Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

YouTube Video Viral Kaise Kare [10 तरीके] | यूट्यूब पर अपनी वीडियो वायरल कैसे करें

इस पोस्ट में आप जानेगे Youtube video Viral kaise kare साथ ही जानेगे Youtube Shorts video kaise viral करे ताकि आप पा सके लाखो व्यूज और सब्सक्राइबर्स अपने यूट्यूब चैनल पर।

क्या आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं ओर आपका कोई भी वीडियो वायरल नहीं हो रहा है। आपने देखा होगा की बहुत से लोग सिर्फ एक वीडियो वायरल होने की वजह से रातो-रात फेमस हो जाते है।

वीडियो अगर वायरल हो जाती है यूट्यूब पर तो बहुत कम समय में ही आप लाखो सब्सक्राइबर्स और व्यूज पा सकते है जिससे यूट्यूब से अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

वैसे तो वीडियो वायरल करने का कोई specific तरीका नहीं है लेकिन कुछ चीजे है जिन्हे करने से आपकी वीडियो के वायरल होने के चान्सेस काफी बड़ सकते है, तो चलिए जानते है उन तरीको के बारे में।

YouTube Video Viral Kaise Kare (यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें)

यूट्यूब पर वैसे तो काफी वीडियोस वायरल होती रहती है लेकिन सबमे एक बात कॉमन होती है की जो भी वीडियो वायरल होती है उसमे कुछ नया और लोगो को पसंद आने वाला कंटेंट होता है।

कब कोनसी वीडियो वायरल हो जाये इसके बारे में ज्यादा कुछ कहा तो नहीं जा सकता लेकिन यूट्यूब के एक्सपर्ट्स ने ये 6 तरीके ढूंढे है जो वीडियो को वायरल करने में मदद करता है।

1. Video की Quality बेहतर करें

2. Topic ट्रेंड के अनुसार हो

3. अपने Video के Tittle पर ध्यान दें

4. Thumbnail आकर्षित बनाये

5. सही Tags का इस्तेमाल करें 

आप भी इन तरीको को अपनी वीडियो में अपना कर अपनी यूट्यूब की वीडियोस को वायरल कर सकते है और अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते है।

1. Video की Quality बेहतर करें

अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल करना चाहते है, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने वीडियो की क्वालिटी पर खास ध्यान देना होगा।

कभी भी अपने वीडियो से लोगों को इधर उधर भटकाने की गलती करें, आप अपने वीडियो में हमेशा एकदम सटीक जानकारी दें।

कोई भी वीडियो लोगों को तभी पसंद आती है जब वीडियो में कही गई बात लोगों को ठीक से सुनाई दे और समझ आये।

इसके लिए यह जरूरी है कि आप अपने YouTube Video की ऑडियो और वीडियो दोनों को ही बेहतर बनाये ताकि आपका YouTube Video Viral हो सकें।

2. वीडियो टॉपिक ट्रेंड के अनुसार चुने

बहुत सारे लोग रोजाना यूट्यूब पर वीडियो बनाते है लेकिन उनका वीडियो वायरल नही होता है क्युकी वो लोग ट्रेंड में क्या चल रहा है या लोग क्या देखना चाहते है उस पर रिसर्च नहीं करते है।

YouTube Me Video Viral Kaise Kare, इसके लिए जरूरी है कि आप अचे से रिसर्च करके Trending Topics पर वीडियो बनाएं।

आजकल Trend का जमाना है इसलिए वैसे वीडियोस बनाये जिसे लोग ज्यादा YouTube Par Search करते है। यूट्यूब पर आपका वीडियो तभी वायरल होगा जब ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखेंगे।

यूट्यूब भी ऐसे वीडियोस को वायरल करता है जो कि ज्यादा सर्च किये जाते है एवं लोगों द्वारा अधिक पसंद किये जाते है। इसलिए Trending या Searchable Topics पर वीडियो बनाएं ताकि आपका भी YouTube Video Viral हो सके।

3. Copyright से दूर रहे

जिनको कॉपीराइट के बारे में जानकारी नही है उन्हें यह बताना चाहेंगे कि यदि आप यूट्यूब पर किसी दूसरे का कंटेंट या वीडियो कॉपी करते है तो आपको Copyright Claim मिल जाता है।

इसलिए जो भी वीडियोस आप यूट्यूब पर डालते है, उसमें खुद के बनाये कंटेंट्स का ही प्रयोग करें। ध्यान रहे की आप इंस्टाग्राम से या टिक टोक जैसे प्लेटफॉर्म्स से भी वीडियोस डाउनलोड करके अपलोड नहीं कर सकते।

आप अपने वीडियो में किसी Image या Music का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जहाँ से आप Free Music or Image का प्रयोग कर सकते है।

4. अपने Video के Tittle पर ध्यान दें

YouTube Par Video Viral करने के लिए आपको अपने वीडियो के Tittle पर खास ध्यान देने की जरूरत है। आपको Tittle में वैसे Keyword का ही प्रयोग करना चाहिए जो लोगो द्वारा ज्यादा सर्च किये जाते है।

इसके लिए आपको Google पर बहुत सारे Tools भी मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करके आप Searchable Tittle खोज सकते है।

जब भी कोई व्यक्ति उस Tittle से वीडियो सर्च करें तो सबसे पहले आपका वीडियो सर्च में आये। इससे आपके यूट्यूब वीडियो के वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है।

