Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

App Hide Kaise Kare किसी भी फ़ोन में | किसी भी ऐप को कैसे छुपाए

इस पोस्ट में आप जानेगे App hide Kaise Kare या किसी भी ऐप को कैसे छुपाए किसी भी फ़ोन में ताकि जिन ऐप्स को आप नहीं चाहते की कोई देखे उन्हें आप अपने फ़ोन में हाईड कर सके।

वैसे तो बहुत से एंड्राइड और iPhones में ये फीचर in-built आता है लेकिन कुछ पुराने फ़ोन में शायद आपको ये फीचर ना मिले, लेकिन बहुत सी ऐसी ऐप्स और थीम्स आती है जिनसे आपको ये फीचर मिल जायेगा।

ऐप हाईड के जरिये आप अपने सोशल मीडिया एप्स जैसे व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, फोटो साफ़ करने वाला ऐप्स के साथ-साथ अपनी फोटो गैलरी या कोई चैटिंग ऐप को हाईड कर सकते है।

App Hide Kaise kare

अपने फ़ोन में ऐप्स हाईड करने के लिए फ़ोन की सेटिंग्स में जाये, यहाँ आपको सबसे ऊपर सर्च में App Hide लिख कर सर्च करना है। अब App Hide का ऑप्शन आ जायेगा जिसमे सभी ऐप्स की लिस्ट आएगी। अब ऐप्स की लिस्ट में से जिस भी ऐप को हाईड करना है उसे सेलेक्ट करके हाईड कर दे।

सभी फ़ोन्स में ये App Hide करने का फीचर अलग-अलग नाम से दिया हुआ होता है, और हर फ़ोन की सेटिंग्स भी अलग होती है इसलिए आप सर्च करके आसानी से किसी भी फ़ोन में इस फीचर को ढूंढ सकते है।

किसी भी ऐप को कैसे छुपाए

सबसे पहले आपको अपना फ़ोन अपडेट करना है लेटेस्ट एंड्राइड Version पर ताकि अगर आपके फ़ोन में ये फीचर नहीं है तो हो सकता है अपडेट के बाद आ जाये।

Step1- अपने फ़ोन की सेटिंग्स को ओपन करे।

Step2- सेटिंग्स में आपको सबसे ऊपर सर्च बार मिलेगी, इसमें App hide लिख कर सर्च करे।

Step3- अब अपने FingerPrint से या पासवर्ड से लॉक खोले।

Step4- यहाँ आपको होने में इनस्टॉल की हुई सभी ऐप्स मिल जाएगी, जिस भी ऐप को लॉक करना है उस पर क्लिक करदे।

वैसे तो हम आपको हर फ़ोन के बारे में अलग से एक-एक करके app ko hide kaise kare आपको बताने वाले है लेकिन आप इस तरीके से भी ऐप को हाईड कर सकते है।

Vivo Me App Hide Kaise Kare

वीवो के फ़ोन में ऐप्स को हाईड करने के लिए फ़ोन की सेटिंग्स में से Security & Privacy में जाये। यहाँ आपको Privacy & app encryption का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे। यहाँ सभी ऐप्स की लिस्ट मिलेगी, जिस भी ऐप को हाईड करना है उस पर क्लिक करदे।

वैसे तो वीवो के सभी फ़ोन्स जिन्हे लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम आता है में ये App hide करने का फीचर दिया हुआ होता है। वीवो में ऐप हाईड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

Step- अपने वीवो फ़ोन में सेटिंग्स ओपन करे।

Step2- यहाँ से Security के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step3- सिक्योरिटी में आपको Privacy & App Encryption का ऑप्शन मिलेगा इस ओपन करे।

Step4- यहाँ आपको Hide App का फीचर मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step5- यहाँ आपके वीवो फ़ोन में मौजूद सभी ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी जिन पर क्लिक करके उन्हें हाईड कर सकते है।

इस तरह से आप वीवो फ़ोन में आसानी से ऐप्स को हाईड कर सकते है। इन ऐप्स को वापस से unhide करने के लिए App hide के ऑप्शन के नीचे ही Unhide का ऑप्शन आपको मिल जायेगा।

वीवो में एक बार आप App हाईड करने के बाद आप उस ऐप्प को इस्तेमाल करने के लिए 2 Fingers से स्क्रीन पर नीचे से ऊपर स्लाइड करके Hidden Apps को ओपन कर सकते है।

Mi Phone Me App Hide Kaise Kare

Mi, Redmi या Realme के फ़ोन्स में ऐप हाईड करने के लिए सेटिंग्स में से Apps के ऑप्शन में जाये। यहाँ आपको App Lock का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे और Hidden Apps के लिए लॉक सेट करे। अब ऐप्स की लिस्ट में से जिस भी ऐप को हाईड करना है उस पर क्लिक करके हाईड करदे।

