Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Creta ने तोड़ा रेकॉर्ड, एक महीने में 15 हजार यूनिट से ज्यादा कि बिक्री हुई पार, जानिए इसकी खुबियां।

Hyundai Creta Best Selling SUV: हुंडई क्रेटा के लोग इस कदर दीवाने हैं कि इसके लिए किसी महीने की सेल्स चार्ट दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन फरवरी 2024 इस पॉपुलर एसयूवी के लिए बेहद खास रही। जी हां, जनवरी 2024 में नई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च हुई और फिर फरवरी में इसने अब तक की सबसे ज्यादा यूनिट बिक्री का रेकॉर्ड बना दिया। जी हां, फरवरी 2024 में हुंडई क्रेटा को 15,276 लोगों ने खरीदा और यह साल 2015 में फर्स्ट मॉडल लॉन्च से लेकर अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। क्रेटा की जबरदस्त डिमांड देखते हुए हुंडई ने क्रेटा एन लाइन भी लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 16.82 लाख रुपये है।

क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू

अब आपको हुंडई की क्रेटा समेत बाकी मॉडल्स की फरवरी सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताएं तो टॉप सेलिंग क्रेटा की बिक्री में बीते फरवरी 47 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई और इसे 15,276 ग्राहकों ने खरीदा। बीते जनवरी में लॉन्च के बाद से नई क्रेटा फेसलिफ्ट को अब तक 80 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कीमत की बात करें तो क्रेटा की एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, ब्रैंड न्यू क्रेटा एन लाइन की एक्स शोरूम प्राइस 16.82 लाख रुपये से शुरू होकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है।

Toyota ने फिर एक बार मार्केट में उतारी अपनी सबसे शानदार कार, जिसे देख खरीदने को ग्राहक हुए बेताब।

हुंडई वेन्यू और एक्सटर की कैसी बिक्री?

हुंडई मोटर इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वेन्यू है, जिसे 8,933 लोगों ने खरीदा। वेन्यू की बिक्री में सालाना रूप से 11 फीसदी की कमी हुई है। इसके बाद एक्सटर एसयूवी का नंबर रहा, जिसे 7,582 ग्राहकों ने खरीदा। आपको बता दें कि 10 लाख रुपये से सस्ती एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू और एक्सटर की अच्छी बिक्री होती है।

हुंडई की बाकी कारों की फरवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट देखें

हुंडई मोटर इंडिया की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ग्रैंड आई10 नियॉस है, जिसे 4,947 ग्राहकों ने पिछले महीने खरीदा। इसके बाद प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 रही, जिसे 5,131 ग्राहकों ने खरीदा। हुंडई की इस एंट्री लेवल कार की बिक्री में 49 फीसदी की गिरावट सालाना रूप से हुई है। इसके बाद ऑरा सेडान की 5,053 यूनिट, वरना की 1,680 यूनिट, अल्कजार की 1,290 यूनिट, टुसों की 157 यूनिट, कोना ईवी की 66 यूनिट और IONIQ 5 की 86 यूनिट बिकी है। हुंडई ने बीदे महीने कुल 50,201 पैसेंजर वाहन बेचे, जो कि 7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

मारुति सुजुकी जिम्नी के बिक्री आंकड़े में शानदार बढ़ोतरी: 97% की वृद्धि! अब जानिए मार्च प्राइस लिस्ट में सभी वेरिएंट्स की डिटेल्स।



This post first appeared on Mandsaur Today News (Mandsaur News | Business | City Portal), please read the originial post: here

Share the post

Creta ने तोड़ा रेकॉर्ड, एक महीने में 15 हजार यूनिट से ज्यादा कि बिक्री हुई पार, जानिए इसकी खुबियां।

×

Subscribe to Mandsaur Today News (mandsaur News | Business | City Portal)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×