5. Thumbnail आकर्षित बनाये

यूट्यूब वीडियो पर Thumbnail का भी Attractive होना बहुत जरुरी है क्यूंकि लोगों को सबसे पहले वीडियो का Thumbnail ही दिखता है और लोग thumbnail देखकर ही वीडियो पर क्लिक करते है।

ऐसे में अगर आप Thumbnail को आकर्षित बनायेंगे तो लोग यूट्यूब पर आपके वीडियो देखते ही क्लिक कर देंगे और जब आपके वीडियो पर लोग ज्यादा से ज्यादा क्लिक करेंगे।

6. सही Tag का इस्तेमाल करें 

आपको बता दे कि यूट्यूब वीडियो Tag के द्वारा भी वायरल होता है लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नही है कि आप बिना जरूरत के टैग का इस्तेमाल करें।

अपने वीडियोस पर अधिक टैग का इस्तेमाल करें, YouTube Par Video Viral kaise kare के लिए आप Tools की मदद से भी टैग डाल सकते है। हमेशा अपने टॉपिक से संबंधित Tag का ही इस्तेमाल करें।

अब तक आपने जाना की Youtube Video Viral Kaise Kare और उम्मीद करता हूँ की आपको यूट्यूब वीडियो वायरल करने के तरीके के बारे में समझ गया होगा।

YouTube Shorts Video क्या है?

शार्ट वीडियोस की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने एक नये फ़ीचर्स को शुरू किया है जिसमें आप 60 सेकेंड तक के वीडियो डाल सकते है।

भारत मे TikTok App के बैन होने के बाद से YouTube Shorts काफी प्रचलन में है। अगर आप भी एक यूटूबर है तो YouTube Shorts Video का फीचर इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से अपने वीडियोस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते है और यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते है।

YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare

यूट्यूब शॉर्ट्स 60sec की वीडियोस होती है जिन्हे लोग देखना बहुत पसंद करते है, एक तो ये वीडियोस ज्यादा टाइम कोन्सुमिंग नहीं होती दूसरा यूजर जो देखना चाहता है तो देख पाता है।

यूट्यूब शॉर्ट्स के इस्तेमाल से आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करके अपनी दूसरी वीडियोस तक users को ले जा सकते है जिससे आप सब्सक्राइबर्स के साथ-साथ ऑनलाइन पैसे कमा सकते है यूट्यूब से।  

आप इन बताये गये तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने YouTube Shorts की वीडियो को वायरल कर सकते है।

1. सही YouTube Niche को चुनें

2. हैशटैग (#Shorts) का इस्तेमाल करें

3. Video की क्वालिटी पर ध्यान दें

4. Regular वीडियो अपलोड करें

5. Tittle और Description अच्छे से लिखे

वैसे तो यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल करने का कोई ऑफिसियल या 100% वर्किंग वाला तरीका नहीं है लेकिन काफी रिसर्च के बाद कुछ पैटर्न्स हमने ढूंढे है जो हमने सभी वायरल वीडियोस में मिले।

आप इन तरीको को अपनी वीडियोस में अपना कर उनके वायरल होने के चान्सेस को कई गुना बढ़ा सकते है, चलिए डिटेल्स में जानते है यूट्यूब पर वीडियोस को वायरल करने के तरीको के बारे में।  

1. सही YouTube Niche को चुनें

एक यूटूबर के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि वो सही Youtube Niche को चुनें। जिसका सीधा मतलब यह होता है कि आपको एक टॉपिक का चयन करना होगा, जिससे संबंधित आप YouTube Shorts बनाएंगे।

जैसे कि अगर आपका चैनल ब्यूटी से संबंधित है तो यूट्यूब शॉर्ट्स इसी से संबंधित बनाये। आपको अपने वीडियो में 60 सेकंड में ही अच्छी और सही जानकारी देनी है एवं वीडियो के Quality पर भी खास ध्यान देना है।

आजकल लोग YouTube Par Shorts Videos देखना काफी पसंद करते है। इसलिए अगर आप लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए वीडियोस बनाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल से जुड़ेंगे जिससे आपके वीडियो वायरल होने के चांस भी बढ़ जायेंगे।

2. हैशटैग (#Shorts) का इस्तेमाल करें

हैशटैग (#) आपके वीडियो की Reach बढ़ाने में मदद करता है। सिर्फ यूट्यूब ही नहीं बल्कि और भी सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके में भी अच्छे और पॉपुलर hastags का इस्तेमाल बहुत जरुरी है।

hastags को अपनी वीडियोस में ऐड करने से आपकी वीडियोस और ज्यादा लोगो तक पहुंच पाती है। आपको ऐसे पॉपुलर hastags को अपनी वीडियो के टॉपिक्स के अनुसार चुनना है।

वीडियोस में Hastags ऐड करते हुए इस बात का ध्यान रखे की आप irrelevant hastags ऐड ना करे क्युकी ऐसा करने से वीडियोस उन लोगो को दिखेगी जिन्हे उसमे इंट्रेस्ट नहीं है जिससे व्यूज नहीं आएंगे।

3. Video की क्वालिटी पर ध्यान दें

जैसा कि हमनें आपको पहले बताया है कि YouTube Shorts पर आप 60 सेकेंड तक के वीडियो ही अपलोड कर सकते है।

आपको इस बात



This post first appeared on Internetinhindi, please read the originial post: here

Share the post

YouTube Video Viral Kaise Kare [10 तरीके] | यूट्यूब पर अपनी वीडियो वायरल कैसे करें

×

Subscribe to Internetinhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×