Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

महंगी SUV को टक्कर देने आई Tata की ये लग्जरी कार, लुक और फीचर्स में है सबसे अलग और बेहद ही शानदार।

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2023 की बिक्री में कमाल कर दिया. कंपनी की एक कार लोगों को इतनी पसंद आई कि यह पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. बता दें कि मासिक बिक्री में हमेशा नंबर-1 के पायदान पर मारुति की कारें रहती थीं, लेकिन इस बार टाटा मोटर्स ने इस कार के बदौतत बाजी पलटते हुए खेल अपने नाम कर लिया.

बीते महीने टाटा की स्टार परफॉर्मर कार नेक्साॅन (Tata Nexon) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. वहीं कम्पटीशन की अन्य कारों की बात करें तो मारुति ब्रेजा, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारें नेक्सॉन के मुकाबले बिक्री में काफी पीछे रहीं. टाटा नेक्साॅन को पिछले साल सितंबर में फेसलिफ्ट अवतार में लाॅन्च किया गया था, जिसे ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पाॅन्स मिल रहा है. लोगों को नई नेक्साॅन का डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स खूब पसंद आ रहे हैं.

नेक्साॅन की बात करें तो इसने देश की मिडिल क्लास की चहेती कार रही मारुति वैगनआर को पछाड़ते हुए नंबर-1 कार का खिताब हासिल कर लिया है. बता दें, नेक्साॅन पहली ऐसी काॅम्पैक्ट एसयूवी रही है जो पहली बार ऐसा कर पाई है. दिसंबर 2023 में टाटा मोटर्स ने नेक्साॅन की कुल 15,284 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. वहीं नवंबर की बात करें तो इसकी बिक्री 14,916 यूनिट्स थी. नेक्साॅन की मासिक बिक्री में 368 यूनिट्स का इजाफा हुआ है.

सबसे अधिक बिकने वाली टाॅप-5 कारों में दूसरे नंबर पर मारुति की काॅम्पैक्ट सेडान डिजायर (Dzire) रही जिसकी 14,012 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं तीसरे पायदान पर टाटा पंच ने अपनी जगह बनाई. टाटा की यह छोटी एसयूवी दिसंबर में कुल 13,787 यूनिट्स बिकी. चौथे पायदान पर मारुति की 7-सीटर मारुति अर्टिगा रही जो कुल 12,975 यूनिट्स बिक गई. जबकि पांचवे स्थान पर मारुति की काॅम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा रही जिसकी कुल 12,844 यूनिट्स बेचने में कंपनी कामयाब रही.

50MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola ने लॉन्च किया मिड-रेंज वाला यह स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स के साथ अभी खरीदें।

नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लोगों को दीवाना बना रहा है. कंपनी ने इसे पूरी तरह नया फ्रंट फेसिया दे दिया है जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा दमदार हो गया है. इसमें नए डिजाइन का स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप, रिडिजाइन फ्रंट और बैक बंपर और नया एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया गया है. कंपनी ने सिर्फ कार के बाहरी डिजाइन को ही नहीं बल्कि इंटीरियर को भी पूरी तरह से अपडेट कर दिया है. कार के अंदर अब नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड लेआउट और नया इंटीरियर कलर मिलता है.

टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं. इसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी पॉवर और 260 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और एक नया 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) शामिल है. डीजल यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है.

कंपनी ने नेक्साॅन में भी क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स का खास ध्यान रखा है. नेक्साॅन टाटा मोटर्स के ALFA प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है. वहीं इसमें इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है. टाटा मोटर्स अपनी अल्फा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अल्ट्रोज हैचबैक में भी कर रही है. इस प्लेटफॉर्म के साथ दोनों ही कारें ग्लोबल एनसीएपी (GNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग लाने में कामयाब रही हैं.

टाटा नेक्साॅन फेसलिफ्ट की कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, टाॅप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इसे चार वैरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फीयरलेस के साथ कुल 7 कलर ऑप्शन में बेच रही है. नेक्सॉन का सीधा मुकाबला होंडा एलिवेट, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से है.

50MP सेल्फी कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ दिलो पर राज करने आया Vivo का ये प्रीमीयम स्मार्टफोन, देखिए इसकी कीमत।



This post first appeared on Mandsaur Today News (Mandsaur News | Business | City Portal), please read the originial post: here

Share the post

महंगी SUV को टक्कर देने आई Tata की ये लग्जरी कार, लुक और फीचर्स में है सबसे अलग और बेहद ही शानदार।

×

Subscribe to Mandsaur Today News (mandsaur News | Business | City Portal)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×