Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

2023 में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाए के 5 बेहतरीन तरीके

जैसा कि आप सब जानते है इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है आज के टाइम में हर कोई इसे चलाता है चाहे वह छोटे हो या बड़े। और हर इंस्टग्राम चलाने वाला व्यक्ति चाहता है कि उसके इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स बढ़े। तो आज हम इस लेख में आपके लिए इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाए के बारे में बताएँगे।

5 बेहतरीन तरीके से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाए।

1. इंस्टाग्राम स्टोरीज के माध्यम से

इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का टाइम 24 घंटे का होता है, लेकिन अगर आप इसका सही तरीके से उपयोग किया जाए तो ये आपकी बातचीत का सबसे इफेक्टिव सोर्स हो सकती हैं। आप अपने अकाउंट में वैल्युएबल कंटेंट की स्टोरी लगाकर अपनी ऑडियंस को engage कर सकते है। इसके साथ ही आप स्टोरीज में पोल, क्विज, Q&A सेशन के माध्यम से ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट कर सकते है। और ऐसा रोज करने से आपकी ऑडियंस का इंटरेक्शन और इंटरेस्ट बढ़ेगा। जिससे धीरे-धीरे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे।


2. इंस्टाग्राम रील के माध्यम से

इंस्टाग्राम एंगेजमेंट और फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम रील्स एक अच्छी technique है। और, इंस्टाग्राम रील्स शार्ट-टर्म कंटेंट के लिए बहुत ही पॉपुलर है आप रील्स के माध्यम से अपनी ऑडियंस को इंगेज कर सकते है। इसके लिए आपको यूनिक और वैल्युएबल कंटेंट को रोज जेनरेट करना होगा। इसके साथ ही आपको क्रिएटिविटी भी दिखाना होंगा और आप दूसरे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के साथ collaborate भी कर सकते है इससे उनकी ऑडियंस भी आपको देखना पसंद करेगी इस तरह आप बहुत सारे तरीके का यूज़ करके इंस्टाग्राम रील से अपने फॉलोवर्स को बड़ा सकते है।

3. Influencer Marketing के माध्यम से

आप इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से भी अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हो। ब्रांड्स उन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के साथ इंगेज करते है जिनके ज्यादा फॉलोवर्स होता है। आप वैल्युएबल प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करके अपने फॉलोवर्स की मदद कर सकते है। इससे आपकी ऑडियंस का आपके ऊपर ट्रस्ट बढ़ेगा। जिससे आपकी ऑडियंस बढ़ेगी।

4. Host Contests और Giveaways के माध्यम से

आप कांटेस्ट और giveway को होस्ट करके अपने फॉलोवर्स को एंगेज कर सकते है। आप फोटो कांटेस्ट , इन-स्टोर कांटेस्ट या डबल टैप-एंड-विन कांटेस्ट कर सकते है। इसके लिए आप अपनी ऑडियंस को target कर पार्टिसिपेट कर सकते है

इसके अलावा, यहां कुछ तरीके हैं जिनसे यह इंस्टाग्राम की ग्रोथ में अधिक बढ़ावा दे सकता है:

Increase visibility : जब आप किसी कांटेस्ट या giveways को होस्ट करते हैं, तो आपके फॉलोवर्स द्वारा अपने दोस्तों, परिवारों और दूसरे फॉलोवर्स के साथ इनफार्मेशन को शेयर करने की ज्यादा पॉसिबिलिटी होती है। इससे आपकी विजिबिलिटी बढ़ाने और इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाने में आपकी मदद करता है।

Boosts user engagement: अपने फॉलोवर्स को किसी कांटेस्ट या giveways में भाग लेने के लिए कहकर, आप उन्हें अपनी कांटेस्ट में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
Increases brand awareness: कांटेस्ट और giveways फॉलोवर्स को आपकी कंटेंट में भाग लेने और शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक शानदार तरीका है। जिससे आपको ब्रांड पहचान बनाने और नए फॉलोवर्स को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

5. Carousel Posts के माध्यम से

यदि आप इंस्टाग्राम पर अपनी इंगेजमेंट्स को बढ़ाना चाहते हैं तो कैरोसेल पोस्ट सबसे बेस्ट तरीका है इंस्टाग्राम पर कैरोसेल पोस्ट का उपयोग करने से आपके फ़ॉलोअर्स को जानकारी और कॉन्टेक्स्ट प्रदान करके फॉलोवर्स को बढ़ाया जा सकता है।
आप इन तरीको से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है

स्टोरी टेलिंग: आप एक स्टोरी या मैसेज को विसुअल और sequential रूप से प्रेजेंट कर सकते है। यह आपके फॉलोवर्स की रुचि बनाए रखने में मदद करता है और उन्हें आपके कंटेंट के साथ एंगेज करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Showcase multiple angles: कम्पलीट पिक्चर प्रोवाइड करने के लिए किसी प्रोडक्ट, इवेंट या लोकेशन को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करें और फ़ॉलोअर्स को और अधिक देखने के लिए स्वाइप करने के लिए प्रोत्साहित करें।

Highlight details: किसी प्रोडक्ट के specific facts या features पर फोकस करें ताकि फॉलोवर्स को यह समझने में मदद मिले।

Offer more value: आप एक ही पोस्ट में बहुत सारी फोटोज या वीडियो शेयर करके, आप अपने फॉलोवर्स को अधिक वैल्यू प्रोवाइड कर सकते हैं और उन्हें अपनी कंटेंट के साथ अधिक समय बिताने के लिए encourage कर सकते हैं।
Encourage interaction: फॉलोवर्स को आपकी कंटेंट के साथ जुड़ने और इंगेज और encourage करने के लिए Carousel posts में पोल ​​या क्विज़ जैसे इंटरैक्टिव एलिमेंट्स को ऐड कर सकते हैं।

6. hashtag का यूज़ करे

आप अपने कंटेंट में हैशटैग्स का यूज़ करके new ऑडियंस को introduce कर सकते है। आप ब्रांडेड हैशटैग का यूज़ करके अपनी ऑडियंस को टारगेट कर सकते है। आपके हैशटैग यूजर के लिए जितने रिलेवेंट होंगे उतने ही आपकी ऑडियंस आपके ब्रांड के बारे में जानेगी।

तो इन सब तरीको का यूज़ करके आप इंस्टाग्राम में अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।

हमे आशा है कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होंगी ऐसे ही लेटेस्ट इनफार्मेशन को जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे और हमारे चैनल को फॉलो जरूर करे।

JOIN NOW

ये भी पढ़े

  • एक फ़ोन का नोटिफिकेशन दूसरे फ़ोन पर कैसे प्राप्त करें – जाने आसान तरीका
  • यूट्यूब प्रीमियम ऐप , बिना विज्ञापन वाला यूट्यूब कैसे करे डाउनलोड
  • व्हाट्सएप से डिलीट हुए मैसेज फोटो और वीडियो वापस कैसे रिकवर करें।


This post first appeared on Techkari, please read the originial post: here

Share the post

2023 में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को कैसे बढ़ाए के 5 बेहतरीन तरीके

×

Subscribe to Techkari

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×