अगर अब तक अपनी Reels में या वीडियोस में फेस नहीं दिखते है तो कोशिश करे की फेस दिखाए इससे वीडियो में एक ट्रस्ट भी बनता है और इंस्टाग्राम की Algortm भी वीडियो को ज्यादा प्रमोट करता है।

17. ट्रेंडिंग #hashtags का इस्तेमाल करे

Trending hashtags का इस्तेमाल अपनी पोस्ट में जरूर करे इंस्टाग्राम के सबसे पॉपुलर 3 hashtags है #photography #love #instamood इनके अलावा आप अपनी niche के हिसाब से भी पॉपुलर hashtags ढूंढ सकते है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के लिए पॉपुलर hashtags कैसे ढूंढे का तरीका नीचे आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा। सही hashtags से आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो तक इंस्टाग्राम पर पहुँचती है।

18. पोस्ट में 6 से ज्यादा Hashtags इस्तेमाल ना करे

रिपोर्ट्स में देखा गया है की 6 से ज्यादा Hashtags इस्तेमाल करने वाली पोस्ट की reach कम होती है। इसलिए आपको maximum 6 hastags का ही एक पोस्ट में इस्तेमाल करना है।

आपको इन छोटी छोटी बातो का ध्यान रखना है क्युकी ये छोटी हकती बाते ही बड़े इम्पैक्ट डालती है। आपको खुद से भी अपनी पोस्ट्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने है।

जब आप खुद से अपनी पोस्ट्स पर experiments करेंगे तो आपको वो सही तरीके पता चलेंगे जो आपके लिए फॉलोअर्स बढ़ाने में काम करते है।

19. अपनी Catagory से रिलेटेड लोगो को फॉलो करे

अपनी catagory से related लोगो को Follow जरूर करे इससे वो आपको Follow back करेंगे और आपकी ऑडियंस बढ़ेगी।

जब आप अच्छे एकाउंट्स को फॉलो करते है तो बदले में वो भी आपको फॉलो करते है जिससे आपकी पोस्ट्स ज्यादा लोगो को दिखती है।

ऐसा नहीं है की आपको बहुत सारे एकाउंट्स को फॉलो करना है, आप सिर्फ अच्छे एकाउंट्स को फॉलो करे जो आपकी niche के हो और उनके पास फॉलोअर्स भी हो।

20. कमैंट्स का रिप्लाई करे

अगर आपकी पोस्ट्स पर कमैंट्स आते है तो आपको उनका रिस्पांस जरूर देना चाहिए। ऐसा करने से आपके Followers को ये संकेत जाता है की आप अपनी audience के साथ कनेक्ट रहते है।

अगर आप कमैंट्स का रिस्पांस नहीं करते तो आप देखेंगे की धीरे धीरे लोग आपकी पोस्ट्स पर कमैंट्स करना भी काम कर देंगे जिसके कारण आपकी पोस्ट्स की रीच फिर से काम होने लगेगी।

21. प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करे

अपनी Profile को अच्छे से Setup करे, एक अच्छी सी instagram bio लिखे और नाम भी Stylish और trending का चुने। एक अछि दिखने वाली प्रोफाइल सबको पसंद आती है।

इंस्टाग्राम पर अच्छी बायो लिखे और प्रोफाइल फोटो अच्छी लगाए जिससे आपका अकाउंट एक professional अकाउंट लगे, क्युकी कोई भी बेकार दिखने वाली प्रोफाइल को फॉलो नहीं करता।

Ads से Instagram Par Follower Kaise Badhaye

जैसा की हमने आपको बताया की जितने ज्यादा लोगो तक आपको पोस्ट और प्रोफाइल पहुंचेग



This post first appeared on Internetinhindi, please read the originial post: here

Share the post

Instagram Par Follower Kaise Badhaye (21 तरीके) | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

×

Subscribe to Internetinhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×