Mi के फ़ोन्स में एंड्राइड को थोड़ा मॉडिफाई किया हुआ होता है जिससे उसमे काफी सारे फीचर्स जैसे Call recording और Application hide kaise kare का फीचर inbuilt ही मिल जाता है।

Step1- अपने Mi या Redmi के फ़ोन में सेटिंग्स में जाये।

Step2- Mi फ़ोन की सेटिंग्स में App का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step3- अब हिडन ऐप्स के लिए Lock सेट करे ताकि कोई और उन्हें ओपन ना कर सके।

Step4- अब जिस भी app को hide करना है उस पर Tick करदे।

इस तरह से Mi के फ़ोन्स में इनस्टॉल की हुई किसी भी ऐप को हाईड कर सकते है। हाईड की हुई ऐप्स को वापस से Unhide करने के लिए Hide करने से ऑप्शन में साइड में ही unhide का ऑप्शन मिलता है।

ज्यादा अच्छे से समझने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते है की कैसे mi के फ़ोन में ऐप हाईड होती है।

Mi के फ़ोन्स में ऐप को हाईड करने के बाद उन्हें इस्तेमाल करने के लिए कुछ फ़ोन्स में menu ओपन करके Left से Right में 2 बार स्क्रीन पर स्लाइड करके हिडन ऐप्स को देख सकते है।

अगर आपके फ़ोन में gesture का फीचर नहीं है तब आपको जहा से ऐप हाईड की थी वही से ऐप को इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Samsung Me App Hide Kaise Kare

सैमसंग के फ़ोन्स में ऐप्स हाईड करने के लिए सेटिंग्स में जाये, यहाँ Home Screen का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे। यहाँ Hide Apps का फीचर मिलेगा इसे ओपन करे और जिस भी ऐप को हाईड करना है उस पर क्लिक करदे।

इस फीचर को सैमसंग फ़ोन्स में आप होम स्क्रीन से भी ओपन कर सकते है। बस स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करके Home Screen Settings ओपन करले यहाँ आपको Hide Apps का ऑप्शन मिल जायेगा।

Step1- अपने सैमसंग फ़ोन्स की सेटिंग्स ओपन करे।

Step2- सेटिंग्स में से Home Screen पर क्लिक करे।

Step3- यहाँ Hide Apps का ऑप्शन मिलेगा इसे ओपन करे।

Step4- अब जिस ऐप को हाईड करना है उस पर क्लिक करते ही वो ऐप हाईड हो जाएगी।

इस तरह से आप सैमसंग के फ़ोन्स में ऐप को हाईड कर पाएंगे। इन ऐप्स को वापस से unhide करने के लिए बस यहाँ से App के icon के ऊपर बने Minus पर क्लिक करके unhide कर सकते है।

Oppo Mobile Me App Hide Kaise Kare

ओप्पो के फ़ोन में ऐप्स हाईड करने के लिए सेटिंग्स में Privacy के ऑप्शन में जाये। यहाँ से App Hide पर क्लिक करे और लिस्ट में से जिस ऐप को हाईड करना है उसे सेलेक्ट करके हाईड करदे।

Oppo में ऐप्स को हाईड करते वक़्त आपको एक Pass-Code बनाने का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप इन Hidden Apps को देख सकते है।

जैसे अगर आप पास कोड *123# बनाते है तो आप अपने फ़ोन में ये कोड डायल करके हिडन ऐप्स को ओप्पो के फ़ोन्स में देख और इस्तेमाल कर पाएंगे।

Hide App With Calculator

अपने फ़ोन में ऐप्स को कैलकुलेटर ऐप में हाईड करने के लिए आपको प्लेस्टोरे से Calculator Vault ऐप को डाउनलोड करना होगा। अब इस Calculator App hide को ओपन करे और सभी पेर्मिशन्स एक्सेप्ट करके जिन ऐप्स को हाईड करना है उन्हें सेलेक्ट करके हाईड करदे।

आपको बता दे की हमने बहुत सी कैलकुलेटर ऐप्स को ऐप हाईड करने के लिए test किया लेकिन उनमे से कोई भी ठीक से काम नहीं करती।

हां कुछ Hide App With Calculator आपके फ़ोन में इनस्टॉल की हुई ऐप्स का क्लोन बना कर उसे जरूर हाईड कर देती है।

लेकिन ऐसी application hide kaise kare की ऐप्स आपके फ़ोन में सभी तरह की Permission मांगती है जिससे आपके फ़ोन का डाटा भी हैक हो सकता है।

इसलिए हम आपको ऐसी ऐप्स इस्तेमाल ना करने की सलाह देंगे। अपने फ़ोन में ऐप्स हाईड करने के लिए ऊपर बताये गए तरीको को या फिर नीचे बताये गए App hide Karne wale ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते है।

App Ko Hide Karne Wala App [TOP 5]

ज्यादातर एंड्राइड फ़ोन्स में ऐप हाईड करने के लिए in-built Feature दिया होता है लेकिन अगर आपके फ़ोन में ये फीचर नहीं है तब आप इन Best App Hide karne wala app को इस्तेमाल कर सकते है।

1. Apex Launcher

2. Microsoft Launcher

3. Dialer Lock-AppHider

4. POCO Launcher 2.0

5. C Launcher

ये सभी आपके फ़ोन में लांचर की तरह काम करेंगे क्युकी ऐप हाईड करने का फीचर लांचर में ही मिलता है। आप इनमे से किसी भी एक ऐप को इनस्टॉल करके उनमे ऐप हाईड कर सकते है।

क्या ऐप हाईड करने के बाद भी कोई ऐप को देख सकते है?

ये सवाल बहुत लोगो के मन में आता है, और इसका जवाब है की हां ऐप हाईड होने के बाद भी कुछ तरीके है जिन्हे कोई भी इन हिडन ऐप्स को देख और इस्तेमाल कर सकता है।

उदहारण के लिए प्लेस्टोरे में जाकर ऐप को सर्च करके ओपन किया जा सकता है, या फिर फ़ोन के ही सर्च बार में ऐप को सर्च करके भी हिडन ऐप्स को देख सकते है।

सबसे अच्छा है की आप या तो ऐप को नाम और आइकॉन चेंज करके पासवर्ड लगा दे या फिर अपने फ़ोन का पासवर्ड किसी को ना बताये।

Final Words On App Hide Kaise Kare

एंड्राइड फ़ोन्स में बहुत से फीचर्स आपको पहले से ही इन्सटाल्ड मिलते है। ऐप लॉक या हाईड करने का फीचर भी अब सभी नए एंड्राइड फ़ोन्स में मिलता है।

अगर आपके पास कोई ऐसा फ़ोन है जिसमे ये फीचर नहीं है तब आप इस पोस्ट में बताये गए अप्प हाईड करने वाला ऐप लॉचर डाउनलोड कर सकते है।

वैसे आपको ऐसी थर्ड पार्टी ऐप्स को काम ही इस्तेमाल करना चाहिए क्युकी ये ऐप्स परमिशन बहुत मांगती है जिससे आपके फ़ोन का डाटा भी लीक हो सकता है।

अगर जाकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे और किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमैंट्स में लिख सकते है।

FAQ

मेरे फोन में ऐप हाइड कैसे होगा?

अपने फ़ोन में ऐप हाईड करने के लिए सेटिंग्स में जाये और ऊपर से सर्च बार में App Hide लिख कर सर्च करे। अब ऐप हाईड का ऑप्शन खोले और जिन ऐप्स को हाईड करना है उन्हें सेलेक्ट करे। बस अब आपकी ऐप्स हाईड हो जाएगी जिन्हे आप वापस से क्लिक करके unhide भी कर सकते है।

छुपाने वाला ऐप कौन सा है?

अगर आपके फ़ोन में App hide करने का फीचर नहीं है तब आप Apex launcher या Microsoft launcher को प्लेस्टोरे से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इन ऐप्स में आपको ऐप हाईड करने का फीचर मिल जाता है।

क्या आप सैमसंग पर ऐप्स छुपा सकते हैं?

सभी एंड्राइड फ़ोन्स में App hide करने का फीचर होता है, अगर फीचर नहीं भी होता तो आप प्लेस्टोरे से App hide करने की ऐप डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते है। सैमसंग के फ़ोन्स भी android os पर ही चलते है इसलिए आपको सैमसंग के फ़ोन्स में भी ये फीचर मिलता है।

व्हात्सप्प हाईड कैसे करे इन हिंदी?

व्हाट्सअप भी एक ऐप ही है, इसे हाईड करने के लिए फ़ोन की सेटिंग्स में से App hide के ऑप्शन में जाये और व्हाट्सप्प को सेलेक्ट करके हाईड कर दे।

Free Fire को Phone में कैसे छुपाये ?

फ्री फायर गेम को अपने फ़ोन में हाईड करने के लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में से App Hide के फीचर में जाना है और फ्री फायर को सेलेक्ट करके हाईड कर देना है। अगर फ़ोन में App hide का फीचर नहीं है तब आप प्लेस्टोरे से Apex Launcher डाउनलोड करके फ्री फायर गेम को अपने फ़ोन में हाईड कर सकते है।

The post App Hide Kaise Kare किसी भी फ़ोन में | किसी भी ऐप को कैसे छुपाए appeared first on Internetinhindi.in.



This post first appeared on Internetinhindi, please read the originial post: here

Share the post

App Hide Kaise Kare किसी भी फ़ोन में | किसी भी ऐप को कैसे छुपाए

×

Subscribe to Internetinhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×